Monday 8 January 2018



उदयपुर में डैप रक्षको का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार को
मिशन निदेशक आईएएस श्री नवीन जैन देंगे प्रशिक्षण

राजसमंद, 8 जनवरी। डाटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर प्रदेशभर में अब तक का सबसे वृहद ऐतिहासिक जन - जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ 2 हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षत डैप रक्षकों द्वारा 3 लाख से अधिक युवाओं को बेटी बचाओं का संदेश दिया जायेगा।  
अभियान के तहत उदयपुर संभाग के शैक्षणिक संस्थानों पर आयोजित होने वाले डॉटर्स आर प्रीसीयस संवाद कार्यक्रम के डैप रक्षकों को प्रशिक्षण देने के लियें मंगलवार को दोपहर दो बजे से गीताजंली मेडिकल कॉलेज सभागार में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर अभियान से जुड़ सकता है। 
श्री जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय डैप प्रशिक्षण 6 जनवरी को आयोजित कर 600 से अधिक डैप रक्षक प्रशिक्षित किये गये है। उदयपुर संभाग व कोटा संभाग के जिलो में विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर डैप रक्षक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस दौरान उन्हें आवश्यक प्रजेंटेशन एवं बेटी बचाओं संबंधी वीडियों भी उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया की इसके बाद 13 एवं 20 जनवरी को जयपुर में दो और राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कर युवाओं को जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण प्राप्त डैप रक्षक 24 जनवरी के महा जागरूकता अभियान में भागीदारी कर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बेटी बचाओं का संदेश देंगे। 
मिशन निदेशक स्वयं देंगे प्रशिक्षण 
मिशन निदेशक श्री नवीन जैन मंगलवार को गीतांजलि मेडिकल कॉलेज सभागार में स्वयं डैप रक्षक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में प्रजेंटेशन के माध्यम से स्पीच एवं कम्युनिकेशन स्किल एवं राजस्थान पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा की जा रही पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विती, डिकॉय ऑपरेशन सहित वर्तमान लिंगानुपात जैसे विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें से सैकड़ो वॉलिएन्टर्स डैप रक्षक का प्रशिक्षण लेने उदयपुर जायेंगे। डैप रक्षक बननें के लियें कोई भी इच्छूक व्यक्ति सीधे गीतांजली मेडिकल कॉलेज के ऑडिटेरीयम में आ सकता है। 
उल्लेखनीय है की गत 17 नवम्बर को प्रदेशभर में 773 केन्द्रो पर डैप संवाद कार्यक्रम आयोजित कर एक दिन , एक समय में 1 लाख 58 हजार से अधिक युवाओं को डैप रक्षकों ने बेटी बचाओं का संदेश दिया, जो काफी प्रभावी रहा। इस आयोजन को विश्व रिकार्ड में भी शामिल किया गया है। इसी अवधारणा पर डैप संवाद 2 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 
कार्यक्रम की अधिक जानकारी एवं डेप रक्षक बनने के इच्छूक व्यक्ति daughtersareprecious@gmail.com एवं फोंन नम्बर 9462944843 व 9549999451 पर सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment