Sunday 28 January 2018




जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ
बच्चों ने घटकी दो बून्द जिदंगी की
गांव - कस्बों में नौनिहालों को दवा पिलाने को लेकर रहा उत्साह

राजसमंद , 28 जनवरी। जिलें पोलियों महाअभियान का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने जलचक्की स्थित चौमुखा महादेव मंदीर पर स्थित पोलियों बूथ पर नौनिहालों को पेालियों रोधी दवा पिलाकर किया। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल डंूगरवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेष मीणा, वरिष्ठ षिषु रोग विषेषज्ञ एवं शहर में पोलियों अभियान के प्रभारी डॉ ललित पुरोहित उपस्थित थें। चौमुखा मंदिर स्थित पोलियों बूथ पर विकास अधिकारी रेलमगरा श्रीमती सुमन अजमेरा भी पोलियों बूथ पर अपनी बिटीयां गौरांगी को पोलियों रोधी दवा पिलाने पहंूची जहां जिला कलक्टर ने गौरांगी को दवा पिलायी।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने अभियान के तहत लक्षित बच्चों, बूथ की संख्या एवं अपेक्षित बूथ कवरेज के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया की अभियान तीन दिन के है जिसमें पहले दिन बूथ पर तथा वंचित बच्चों को घर - घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दवा पिलाई जायेंगी।  
जिला कलक्टर ने बस में चढ कर बच्चों को पिलाई पोलियों रोधी दवा...................
जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल कांकरोली बस स्टेण्ड पर ट्रंाजिट टीम का निरीक्षण किया तथा राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस में चढ कर बस में यात्रा कर रहें बच्चों को दवा पिलायी तथा परिजनों को पूछा की ये पोलियों की दवा क्यों पिलातें है। जिला कलक्टर ने अभियान के तहत पोलियों ट्रांजिट टीम को निर्देषित किया की वे परिजनों को पोलियों रोधी दवा के लाभ के बारें में जानकारी देंवें। इसके बाद जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल शहरी कच्ची बस्ती गुड़ली में भी पहूंचे तथा वहां सामुदायिक भवन में संचालित पोलियों बूथ पर बच्चों को दवा पिलायी।  
जिला स्तरीय अधिकारीयों ने किया अभियान का सघन निरीक्षण................
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने अभियान के तहत गुंजोल, मोलेला, बड़ाभाणुजा गांव में स्थित बूथ का निरीक्षण कर आवष्यक निर्देष दियें वहीं जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेष मीणा ने केलवा, देवपूरा, गुगली, सेलागुड़ा, कमेरी, मालाखेड़ा, माद , लिकी गांवो में दौरा कर अभियान के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने मुण्डोल, पूठोल, गजपुर, सांयो का खेड़ा गांवो का दौरा कर पोलियों बूथ का निरीक्षण किया। वहीं जिला औषधी भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ अनिल जैन ने भीम देवगढ़ में कामली घाट, कामला, कीटो का बाडि़या,हवाला, विजयपुरा,मियांला, मादा की बस्सी, छापली, दिवेर गांवो का दौरा कर पोलियों बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जांची। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर ने खमनोर क्षैत्र में, डॉ प्रहलाद सिंह सौलंकी ने कुम्भलगढ में डॉ कमलेष मीणा ने भीम, डॉ अनुराग शर्मा ने आमेट, डॉ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने रेलमगरा, डॉ मीठालाल मीणा ने राजसमंद ब्लॉक के गांवो में पोलियों बूथ का निरीक्षण किया।  
बच्चों को दवा पिलाने को परिजनों में देखा गया उत्साह..............
अभियान के तहत कस्बों के साथ ही गांव - ढाणियों में भी परिजनों में बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाने को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह - सुबह ही परिजन उत्साह के साथ अपने बच्चों को लेकर पोलियों बूथ पर पहुंचे और बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलवाई।

No comments:

Post a Comment