Sunday 21 January 2018



कोशीवाड़ा में आयोजित हुआ विशाल चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क दवाईंयो का वितरण
ग्रामीणों विशेषज्ञों से मिला निःशुल्क ईलाज एवं परामर्श

राजसमंद, 21 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उदयपु सेवा समिति, तुलसी साधना शिखर राजसमंद, अणुव्रत समिति उदयपुर, नाथद्वारा समाज उदयपुर, विजेराज रेबारी परिवार कोशीवाड़ा की और से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीवाड़ा में विशाल चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क दवॉईंयों का वितरण किया गया। कोशीवाड़ा एवं आसपास के गांवो के 500 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क शिविर का लाभ लिया। 
शिविर में चिकित्सा के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध विशेषज्ञ फिजिशियन मेडिसन प्रो. डॉ .डी.पी.सिंह, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ अरूण गुप्ता, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ लाखन पोसवाल, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग तलेसरा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा भारती, वरिष्ठ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ भानु प्रकाश वर्मा, डॉ अरविन्दर सिंह अर्थ डायग्नोस्टिक, डॉ दिव्यांशु एवं डॉ प्राची शर्मा ने अपनी सेवायें दी। शिविर में सेवायें देने वालें चिकित्सा अधिकारीयों एवं सहयोगियों का गणेश डागलिया ने सम्मानित किया। 
शिविर में शुगर की जांच, ई.सी.जी जांच के साथ ही सम्पूर्ण शरीर की जांच की सेवायें उपलब्ध करवायी गई। शिविर में सहयोग देने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों का आयोजन समिति द्वारा सम्मान किया गया एवं इस तरह के शिविर प्रतिवर्ष आयोजित करने के लियें प्रतिबद्धता जताई।
शिविर के दौरान नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक एवं पद्म श्री पुरूस्कार प्राप्त डॉ कैलाश मानव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक उपस्थित थें। 
सम्मान समारोह के दौरान सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं की कमी को देखतें हुयें ऐसे शिविरों को ग्रामीण जनों के लियें वरदान बताया तथा वरिष्ठ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया की वे उन्होंने इस शिविर में अपनी सेवायें देकर वास्तव में नर सेवा ही नारायण सेवा की संकल्पना को सार्थक किया है।

No comments:

Post a Comment