Wednesday 8 November 2017

आज मनेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस
राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर होगी गर्भवती महिलाओं की प्रसवपुर्व जांचे

राजसमंद, 8 नवम्बर। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुणवत्तापुर्ण प्रसवपूर्व चिकित्सकीय जांच और परामर्श प्रदान किया जायेगा। हर माह 9 तारीख हो आयोजित होने वाले अभियान को लेकर सभी चिकित्सा संस्थानों पर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लियें निर्देशित किया गया है। 
जिलें में जिला चिकित्सालय राजसमंद, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सेवायें दी जायेगी। 
अभियान में वालेन्टरी सेवायें दे रहें निजी चिकित्सकों के साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक व आयुष चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी एवं एएनएम भी अपनी सेवायें देंगे। 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी आशा सहयोगीनियों से आव्हान किया है की वे अपने गांव में सभी गर्भवती महिलाओं को प्रेरीत कर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर लाकर अवश्य जांच करवाना सुनिश्चत करें। 
अभियान के सुचारू संचालन के लियें जिला स्तर से विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो चिकित्सा संस्थानों पर जाकर पर्यवेक्षण करेंगे।  

No comments:

Post a Comment