Friday 29 December 2017



जिला कलक्टर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किया निरीक्षण 

राजसमंद, 29 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री पी.सी. बैरवाल ने गुरूवार देर शाम को देवगढ़ में भगवान महावीर हॉस्पीटल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी रजिस्टर, एक्टीव ट्रेकर के संचालन एवं विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम कांशीराम चौहान , पीसीपीएनडीटी समन्वयक कपिल भारद्वाज , सोनोग्राफी संस्थान के संचालक डॉ सी.पी. जैन उपस्थित थें।


एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर जिलें में आमुखीकरण सम्पन्न
आशाओं एवं एएनएम ने जाना वॉउचर स्कीम के बारे में 

राजसमंद, 29 दिसम्बर। जिलें के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं ने एचबीएनसी वॉउचर को लेकर विस्तार से आशाओं एवं एएनएम को जानकारी दी।   
आशाओं एवं एएनएम को योजना के तहत बताया गया की प्रसूता महिला के घर पर नवजात शिशुओं में खतरे के लक्षण जैसे हाथ पैर सामान्य रूप से नहीं हिला पाना, स्तनपान ना कर पाना, दुर्बलता, पेट का फूलना तथा उल्टियां होना, शरीर का ठंडा पड़ना, दौरे पड़ना मॉं को बुखार होना, अत्यधिक रक्त स्त्राव होना, दौरे आने जैसी स्थिती में परिवार को खतरे के लक्षणो एवं रेफरल के बारे में जानकारी देकर तत्काल नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर रेफर करें। 
बैठक में बताया गया की वॉउचर स्कीम का मुख्य उदे्श्य गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल को गुणवत्तापूर्ण तरीके पूर्ण करना है जिससें शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेंगी। 
बैठक में बताया की आशा को 45 दिनों में कम से कम 7 बार बच्चे की जांच अवश्य करें। आशा एवं एएनएम यह मिलकर सुनिश्चित करेंगे की बच्चे का विकास ठीक तरीके से हो रहा है और उसका वजन सामान्य रूप से बढ़ रहा है। 

Thursday 28 December 2017


जिला कलक्टर ने एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर दियें निर्देश
सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने एचबीएनसी वॉउचर स्कीम के क्रियान्वयन के रोड़मेप के बारें दी जानकारी

राजसमंद, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री पी.सी. बेरवाल ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लियें प्रदेश के राजसमंद एवं डूंगरपूर जिलें में पायलट स्कीम के रूप में 1 जनवरी से प्रारम्भ होने वाली एचबीएनसी वाउचर स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारीयों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दियें। 
जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने कहा की इस योजना को सफलता के साथ विभागीय अधिकारी क्रियान्वित करें जिससें मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की शुक्रवार दिनांक 29 दिसम्बर को सम्पूर्ण जिलें में सैक्टर बैठको का आयोजन किया जा रहा है। जहां चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, स्वास्थ्य मार्गदर्शिका एवं पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजर एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों को योजना के सम्बन्ध में बताते हुयंे रिकार्ड संधारण के बारें में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने बताया की जिलेें में सभी चिकित्सा अधिकारीयों, लेबर रूम प्रभारी एवं चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत स्टॉफ नर्स को योजना की पूरी जानकारी दी गई है। 
योजना से प्रसूूता महिला को घर बैठे स्वयं एवं शिशु के स्वास्थ्य जांच आशा एवं एएनएम के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकेंगी और जन्म के समय कम वजन वाले नवजात, समय पूर्व जन्मे नवजात एवं स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट से डिस्चार्ज किये गयें नवजात और बीमार नवजात शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी।  
जिला आशा समन्वयक श्री हरिशंकर शर्मा ने बताया की जिलें मंे सभी चिकित्सा संस्थानों पर एचबीएनसी वॉउचर का वितरण सुनिश्चित कर दिया गया है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रतिदिन जिला स्तर से मोनिटरिंग की जायेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, डिप्टी सीएमएचओं डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर भी उपस्थित थें। 

Wednesday 27 December 2017


नया साल लेकर आया जिलें की माताओं और शिशुओं के लियें सुनिश्चित स्वास्थ्य की सौगात 
 31 दिसम्बर रात्रि 12 बजें से बतौर पायलट, एचबीएनसी वॉउचर स्कीम होगी लागु

राजसमंद, 27 दिसम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें संचालित गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश के दो जिलों राजसमंद एवं डूंगरपूर में एचबीएनसी वॉउचर स्कीम की शुरूआत बतौर पायलट के शुरू की जा रही है। 
स्वास्थ्य भवन में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में जिलें की सभी महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं की बैठक का आयोजन कर वॉउचर स्कीम के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। 
राज्य स्तर से जिलें के सभी जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय अधिकारीयों के साथ ही चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं लेबर रूम प्रभारी एवं नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में 31 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे बाद होने वाले प्रसवों पर यह योजना लागु होगी। योजना के तहत प्रसव के पश्चात डिस्चार्ज टिकट के साथ प्रसुता महिला को एचबीएनसी वॉउचर दियें जायंेगे। यह एचबीएनसी वॉउचर जिलें के सभी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध करवायें जायेंगे।
उन्होंने बताया की आशा द्वारा पूर्व में ही प्रसव के बाद प्रसुता महिला के घर पर मां और शिशु की स्वास्थ्य देखभाल हेतु प्रसव के 1, 3, 7, 14 ,21, 28 एवं 42 वे दिन विजिट कर बच्चें का वजन , तापमान, साफ सफाई, स्तनपान, टीकाकरण, जन्मजात विकृति की पहचान करनें के साथ ही परिवार नियोजन की जानकारी एवं शिशु में खतरें के चिन्ह पहचान कर रेफर करने का कार्य किया जा रहा है। लेकीन इस कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु एचबीएनसी वाउचर स्कीम की शुरूआत की गई है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की यह चिकित्सा संस्थान पर नामित कार्मिक की जिम्मेदारी होगी की वह प्रसुता महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज के समय वॉउचर के महत्व के बारें मंे जानकारी देंवे। जिससें प्रसुता महिला वॉउचर को आशा सहयोगिनीयों की प्रत्येक विजिट पर घर पर मॉ व शिशु की देखभाल के बाद देगी।
 उन्होंने बताया की सरकारी चिकित्सा संस्थानों के अलावा अन्य कहीं प्रसव होने पर प्रसुता सम्बन्धित क्षैत्र की एएनएम से एचबीएनसी वॉउचर ले सकेगी तथा आशा के माध्यम से घर पर स्वयं के साथ ही शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल का लाभ ले सकेगी। 
बैठक में जिला नोडल अधिकारी विनित दवे ने योजना की रिपोर्टिंग फॉरमेट के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया की सैक्टर स्तर पर एएनएम एवं आशाओं को वॉउचर स्कीम के बारें में पुरी तरह से जानकारी देवे ताकी सही रिपोर्ट मिल सकें।
जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा ने बताया की आशाओं के लियें भी यह योजना काफी महत्वपुर्ण होगी जिससें वे अपने कार्य को आसानी बता सकेंगी। संस्थान पर कार्यरत कार्मिक डिस्चार्ज के समय प्रसुता महिला को यह जानकारी अवश्य देवे की वे एक ही बार में सभी वाउचर आशाओं को नहीं देवें।

Sunday 17 December 2017



चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी को सराहा प्रभारी मंत्री ने
बेटीयां अनमोल है हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज, बीएसबीवाई योजना के 2 वर्ष पुरा होने पर काटा केक 
राजसमंद, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के 4 वर्ष पुरें होने उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का जिला प्रभारी मंत्री कृष्णैद्र कौर दीपा, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह रावत, सांसद हरिऔम सिंह राठौड़, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने अवलोकन किया। 
प्रदर्शनी में चिकित्सा विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जीवन वाहिनी 104/108, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, तंबाकु नियंत्रण के लियें जिलें में कियें जा रहें प्रायासों एवं गैर संचारी रोगो की रोकथाम के उपायों के साथ ही एनएचएम के माध्यम से जिलें में चिकित्सा विभाग के आधारभुत ढांचे का सुदृढीकरण हेतु कियें गयें कार्यो को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ एवं जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली ने प्रभारी मंत्री एवं अतिथीयों को कार्यक्रमांे एवं योजनाओं में गत 4 वर्षो में हांसिल की गई उपलब्धियों से रूबरू करवाया।
प्रभारी मंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता की कहानियां देखकर प्रभारी मंत्री कृष्णैद्र कौर दीपा के साथ ही अन्य अतिथियों ने प्रशंसा की तथा योजनाओं के अच्छे क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारीयों को बधाई दी।   

बेटी अनमोल है हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज...........

जिलें में बेटी अनमोल है अभियान के समर्थन में जिला प्रभारी मंत्री कृष्णैन्द्र कौर दीपा ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हस्ताक्षर से किया। इस अवसर पर सांसद हरिओम सिंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह राठौड़, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने भी बेटी अनमोल है जागरूकता अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कियें। जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली ने राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम द्वारा कियें जा रहें जागरूकता अभियान एवं लिंग परिक्षण की रोकथाम के लियें डिकॉय ऑपरेशन के बारें में जानकारी दी।  

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के 2 वर्ष पूरें होने पर प्रभारी मंत्री ने काटा केक...........

चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना योजना के सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री कृष्णैन्द्र कौर दीपा, सांसद हरिओम ंिसंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह रावत, विधायक कुम्भलगढ़ सुरेन्द सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को 2 साल में मिले राहत को लेकर केक काटा तथा खुशी व्यक्त की।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर उपस्थित थें। 

गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लियें लगाया शिविर........................
प्रदर्शनी में गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लियें ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक होने पर निःशुल्क दवांईयों को वितरण किया गया। शिविर में विधी महाजन, विनोद पुरोहित के साथ ही पैरा मेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवायें दी। 

Wednesday 13 December 2017



आशाओं का आधारभुत प्रशिक्षण सम्पन्न
सीएमएचओं एवं डिप्टी सीएमएचओं ने दियें प्रमाण पत्र
राजसमंद, 13 दिसम्बर। समुदाय में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपुर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को पहुंचाने वाली आशा के लियें 21 महिलाओं को चयन के बाद आधारभुत प्रशिक्षण दिया गया। 
अब ये आशायें अपने क्षैत्र में जाकर विभागीय गतिविधियों मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु टीकाकरण सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने में अपनी भुमिका का निभाएगी।  
8 दिवसीय प्रशिक्षण के सम्पन्न होने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने आशाओं को सम्बोधित करतें हुयें कहा की आशा अपने पदनाम के अनुरूप ही कार्य करें तथा आमजन की उम्मीद पर खरा उतरें। 
उन्होंने कहा की स्वास्थ्य एक महत्वपुर्ण विषय है तथा आमजन की भ्रांतियों का निवारण कर उन्हें उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सेवायें लेने के लियें प्रेरीत करना एक बड़ी चुनौती है जिसें नव चयनित आशाओं को अपने क्षैत्र में कार्य के माध्यम से पहचान बना कर पुरा करना होगा। 
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने सभी आशाओं को कार्य के प्रति निष्ठावान रह कर कार्य में आ रही किसी भी समस्या के लियें तत्काल अधिकारीयों से संपर्क करनें एवं आमजन से जुड़ाव रखनें के लियें कहा। 
जिला आशा समन्वयक श्री हरिशंकर शर्मा ने कहा की प्रशिक्षण में सभी आशाओं में पुरी सजगता के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारें में जाना है। 
सभी आशाओं को सफलता पुर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न करने पर सीएमएचओं एवं डिप्टी सीएमएचओं ने प्रमाण पत्र दिया।

जन्मजात विकृतियों से छूटकारें के लियें आरबीएसके के तहत हुआ प्रशिक्षण 
डिलीवरी पोइन्ट स्टॉफ को दिया प्रशिक्षण 
राजसमंद, 13 दिसम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानो के डिलीवरी स्टॉफ को स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ की उपस्थिती में प्रशिक्षण दिया गया ।  
प्रशिक्षण के दौरान एएनएम और स्टॉफ नर्स को बच्चों में 9 जन्मजात विकृतियों न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, डाउन सिंड्रोफ, क्लेफ्ट लिप एण्ड पेलेट, क्लब फुट, डवलपमेन्टल डिस्प्लेजिया ऑफ हिप, कन्जेनाइटल केटरेक्ट, कन्जेनाइटल हार्ट डिफेक्ट, कन्जेनाइटल डिफनेस, रेटाइनोपैथी ऑफ प्री मेच्योरीटी के बारें में विस्तार से प्रशिक्षण डॉ दीपिका दाधीच ने दीया। उन्हें जन्मजात विकृतियों के निदान के पश्चात उपचार हेतु रेफर करनें की प्रक्रिया के बारें में समझाया गया। 
प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने सम्बोधित करते हुयें कहा की बच्चों में जन्मजात विकृति को दूर करने एवं बिमारीयों के निःशुल्क ईलाज में आरबीएसके कार्यक्रम महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों की पहचान कर तुरंत ईलाज करवानें से वे बच्चे पूर्णतया स्वस्थ होकर सक्षम हो सकेंगे। 

Tuesday 12 December 2017

संयुक्त निदेशक जोन एवं सीएमएचओं ने खमनोर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया 
सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं फार्मासिस्ट को दियें नोटिस

राजसमंद, 12 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ आर.एन.बैरवा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही को लेकर खमनोर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जीवन सीमलावत व फार्मासिस्ट दीपक मित्तल को मौके पर ही कारण बताओं नोटिस दिया गया। 
 दवा वितरण केन्द्र के स्टोर में बड़ी संख्या में अवधीपार दवांईयां मिलनें एवं पुरानी प्रेस्कीप्शन स्लीप के नियमानुसार निस्तारण नहीं करने पर सीएमएचओं ने फार्मासिस्ट दीपक मित्तल को नोटिस दिया गया। वहीं टीकों के भण्डारण, जननी वार्ड में गंदी बैडशीट होने एवं प्रतिदिन नहीं बदलनें, साफ - सफाई के अभाव , पुरानी प्रेस्कीप्शन स्लीप के नियमानुसार निस्तारण नहीं करनें एवं दवा वितरण केन्द्र स्टोर में अनियमितता मिलने पर खमनोर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जीवन सीमलावत को भी मौके पर ही सीएमएचओं ने कारण बताओं नोटिस दिया।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़, आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधिच ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे. पी बूनकर, ब्लॉक अकाउन्टेंट मनोज बियाला से विभागिय प्रगति को लेकर आवश्यक चर्चा की। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने राज श्री योजना के तहत मिलने वाली द्वितिय किश्त के बकाया भुगतान को तत्काल लाभार्थीयों को देने के लियें निर्देशित किया। उन्होंने चिरायु कार्यक्रम के तहत क्षैत्र से बाहर होने वाले प्रत्येक प्रसव की सूचना का संधारण करनें, प्रसव के बार घर पर नवजात शिशु की देखभाल के लियें आशा एवं एएनएम विजिट की रिपोर्ट भिजवानें, इन्टीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत ऑनलाईन निरीक्षण करने, माह में एक बार गुरूवार को गांव में आयोजित होने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रसुति नियोजन दिवस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत खंड स्तर से नियमित निरीक्षण एवं मोनिटरींग के लियें निर्देशित किया साथ ही इन कार्यक्रमों की ऑललाईन फिडिंग के लियें भी सम्बन्घित स्टॉफ को निर्देशित किया। 
उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न मद में प्राप्त राशि का उपयोग करने के लियें भी निर्देशित किया।  
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने पल्स पोलियों का माईक्रोप्लान तैयार कर भिजवानें, निपी की रिपोर्ट एवं खंड में संचालित प्री प्ले स्कूलों की सूची शिघ्र भिजवानें के लियें निर्देशित किया।  
उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ आर.एन. बैरवा ने सीएचसी परिसर में तैयार धर्मशाला की ईमारत का समुचित उपयोग करने के निर्देशित किया तथा चिकित्सा अधिकारीयों को टीम वर्क के साथ कार्य करने के लियें कहा। 

Thursday 23 November 2017


सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट सेंवायें देने वाले चिकित्सा संस्थान एवं चिकित्सकों का आज होगा सम्मान
जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला कलक्टर करेंगे सम्मान

राजसमंद, 23 नवम्बर। सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करनें वाले चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सकों का आज शुक्रवार को जिला स्तर पर सम्मान किया जायेगा। सम्मान समारोह में जिला कलक्टर श्री पी.सी.बेरवाल चिकित्सकों एवं चिकित्सा संस्थानो का सम्मान करेंगे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड ने बताया की गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच गुणवत्तापूर्ण करने के उदे्श्य से सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक माह की 9 तारिख को जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के साथ ही चिकित्सक सेवायें दे रहें है। जिले में अभियान के तहत अब तक 21 हजार 577 गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है।

उन्होंने बताया की अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है। चिकित्सकों के माध्यम से प्रसवपुर्व जांच होने से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ का समय पर प्रसव प्रबंधन करने में सहायता मिली है। अभियान में जिलें के बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों से सहयोग करतें हुयें अपनी चिकित्सकीय सेवाओं को ग्रामीण क्षैत्र में स्थित राजकीय चिकित्साओं पर दी है। वही 13 निजी चिकित्सक स्वैच्छा से अभियान में पंजीकृत होकर अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहें है। 

अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबीन, युरीन एल्बुमीन, शुगर, वजन, ब्लड प्रेशर की जांच की जा रहीं है तथा गर्भावस्था के दौरान देखभाल, रेफरल परिवहन के साधनो का चयन के बारें में जानकारी देेने के साथ ही संस्थागत प्रसव, शिशु जन्म की तैयारी परिवार कल्याण सेवाओं के बारें में सलाह दी जा रही है। 

Wednesday 22 November 2017



नयें वर्ष की शुरूआत में मिल जायेगी मदर मिल्क बैंक सौगात

जयपुर से आई टीम ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं स्टॉफ को लेकर समीक्षा की

राजसमंद, 22 नवम्बर। नयें वर्ष शुरूआत आगामी जनवरी माह में आर.के.राजकीय जिला चिकित्सालय के परिसर में आंचल मदर मिल्क बैंक की शुरूआत हो जायेगी। बूधवार को जयपुर से मदर मिल्क बैंक के राज्य प्रभारी डॉ राजा चावला एवं सरकार के सलाहकार योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने पहुंचकर निर्माणाधीन ईमारत के निरीक्षण के साथ ही मदर मिल्क बैंक में कार्य करने वाले स्टॉफ को लेकर स्क्रीनिंग की।  
राज्य प्रभारी डॉ राजा चावला ने बताया की पुरे प्रयास कियें जा रहेें है कि आगामी जनवरी माह तक मदर मिल्क बैंक का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायें। उन्होंने बताया की लगभग 1 करोड़ रूपयें की लागत से यह मदर मिल्क बैंक बनकर तैयार होगा। 
सरकार के सलाहकार गुरू देवेन्द्र अग्रवाल, राज्य प्रभारी डॉ राजा चावला, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल ने मदर मिल्क बैंक में स्टॉफ नियोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर चिकित्सालय में कार्यरत लगनशील व योग्य नर्सिंग कर्मियांे का चयन किया।
 मदर मिल्क बैंक विशेष परिस्थितियों में जन्में शिशुओं के लियें लाइफ लाईन का कार्य करेगा जो मां के दूध से वंचित रह जाते है और आवश्यक पोषण के अभाव में मृत्यु हो जाती है। सलाहकार गुरू दैवेन्द्र ने बताया की इन कार्मिको को कम्प्यूटर ,कार्यालय प्रबंधन, नेतृत्व एवं काउन्सलिंग क्षमता को लेकर अलवर में गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। 


Tuesday 14 November 2017


1 लाख 28 हजार बच्चों को पीलायेंगे विटामिन ए खुराक
रतांेधी के साथ -साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लियें जरूरी


राजसमंद, 14 नवम्बर। जिलें में आज 15 नवम्बर से आगामी 15 दिसम्बर तक 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 28 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर विटामिन ए की खुराक पीलायी जायेगी। अभियान आगामी एक माह तक संचालित किया जायेगा। 
अभियान के तहत प्रदेश में यह 34 वां चरण है।  अभियान के तहत शहरी क्षैत्र में निजी विद्यालयों एवं निजी चिकित्सा संस्थानो पर भी विटामिन ए खुराक पीलाने की व्यवस्था की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ दी। 
विटामिन ए की खुराक 6 माह के अन्तराल से बच्चों को पिलायी जाती है। विटामिन ए आंखो की बीमारीयों जैसे रंतौधी अंधता से बचाव के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है। बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बिमारीयों के घातक प्रभाव में भी विटामिन ए कमी लाता है। जिससें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में कमी होती है। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को 2 एम.एल की खुराक पिलायेगी वहीं 9 माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन ए नहीं दी गई है को विटामिन ए की 1 एम.एल की खुराक पिलाती है। जिन स्थानो पर आंगनबाड़ी नहीं है वहां पर एएनएम बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायेंगी। 
उन्होंने बताया की विटामिन ए की उपलब्धता सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर सुनिश्चित कर दी गई है। अभियान के तहत निजी चिकित्सा संस्थान एवं निजी विद्यालयों में भी विटामिन ए पिलानें की व्यवस्था की गई है।  

Wednesday 8 November 2017

आज मनेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस
राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर होगी गर्भवती महिलाओं की प्रसवपुर्व जांचे

राजसमंद, 8 नवम्बर। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुणवत्तापुर्ण प्रसवपूर्व चिकित्सकीय जांच और परामर्श प्रदान किया जायेगा। हर माह 9 तारीख हो आयोजित होने वाले अभियान को लेकर सभी चिकित्सा संस्थानों पर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लियें निर्देशित किया गया है। 
जिलें में जिला चिकित्सालय राजसमंद, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सेवायें दी जायेगी। 
अभियान में वालेन्टरी सेवायें दे रहें निजी चिकित्सकों के साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक व आयुष चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी एवं एएनएम भी अपनी सेवायें देंगे। 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी आशा सहयोगीनियों से आव्हान किया है की वे अपने गांव में सभी गर्भवती महिलाओं को प्रेरीत कर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर लाकर अवश्य जांच करवाना सुनिश्चत करें। 
अभियान के सुचारू संचालन के लियें जिला स्तर से विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो चिकित्सा संस्थानों पर जाकर पर्यवेक्षण करेंगे।  

Tuesday 7 November 2017


सवा दो सौ बच्चों पर छाई मुस्कुराहटे  
मोबाईल डेन्टल वेन के माध्यम से हुआ बच्चों का उपचार 

राजसमंद, 7 नवम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलें में संचालित मोबाईल डेन्टल वेन अब तक 225 बच्चों के दांतो का उपचार कर मुस्कान बिखेर रही है। जनजाति बाहुल्य क्षैत्र के सूदूर गांव - ढांणियों में रहने वाले इन बच्चों के लियें घर बैठे निःशुल्क दन्त सम्बन्धी उपचार मिलना किसी किसी तोहफे से कम नहीं है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में तीन स्थानो देलवाड़ा, केलवाड़ा व खमनोर में डेन्टल वेन के माध्यम से अब तक 225 बच्चों में दांतो सम्बन्धी बिमारीयों का उपचार किया गया है।
मोबाईल वेन पर कार्यरत दंत चिकित्सक डॉ मनीष शर्मा व डॉ आशुतोष पालीवाल ने डेन्टल स्केलिंग, टूथ फिलिंग, टूथ एक्सट्रेक्शन जैसी विभिन्न प्रक्रियाआंे के माध्यम से इलाज किया। 
दंत रोगो की रोकथाम के लियें मुख स्वास्थ्य से सम्बन्धी जानकारी एव परामर्श दिया। वे बच्चों को दांतो की नियमित सफाई के लियें भी प्रेरीत कर रहें है।

Thursday 2 November 2017



आर.बी.एस.के मोबाईल डेन्टल वेन बच्चों में बिखेर रही मुस्कान
जिलें में शुरू हुआ बच्चों के दांतो का उपचार

राजसमंद, 2 नवम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलें में मोबाईल डेन्टल वेन जिलें के विभिन्न 12 स्थानों पर जाकर बच्चों के दांतो का उपचार कर रही है। शिविर की शुरूआत देलवाड़ा से की गई जहां 59 बच्चों के दांतो संम्बन्धी विभिन्न बिमारीयों का उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में प्रत्येक स्थान पर दो दिवसीय शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को खमनोर में, दिनांक 6 नवम्बर को केलवाड़ा में,  8 नवम्बर को चारभुजा, 10 नवम्बर को भीम, 13 नम्बर को बार, 15 को देवगढ़, 17 को आमेट, 20 को केलवा में, 22 को कांकरोली, 24 को रेलमगरा व 27 को दरीबा में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की मोबाईल डेन्टल वैन में अत्याधुनिक दंत चिकित्सकी उपकरणों के साथ दो दंत चिकित्सक जिनके द्वारा रूट कैनाल, स्कैलिंग, केपिंग जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से बच्चों का उपचार किया जायेगा।
उन्होंने बताया की स्कूलों एवं आंगनवाड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेडिकल टीम द्वारा चिन्हीत बच्चों का उपचार ही नहीं बल्की उन्हें मुख स्वास्थ्य की बारें में जागरूक किया जायेगा। जिससे की उन्हें भविष्य में इस तरह की समस्याओं से ग्रस्त नहीं होना पड़े।



आप भी बने बेटी अनमोल है रक्षक  
 वॉलेन्टीयर्स बन महाविद्यालयों शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को करें जागरूक  
जयपुर में मिशन निदेशक श्री नवीन जैन देंगे प्रशिक्षण

राजसमंद, 2 नवम्बर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन युवा पीढ़ी को कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम हेतु सजग करने के उदे्श्य से डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत व्याख्यान दे रहें है। 
इसी अभियान को संपूर्ण प्रदेश में व्यापकता के साथ क्रियान्वित करने के उदे्श्य से अधिक से अधिक युवाओं को कन्या भु्रण हत्या विषय पर संवेदीत और सजग करने के उदे्श्य से एनएचएम के मिशन निदेशन श्री नवीन जैन ने लोगो का आव्हान किया है कि वे इस महाअभियान में सहयोगी बननें के उदे्श्य से वॉलेन्टीयर बन जुडे़। 
ये वॉलेन्टीयर्स अपनी इच्छा से कोई भी महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान का चुनाव कर उसमें बेटी बचाओं अभियान को लेकर व्याख्यान देंगे जिससें यूवा पीढ़ी पीसीपीएनडीटी कानून, समाज में कम हो रही बेटीयों से भविष्य में होने वाली विसंगतियों और बेटी बचाने के लियें सरकार द्वारा कियें जा रहें प्रयासों के बारे में आमजन को जागरूक कर सकें। 
वॉलेन्टीयर्स को 4 नवम्बर को जयपुर में टोंक रोड़ स्थित एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के ऑडिटोरियम में राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन वॉलेन्टीयर्स को प्रशिक्षण देंगे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिले से वॉलियेन्टर्स के रूप में कोई भी अपना नाम पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ अथवा आईईसी प्रकोष्ठ में दे सकता है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्री कपिल भारद्वाज के व्हाट्सअप नम्बर 9460067299 व जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली के व्हाट्सअप नम्बर 9001011686 पर संपर्क कर अपना नाम दे सकते है। साथ ही राज्य स्तर पर ईमेल daughtersareprecious@gmail.com या व्हाट्सएप नम्बर 9602179555/9462944843 पर भी अपना नाम भेज सकतें है। 

Wednesday 1 November 2017



चैना राम को पथरी से मिली निजात बीएसबीवाई में हुआ निःशुल्क ईलाज

राजसमंद । मादड़ा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय चैना राम गुर्जर पेट असहनिय दर्द से रह - रह कराहते कभी - कभी तो पुरी रात ही बिना सोये गुजर जाती। चैना राम का दिन काटना मुष्किल हो गया।
चैना राम के बेटे भैरूलाल ने बताया की इसी दौरान पिता चैना राम को वे कांकरोली सीएचसी पहुंचें जहां डॉ भुपेष परतानी ने बताया की पित्त की थैली में पथरी है। जिसका एकमात्र उपाय ऑपरेषन ही है। 
उन्होंने परिवार को योजना में लाभार्थी होने की पुष्टी की तथा बताया की ऑपरेषन किसी भी योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालय में निःषुल्क हो जायेगा। 
परिवार वाले वृद्ध चैनाराम को अनन्ता हॉस्पीटल मंे लेकर पहुंचे जहां निःषुल्क सफल ऑपरेषन किया गया तथा अब चैनाराम स्वस्थ है। 
भैरूलाल ने बताया की इस योजना के अभाव में पिता चैनाराम का ईलाज करवाना बहुत मुष्किल था। चैनाराम के दो बेटे है लेकिन दोनो ही अलग रहतें है। दोनो बेटे भी दिहाड़ी मजदूरी कर जैसे तैसे अपने परिवार को पाल रहे है। 
 चैनाराम व उनकी पत्नी मोहनी बाई साथ रहतें है तथा खेतो में जो थोड़ी बहूत आमदनी होती है उसी पर गुजर बसर कर रहै है। 
बेटा भैरूलाल तो सरकार इस योजना को गरीबों के लियें संजीवनी मान रहा है। वह कहता की सरकार की इस योजना ने उसकें पिता को पुनः एक नया जीवन दे दिया है। 

Tuesday 31 October 2017


अपनी पर्यवेक्षण क्षमताओं को बढ़ायें एलएचवी - डॉ पंकज गौड सीएमएचओ
जिला स्तर पर आयोजित हुई नियमित टीकाकरण के साथ ही अन्य विभागीय कार्यक्रमों समीक्षा बैठक 

राजसमंद, 31 अक्टूबर। महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महत्वपुर्ण धूरी है और वह क्षैत्र में गांव स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का लगातार सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार ला सकती है। लेकीन इसकें लियें विभिन्न कार्यक्रमों की सूचनाओं से अद्यतन रहने व क्षैत्र में नियमित भ्रमण करना आवश्यक है। यह निर्देश मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं की समीक्षा में बैठक में दियें। 
डॉ पंकज ने निर्देशित किया की स्थानिय जिला प्रशासन एवं विभाग की और संचालित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत संचालित कार्यक्रमों में गुणवत्ता हेतु महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका को जिम्मेदारी से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पुर्व जांच, संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरीत करने एवं प्रसव पश्चात की जांचो का फोलोअप अनिवार्यतौर पर लिया जायें। 
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने सभी को नवजात शिशुओं के मृत्यु के कारणों की जानकारी देते हुयें बताया की प्रीमेच्योंर डिलीवरी को करवाने समय आवश्यक सावधानीयों में बारें बताया वहीं 1800 ग्राम से कम वजन के बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय में रेफर करने के लियें निर्देशित किया। नवजात शिशु को तुरंत रेडियेन्ट वार्मर में रखने तथा जहां रेडियेन्ट वार्मर नहीं है वहां 200 वॉट के बल्ब के नीचे रखने के लियें निर्देशित किया।
डॉ मीणा ने किसी भी हाल में प्रसव दर्द बढाने के लियें इन्जेक्शन अथवा अन्य किसी भी रूप में यूट्रो टोनिक नहीं देने के निर्देशित किया। उन्होंने बताया की इनकें उपयोग से मां व बच्चें दोनो के ही स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। 
बैठक में एलएचवी ने पूर्व में दियें गयें निर्देशों पर फिल्ड विजिट के अनुभव बतायें तथा क्षैत्र में आ रहीं समस्याओं के बारें में बताया। 


वृद्धावस्था में लाठी बन सहारा दे रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना  
लीवर में सूजन से हुयें बेहाल, अभी आईसीयू में जारी उपचार 

राजसमंद। वृद्धावस्था है ही ऐसी की इसमें न जाने कितनी ही बिमारीयां आ लगती है। ऐसा ही कुछ देवगढ के कुण्डेली गांव में रहने वाले प्रताप जी कलाल के साथ हुआ। लीवर में सुजन के कारण पीलीया और फिर मलेरिया जैसी कई बिमारीयों ने उनको अशक्त बना दिया। 
               65 की उम्र में अब घर पर केवल वे और उनकी पत्नी बस दोनो ही है।गांव में दो तीन बिघा जमीन है लेकीन अब वृद्धावस्था के कारण उसमें खेती भी नहीं कर पातें। प्रताप जी के तीन बेटीया है जिनकी शादी हो गई और वे ससुराल चली गई। ऐसे में प्रताप जी इलाज पर होने वाले खर्च को लेकर घबरा कर घर पर ही इन बिमारीयों को भुगत रहें थें और पत्नी तरह - तरह के नुस्खें आजमा रही थी।
               उनकी बेटीयां अस्पताल चलने को कहती तो कहते घर पर ही ठीक हो जाउंगा वे नहीं चाहते की उनकी बिमारी पर बेटीयां खर्च करें। ऐसे में उनकी बेटीयों ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देकर बताया की इनसे उनके इलाज पर लगने वाला पुरा खर्च सरकार ही उठायेंगी, आपको तो बस अस्पताल पहुंचना है। 
            राजसमंद में ही तीनो बेटीयों का ससुराल होने के कारण बेटीयों ने उनको आर.के. राजकीय जिला चिकित्साल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एच.सी सोनी को बताया तो उन्होंने आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। वर्तमान में प्रताप जी का आईसीयू में उपचार जारी है। 


Monday 30 October 2017



महिपाल
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण महिपाल को नही लेना पड़ा कर्ज
योजना के तहत हर्निया का ऑपरेशन हुआ बिल्कुल मुफ्त

राजसमंद । 26 वर्षीय महिपाल एक गरीब परिवार को लड़का जो की वल्लभनगर उदयपुर का निवासी है। राजसमंद मंे वह करजीयांघाटी हाइवे पर एक ढाबें में नोकरी करता है। हर्निया की समस्या से ग्रस्त महिपाल का भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बिल्कुल कैशलेस ऑपरेशन हो गया है। योजना गरीब परिवारों के लियें वरदान साबित हो रही है। 
महिपाल बिमारी के बारें में बताया की प्रभावित स्थान पर एक नई व सख्त गांठ हो गई तथा तेज दर्द भी शुरू हो गया झुकना और वजन उठाना तो असंभव ही हो गया और नौकरी करना भी मुश्किल हो गया। 
उपचार के लियें वह राजकीय जिला चिकित्सालय में पहुंचा जहां सर्जन डॉ एमण्के मीणा ने बताया की ऑपरेश ही इस बिमारी का एकमात्र इलाज है। ऑपरेशन का नाम लेते ही महिपाल अपने घर की आर्थिक स्थिती के बारें बताते हुयंे कहा की वह तो ढाबे पर नौकर करता हैए दो बड़ी बहने है और पिता जी एक . दो बीघा जमीन पर खेती करते है। अभी हाल में ही शादी हुई उसमें में भी पिताजी ने कर्ज ले रखा है। ऐसे में ऑपरेशन के लियें पैसा कहां से लायेगा। 
उसने बताया की उसके परिवार के पास भामाशाह कार्ड है क्या उससे उसका इलाज निःशुल्क हो सकता है। डॉ मीणा ने संस्थान के स्वास्थ्य मार्गदर्शक से मिलवाया तथा स्वास्थ्य मार्गदर्शक ने ऑनलाईन चैक कर बताया की महिपाल का परिवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत योजना में पात्र है। बस फिर क्या था तत्काल डॉ मीणा ने ऑपरेशन कर दिया। महिपाल ऑपरेशन के बाद आरण्केण् राजकीय जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। 
अस्पताल मे बेटे महिपाल की देखरेख कर रहें पिता लाल सिंह तो सरकार की इस योजना को उपर वाले की दया बताते हुये कहते ही हम जैसे गरीब परिवारों के लियें यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। 



खेमी देवी को मिली असहनिय पीड़ा से मुक्ति
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क हुआ बच्चेदानी का ऑपरेशन


राजसमंद । जिले के मालीखेड़ा में रहने वाली खेमी देवी असहनिय पेट दर्द के साथ ही बार- बार चक्कर आने और उल्टी - दस्त होने से पीड़ा का दंश झेल रही थी ना कुछ खाने और ना कुछ काम करने क्षमता शारिरीक पीड़ा के आगे सब खत्म होता नजर आ रहा था ।
  पति भंवरलाल खेमी देवी को जिला चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू पुरोहित के पास जांच करवाने पहुंचा। डॉ पुरोहित के परामर्श पर चिकित्सकीय जांच करवाने पर गर्भाशय में गांठ होना पाया गया जिसका ऑपरेशन ही एकमात्र ईलाज था। 
ऑपरेशन की बात सुन भंवरलाल घबरा गया और बोला क्या भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उसे मिल सकता है वह भामाशाह कार्ड भी साथ लाया है। डॉ मंजु पुरोहित ने जिला चिकित्सालय में भामाशाह काउंटर पर स्वास्थ्य मार्गदर्शक मिलने के लियें कहा। 
योजना में पात्र होने के कारण खेमी देवी के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजु पुरोहित के नेतृत्व में किया गया। गर्भाशय में गांठ होने के कारण ही खेमी देवी को असहनिय दर्द व कई बिमारीयां झेलनी पड़ रहा थी। 
भंवरलाल ने बताया की परिवार में बडे़ बेटे लादूलाल की लंबी बिमारी के कारण पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बडे़ बेटे के असामयिक निधन के कारण लादू लाल के दो बच्चों व पत्नी के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी उनको ही उठानी पड़ रही है। 
 खेमी देवी के भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क सफल ऑपरेशन हो जाने से भंवरलाल के पुरे परिवार को बड़ी राहत मिली है।


Saturday 28 October 2017


जिला कलक्टर ने किया टी.बी ईलाज के लियें नई विधी व नई दवा का शुभारम्भ
राजसमंद 28 अक्टुबर। जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने टी.बी मरीजो के लियें नई दवा, नई विधी का जिला स्तरीय शुभारंभ कमला नेहरू चिकित्सालय में स्थित जिला क्षय निवारण केन्द्र पर मरीजो को अपने हाथो से दवा खिलाकर की। जिला कलक्टर ने मरीजो से टी.बी की दवा हर रोज लेने के लियें कहा ।

अब हर रोज खानी होगी टी. बी दवा 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पकज गौड़ ने जानकारी देते हुयें बताया की इससे पहले टी.बी के रोगियों को सप्ताह में तीन दिन एक दिन छोड़कर एक दिन दवा खानी पड़ती थी । लेकिन नई विधि में टी.बी के मरीज को अब हर रोज दवा खानी होगी। खुराक का निर्धारण मरीजों को वजन के आधार पर किया जायेंगा।

एक तरह की टेबलेट से ही होगा टी.बी का ईलाज
जिला क्षय रोग अधिकारी डॅा.महेश चन्द बैरवा ने बताया की नई विधि से पूर्व में प्रचलित सभी दवाओं का मिश्रण अब एक ही गोली में उपलब्ध कराया गया हैं।  जिससे अब मरीजों को अब भिन्न भिन्न दवॉ नहीं लेनी होगी । हालंाकि पूर्व में प्रयोग में ली जा रही दवाओं के साल्ट में कोई परिवतन नहीं किया गया है। जिससे मरीजो को दवा लेना आसान होगा है । 

बच्चों के ईलाज के लियें अलग - अलग फ्लेवर की टेबलेट 
जिला क्षय निवारण केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम निवास जाट ने बताया की नई टेबलेट में बच्चों के लियें मेगौ, स्ट्रॉबेरी व रसबेरी फ्लेवर में पानी में घुलनशील दवा उपलब्ध करवायी गई है। जिससे बच्चों को खुराक लेने में आसानी हो। उन्होंने बताया की नई दवा, नई विधी से टी.बी मरीजों को टी.बी रोग से मुक्ति दिलाने में काफी लाभदायक होगी । वर्तमान में जिलें के 1500 मरीज इस नई विधी, नई दवा से लाभान्वित होंगे। 

वहीं खमनोर में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी बूनकर, भीम में डॉ कमलेश मीणा, आमेट में डॉ अनुराग शर्मा, कुम्भलगढ़ में डॉ प्रहलाद सिंह सोंलकी, देवगढ़ में डॉ शैलेन्द्र संह, रेलमगरा में डॉ राजेन्द्र शर्मा ने टी.बी मरीजो को दवा खिलाकर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कमला नेहरू चिकित्सालय डॅा.भुपेश परतानी, डॅा.सुमन वैष्णव एवं समस्त स्टॅाफ जिला क्षय निवारण केन्द्र राजसमंद व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमला नहरू चिकित्सालय कंाकरोली के उपस्थित थे ।  

Thursday 26 October 2017


बिमारी से हताश हो चुके वृद्ध दम्पत्ती को सम्बल दे रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 

राजसमंद। उदयलाल सुथार की पत्नी लक्ष्मी की किडनी क्या फेल हुई लंबे ईलाज के कारण जीवन भर की कमाई सब खर्च हो गई, एक बेटा है लेकिन वह खुद के परिवार के साथ अलग रह रहा है और कभी झांक कर भी नहीं देखता की वृद्ध मां - बाप कैसी विकट परिस्थितयों का सामना कर रहें है। ऐसे में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बिमारी से हताश हो चुके वृद्ध दम्पत्ती को आर्थिक संबल दे रहीं है। 

       कांकरोली में बांडियावाला निवासी उदयलाल जी पुश्तैनी फर्निचर बनाने का काम करते है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शहर के निजी चिकित्सालय शर्मा हॉस्पीटल में पत्नी लक्ष्मी देवी का सप्ताह में दो बार निःशुल्क डायलिसीस किया जा रहा है। 

उदयलाल बताते हैै की पत्नी की इस बिमारी के कारण अब तक 10 लाख से अधिक रूपयंे खर्च हो गयें है। इस बिमारी में नियमित डायलिसिस करवाना जरूरी होता है कभी तो हर 2 दिन में डायलिसिस करवाने की जरूरत आ पड़ती है। और हर बार 2 हजार से अधिक रूपयें खर्चा हो जाता है। ऐसे में उदयलाल अपनी पत्नी की बिमारी के आगे हताश हो गये। लेकिन जब से प्रेदेश में सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन शुरू हुआ उदयलाल ने राहत की सांस ली।

 वह बताते है की खुद का बेटा ही ऐसी स्थिती में सहायता करना तो छोड़ मां को देखने भी नहीं आता ऐसी परिस्थितियों में सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना इस वृद्धावस्था में उपकृत कर आर्थिक व भावनात्मक संबंल को पूष्ट कर रहीं है।  

 

Tuesday 17 October 2017


अधिक पलायन वाले क्षैत्रों में एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर जारी
बड़ी संख्या में लोग कर रहें भागीदारी 



राजसमंद, 17 अक्टूबर। जिलें में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन व राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की और से अधिक पलायन वाले क्षैत्रों में एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में 9 अक्टूबर से आमेट, देवगढ़, दरीबा, गढ़बोर, वरदड़ा, मजेरा, झालो की मदार, शिशोदा, कुंवारिया, केलवा में जागरूकता कार्यक्रम  एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया । 
मंगलवार को राजसमंद ब्लॉक के कुंवारिया एवं घाटी गांव में शिविरों का आयोजन किया गया जहां आस - पास के गांवो में सुरभि कला संस्थान के कलाकारों द्वारा वंदना गुप्ता के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक, रेली व गीत संगीत द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को एड्स रोग के बारें में जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरीत किया किया गया। 
स्टेट कंट्रोल सोसायटी के राज्य अधिकारी डॉ बी. एल परिहार ने बताया की जिलें में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सफलता पुर्वक हो रहा जिसमें बड़ी संख्या में लोगो की भागीदार रही है। शिविर में स्वास्थ्य जांच बिल्कुल निःशुल्क की जा रही है। 
शिविर में स्थानिय संस्थान राजसमंद नेटवर्क फोर पीपल लिविंग विद् एचआईवी संस्थान द्वारा स्वैच्छीक परामर्श उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजकुमार खोलिया भी उपस्थित थें। 

Monday 16 October 2017


इस दिवाली मिठाई के पैकिट पर छाया बेटीयां अनमोल है का संदेश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का नवाचार 


राजसमंदए 16 अक्टूबर। आमजन को जागरूक करने के उदे्श्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जिलें में पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रो के सहयोग से जिलें के महत्पुर्ण मिठाई की दूकानों पर इस बार मिठाई के पैकिट के साथ ही बेटीयां अनमोल है का संदेश स्टीकर चस्पा कियें गयें है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा पंकज गौड़ ने बताया की आमजन में कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम में सहयोग करने एवं घर . घर में इस संदेश को पहंुचाने के लियें इस दिपावली पर मिठाईयांे के पैकिट पर जिलें के पंजीकृत सोनोग्राफी संस्थानों के सहयोग से बेटीयां अनमोल है स्टीकर का वितरण जिलें के महत्वपुर्ण मिठाईयांे की दूकानो पर करवाया गया है। उन्होंने बताया की जिलें के मिठाई विक्रेता भी इस पुनित कार्य में अपना सहयोग दे रहें है ।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की जिलें में कन्या भु्रण हत्या रोकथाम में कारगर मुखबिर योजना को प्रोत्साहित करने के उदे्श्य से निःशुल्क टोल फ्रि नम्बर 104ध्108 पर सूचना दियें की जानकारी भी स्टीकर में संजोयी गई है। 
आज सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एक दूकान पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने इस जागरूकता गतिविधि की शुरूआत अपने हाथ से ग्राहकों को मिठाई के पैकिट देकर की। इस अवसर पर शर्मा हॉस्पीटल की डॉ कुसुम शर्माए जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक कपिल भारद्वाज एवं जिला आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली उपस्थित थें।

फोटो कैप्शन. जिला मुख्यालय पर स्थित एक दूकान पर बेटी अनमोल है स्टीकर युक्त पैकिट का वितरण कर शुभारंभ करतें आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा।  

Sunday 15 October 2017



राहूल को इस दिवाली मिला सेहतमंद दिल का गिफ्ट
आर.बी.एस.के के तहत हुई निःशुल्क हार्ट सर्जरी, परिवार खुशियों से झुम उठा

राजसमंद, 15 अक्टूबर। जिलें के आंजना ग्राम पंचायत के सालिया खेड़ा गांव के 9 वर्षीय राहुल नाथ की हार्ट सर्जरी कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने इस दिवाली उसे सेहतमंद दिल का गिफ्ट दिया है। जिससें राहुल का पुरा परिवार खुशियों से झुम उठा है।  
  सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय सालिया खेड़ा में 9 वर्षीय राहूल कक्षा 3 में पढ रहा हैै। राहूल के हद्य में जन्म से ही बिमारी है। धड़कने असामान्य गति से तेज चलती है , थोड़ा सा चलने में हांफना और सामान्य कामकाज करनें में दिक्कत महसूस होती है।  पिता भंवर नाथ दो - तीन बिघा जमीन पर खेती - बाड़ी करतें है जीससे परिवार का गुजर बसर करनें में ही मुश्किल आती है। 
भंवर नाथ बताते है की पहले राहूल की भीलवाड़ा मे कहीं निजी हॉस्पीटल में जांच करवायी लेकीन उन्होंने बताया की बच्चें को किसी बडे़ शहर के हॉस्पीटल में ले जाकर ऑपरेशन करवाना पडे़गा। ईलाज की बड़ी रकम सून में बच्चें को घर लेकर आ गया और उपर वाले के भरोसे छोड़ दिया की जब पैसा होगा तब ऑपरेशन करवायेंगे। 
अभी एक माह पहले ही आर.बी.एस.के मोबाईल टीम सालिया खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने पहुंची तब राहुल की भी जांच हुई और उसे गंभीर हद्य रोग से ग्रस्त पाया। टीम के डॉ नरेश कुमार ने राहुल के पिता को निःशुल्क ऑपरेषन की जानकारी दी तो मानो उसकी मुराद पुरी हो गई। 
उदयपुर स्थित प्राईवेट हॉस्पीटल गीतांजली में सरकारी खर्च पर राहूल की सफल निःशुल्क हार्ट सर्जरी कर दी गई है राहूल अब घर आ गया है तथा स्वस्थ है। 
फोटो कैप्शन:- हॉस्पीटल में सफल हार्ट सर्जरी के बाद अपनी दादी के साथ राहूल । 

Wednesday 4 October 2017


सुरक्षित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें शुरू हुआ पहला कदम कार्यक्रम 
जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सामुहिक नवाचार 

राजसमंद, 4 अक्टूबर। सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सामुहिक नवाचार करतें हुयें जिलें में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत गुणवत्तापुर्ण प्रसव पुर्व जांच करने एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लियें सभी महिलाओं की ट्रेकिंग की जायेगी। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने खमनोंर में आयेाजित खंड स्तरीय विभागीय समीक्षा में सभी एनएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी। 
उन्होंने कहा की  कार्यक्रम जिलें के सभी ब्लॉक में चलाया जायेगा जिसमें पंजीकृत गर्भवती महिला के स्वास्थ्य संबंधी सूचनायें आशा के माध्यम से एकत्रित की जायेगी एवं सैक्टर, खंड व जिला स्तर पर सतत समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता बताते हुयें कहा की जिलें में कुल पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एवं संस्थागत प्रसव के आंकड़ो में काफी बड़ा अंतर है। इसलियें यह आवश्यक है की हम प्रत्येक गर्भवती महिला का चाहे उसका किसी निजी अथवा दूसरे जिलें मंे प्रसव हुआ हो हम प्रसुता महिला एवं शिशु के स्वास्थ्य की वस्तुस्थिती की जानकारी हमें हो।
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुयें कहा की समाज में पिछडे़ एवं वंचित वर्ग जो मुख्यधारा में नहीं है, अपने अधिकारों को लेकर जागरूक नहीं है तथा जो अशिक्षित है ऐसे क्षैत्र व समुदाय की जानकारी गांव स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी होनी चाहियें। उन्हें ऐसे क्षैत्र व समुदाय में विशेष प्रयास करनें चाहियें जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच वहां तक हो , उनकी समझ विकसीत हो और वे चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पहला कदम कार्यक्रम की मंशा के अनुरूप कार्य कर शत प्रतिशत परिणाम देने के लियें निर्देशित किया। उन्होंने कहा की जिला स्तर पर कार्यक्रम की प्रारूप तय कर दिया गया है। जिसमें जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी से लेकर गांव स्तर तक के कार्मिको की जिम्मेदारी तय की गई है। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने जिलें में शुरू कियें जा रहें अभिनव कार्यक्रम पहला कदम के तहत आशा स्तर एवं एएनएम स्तर से कियें जाने वाले कार्यो एवं सूचना प्रारूपों की विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के लियें निर्देशित किया। 
 समीक्षा बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्ीन चुड़ीगर, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष दाधिच, आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली सहित सभी विभागीय कार्मिक उपस्थित थें। 

खंड रेलमगरा में भी हुई विभागीय समीक्षा बैठक..................

रेलमगरा में भी आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने जिलें में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर शुरू कियें जा रहें पहला कदम कार्यक्रम की जानकारी सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कार्यक्रम के तहत तैयार कियें गयें रिपोर्टींग प्रारूप के बारें में विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।