Sunday 17 December 2017



चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी को सराहा प्रभारी मंत्री ने
बेटीयां अनमोल है हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज, बीएसबीवाई योजना के 2 वर्ष पुरा होने पर काटा केक 
राजसमंद, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के 4 वर्ष पुरें होने उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का जिला प्रभारी मंत्री कृष्णैद्र कौर दीपा, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह रावत, सांसद हरिऔम सिंह राठौड़, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने अवलोकन किया। 
प्रदर्शनी में चिकित्सा विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जीवन वाहिनी 104/108, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, तंबाकु नियंत्रण के लियें जिलें में कियें जा रहें प्रायासों एवं गैर संचारी रोगो की रोकथाम के उपायों के साथ ही एनएचएम के माध्यम से जिलें में चिकित्सा विभाग के आधारभुत ढांचे का सुदृढीकरण हेतु कियें गयें कार्यो को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ एवं जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली ने प्रभारी मंत्री एवं अतिथीयों को कार्यक्रमांे एवं योजनाओं में गत 4 वर्षो में हांसिल की गई उपलब्धियों से रूबरू करवाया।
प्रभारी मंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता की कहानियां देखकर प्रभारी मंत्री कृष्णैद्र कौर दीपा के साथ ही अन्य अतिथियों ने प्रशंसा की तथा योजनाओं के अच्छे क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारीयों को बधाई दी।   

बेटी अनमोल है हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज...........

जिलें में बेटी अनमोल है अभियान के समर्थन में जिला प्रभारी मंत्री कृष्णैन्द्र कौर दीपा ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हस्ताक्षर से किया। इस अवसर पर सांसद हरिओम सिंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह राठौड़, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने भी बेटी अनमोल है जागरूकता अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कियें। जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली ने राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम द्वारा कियें जा रहें जागरूकता अभियान एवं लिंग परिक्षण की रोकथाम के लियें डिकॉय ऑपरेशन के बारें में जानकारी दी।  

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के 2 वर्ष पूरें होने पर प्रभारी मंत्री ने काटा केक...........

चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना योजना के सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री कृष्णैन्द्र कौर दीपा, सांसद हरिओम ंिसंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह रावत, विधायक कुम्भलगढ़ सुरेन्द सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को 2 साल में मिले राहत को लेकर केक काटा तथा खुशी व्यक्त की।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर उपस्थित थें। 

गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लियें लगाया शिविर........................
प्रदर्शनी में गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लियें ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक होने पर निःशुल्क दवांईयों को वितरण किया गया। शिविर में विधी महाजन, विनोद पुरोहित के साथ ही पैरा मेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवायें दी। 

No comments:

Post a Comment