Tuesday 31 October 2017


अपनी पर्यवेक्षण क्षमताओं को बढ़ायें एलएचवी - डॉ पंकज गौड सीएमएचओ
जिला स्तर पर आयोजित हुई नियमित टीकाकरण के साथ ही अन्य विभागीय कार्यक्रमों समीक्षा बैठक 

राजसमंद, 31 अक्टूबर। महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महत्वपुर्ण धूरी है और वह क्षैत्र में गांव स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का लगातार सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार ला सकती है। लेकीन इसकें लियें विभिन्न कार्यक्रमों की सूचनाओं से अद्यतन रहने व क्षैत्र में नियमित भ्रमण करना आवश्यक है। यह निर्देश मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं की समीक्षा में बैठक में दियें। 
डॉ पंकज ने निर्देशित किया की स्थानिय जिला प्रशासन एवं विभाग की और संचालित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत संचालित कार्यक्रमों में गुणवत्ता हेतु महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका को जिम्मेदारी से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पुर्व जांच, संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरीत करने एवं प्रसव पश्चात की जांचो का फोलोअप अनिवार्यतौर पर लिया जायें। 
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने सभी को नवजात शिशुओं के मृत्यु के कारणों की जानकारी देते हुयें बताया की प्रीमेच्योंर डिलीवरी को करवाने समय आवश्यक सावधानीयों में बारें बताया वहीं 1800 ग्राम से कम वजन के बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय में रेफर करने के लियें निर्देशित किया। नवजात शिशु को तुरंत रेडियेन्ट वार्मर में रखने तथा जहां रेडियेन्ट वार्मर नहीं है वहां 200 वॉट के बल्ब के नीचे रखने के लियें निर्देशित किया।
डॉ मीणा ने किसी भी हाल में प्रसव दर्द बढाने के लियें इन्जेक्शन अथवा अन्य किसी भी रूप में यूट्रो टोनिक नहीं देने के निर्देशित किया। उन्होंने बताया की इनकें उपयोग से मां व बच्चें दोनो के ही स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। 
बैठक में एलएचवी ने पूर्व में दियें गयें निर्देशों पर फिल्ड विजिट के अनुभव बतायें तथा क्षैत्र में आ रहीं समस्याओं के बारें में बताया। 


वृद्धावस्था में लाठी बन सहारा दे रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना  
लीवर में सूजन से हुयें बेहाल, अभी आईसीयू में जारी उपचार 

राजसमंद। वृद्धावस्था है ही ऐसी की इसमें न जाने कितनी ही बिमारीयां आ लगती है। ऐसा ही कुछ देवगढ के कुण्डेली गांव में रहने वाले प्रताप जी कलाल के साथ हुआ। लीवर में सुजन के कारण पीलीया और फिर मलेरिया जैसी कई बिमारीयों ने उनको अशक्त बना दिया। 
               65 की उम्र में अब घर पर केवल वे और उनकी पत्नी बस दोनो ही है।गांव में दो तीन बिघा जमीन है लेकीन अब वृद्धावस्था के कारण उसमें खेती भी नहीं कर पातें। प्रताप जी के तीन बेटीया है जिनकी शादी हो गई और वे ससुराल चली गई। ऐसे में प्रताप जी इलाज पर होने वाले खर्च को लेकर घबरा कर घर पर ही इन बिमारीयों को भुगत रहें थें और पत्नी तरह - तरह के नुस्खें आजमा रही थी।
               उनकी बेटीयां अस्पताल चलने को कहती तो कहते घर पर ही ठीक हो जाउंगा वे नहीं चाहते की उनकी बिमारी पर बेटीयां खर्च करें। ऐसे में उनकी बेटीयों ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देकर बताया की इनसे उनके इलाज पर लगने वाला पुरा खर्च सरकार ही उठायेंगी, आपको तो बस अस्पताल पहुंचना है। 
            राजसमंद में ही तीनो बेटीयों का ससुराल होने के कारण बेटीयों ने उनको आर.के. राजकीय जिला चिकित्साल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एच.सी सोनी को बताया तो उन्होंने आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। वर्तमान में प्रताप जी का आईसीयू में उपचार जारी है। 


Monday 30 October 2017



महिपाल
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण महिपाल को नही लेना पड़ा कर्ज
योजना के तहत हर्निया का ऑपरेशन हुआ बिल्कुल मुफ्त

राजसमंद । 26 वर्षीय महिपाल एक गरीब परिवार को लड़का जो की वल्लभनगर उदयपुर का निवासी है। राजसमंद मंे वह करजीयांघाटी हाइवे पर एक ढाबें में नोकरी करता है। हर्निया की समस्या से ग्रस्त महिपाल का भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बिल्कुल कैशलेस ऑपरेशन हो गया है। योजना गरीब परिवारों के लियें वरदान साबित हो रही है। 
महिपाल बिमारी के बारें में बताया की प्रभावित स्थान पर एक नई व सख्त गांठ हो गई तथा तेज दर्द भी शुरू हो गया झुकना और वजन उठाना तो असंभव ही हो गया और नौकरी करना भी मुश्किल हो गया। 
उपचार के लियें वह राजकीय जिला चिकित्सालय में पहुंचा जहां सर्जन डॉ एमण्के मीणा ने बताया की ऑपरेश ही इस बिमारी का एकमात्र इलाज है। ऑपरेशन का नाम लेते ही महिपाल अपने घर की आर्थिक स्थिती के बारें बताते हुयंे कहा की वह तो ढाबे पर नौकर करता हैए दो बड़ी बहने है और पिता जी एक . दो बीघा जमीन पर खेती करते है। अभी हाल में ही शादी हुई उसमें में भी पिताजी ने कर्ज ले रखा है। ऐसे में ऑपरेशन के लियें पैसा कहां से लायेगा। 
उसने बताया की उसके परिवार के पास भामाशाह कार्ड है क्या उससे उसका इलाज निःशुल्क हो सकता है। डॉ मीणा ने संस्थान के स्वास्थ्य मार्गदर्शक से मिलवाया तथा स्वास्थ्य मार्गदर्शक ने ऑनलाईन चैक कर बताया की महिपाल का परिवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत योजना में पात्र है। बस फिर क्या था तत्काल डॉ मीणा ने ऑपरेशन कर दिया। महिपाल ऑपरेशन के बाद आरण्केण् राजकीय जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। 
अस्पताल मे बेटे महिपाल की देखरेख कर रहें पिता लाल सिंह तो सरकार की इस योजना को उपर वाले की दया बताते हुये कहते ही हम जैसे गरीब परिवारों के लियें यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। 



खेमी देवी को मिली असहनिय पीड़ा से मुक्ति
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क हुआ बच्चेदानी का ऑपरेशन


राजसमंद । जिले के मालीखेड़ा में रहने वाली खेमी देवी असहनिय पेट दर्द के साथ ही बार- बार चक्कर आने और उल्टी - दस्त होने से पीड़ा का दंश झेल रही थी ना कुछ खाने और ना कुछ काम करने क्षमता शारिरीक पीड़ा के आगे सब खत्म होता नजर आ रहा था ।
  पति भंवरलाल खेमी देवी को जिला चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू पुरोहित के पास जांच करवाने पहुंचा। डॉ पुरोहित के परामर्श पर चिकित्सकीय जांच करवाने पर गर्भाशय में गांठ होना पाया गया जिसका ऑपरेशन ही एकमात्र ईलाज था। 
ऑपरेशन की बात सुन भंवरलाल घबरा गया और बोला क्या भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उसे मिल सकता है वह भामाशाह कार्ड भी साथ लाया है। डॉ मंजु पुरोहित ने जिला चिकित्सालय में भामाशाह काउंटर पर स्वास्थ्य मार्गदर्शक मिलने के लियें कहा। 
योजना में पात्र होने के कारण खेमी देवी के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजु पुरोहित के नेतृत्व में किया गया। गर्भाशय में गांठ होने के कारण ही खेमी देवी को असहनिय दर्द व कई बिमारीयां झेलनी पड़ रहा थी। 
भंवरलाल ने बताया की परिवार में बडे़ बेटे लादूलाल की लंबी बिमारी के कारण पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बडे़ बेटे के असामयिक निधन के कारण लादू लाल के दो बच्चों व पत्नी के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी उनको ही उठानी पड़ रही है। 
 खेमी देवी के भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क सफल ऑपरेशन हो जाने से भंवरलाल के पुरे परिवार को बड़ी राहत मिली है।


Saturday 28 October 2017


जिला कलक्टर ने किया टी.बी ईलाज के लियें नई विधी व नई दवा का शुभारम्भ
राजसमंद 28 अक्टुबर। जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने टी.बी मरीजो के लियें नई दवा, नई विधी का जिला स्तरीय शुभारंभ कमला नेहरू चिकित्सालय में स्थित जिला क्षय निवारण केन्द्र पर मरीजो को अपने हाथो से दवा खिलाकर की। जिला कलक्टर ने मरीजो से टी.बी की दवा हर रोज लेने के लियें कहा ।

अब हर रोज खानी होगी टी. बी दवा 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पकज गौड़ ने जानकारी देते हुयें बताया की इससे पहले टी.बी के रोगियों को सप्ताह में तीन दिन एक दिन छोड़कर एक दिन दवा खानी पड़ती थी । लेकिन नई विधि में टी.बी के मरीज को अब हर रोज दवा खानी होगी। खुराक का निर्धारण मरीजों को वजन के आधार पर किया जायेंगा।

एक तरह की टेबलेट से ही होगा टी.बी का ईलाज
जिला क्षय रोग अधिकारी डॅा.महेश चन्द बैरवा ने बताया की नई विधि से पूर्व में प्रचलित सभी दवाओं का मिश्रण अब एक ही गोली में उपलब्ध कराया गया हैं।  जिससे अब मरीजों को अब भिन्न भिन्न दवॉ नहीं लेनी होगी । हालंाकि पूर्व में प्रयोग में ली जा रही दवाओं के साल्ट में कोई परिवतन नहीं किया गया है। जिससे मरीजो को दवा लेना आसान होगा है । 

बच्चों के ईलाज के लियें अलग - अलग फ्लेवर की टेबलेट 
जिला क्षय निवारण केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम निवास जाट ने बताया की नई टेबलेट में बच्चों के लियें मेगौ, स्ट्रॉबेरी व रसबेरी फ्लेवर में पानी में घुलनशील दवा उपलब्ध करवायी गई है। जिससे बच्चों को खुराक लेने में आसानी हो। उन्होंने बताया की नई दवा, नई विधी से टी.बी मरीजों को टी.बी रोग से मुक्ति दिलाने में काफी लाभदायक होगी । वर्तमान में जिलें के 1500 मरीज इस नई विधी, नई दवा से लाभान्वित होंगे। 

वहीं खमनोर में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी बूनकर, भीम में डॉ कमलेश मीणा, आमेट में डॉ अनुराग शर्मा, कुम्भलगढ़ में डॉ प्रहलाद सिंह सोंलकी, देवगढ़ में डॉ शैलेन्द्र संह, रेलमगरा में डॉ राजेन्द्र शर्मा ने टी.बी मरीजो को दवा खिलाकर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कमला नेहरू चिकित्सालय डॅा.भुपेश परतानी, डॅा.सुमन वैष्णव एवं समस्त स्टॅाफ जिला क्षय निवारण केन्द्र राजसमंद व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमला नहरू चिकित्सालय कंाकरोली के उपस्थित थे ।  

Thursday 26 October 2017


बिमारी से हताश हो चुके वृद्ध दम्पत्ती को सम्बल दे रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 

राजसमंद। उदयलाल सुथार की पत्नी लक्ष्मी की किडनी क्या फेल हुई लंबे ईलाज के कारण जीवन भर की कमाई सब खर्च हो गई, एक बेटा है लेकिन वह खुद के परिवार के साथ अलग रह रहा है और कभी झांक कर भी नहीं देखता की वृद्ध मां - बाप कैसी विकट परिस्थितयों का सामना कर रहें है। ऐसे में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बिमारी से हताश हो चुके वृद्ध दम्पत्ती को आर्थिक संबल दे रहीं है। 

       कांकरोली में बांडियावाला निवासी उदयलाल जी पुश्तैनी फर्निचर बनाने का काम करते है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शहर के निजी चिकित्सालय शर्मा हॉस्पीटल में पत्नी लक्ष्मी देवी का सप्ताह में दो बार निःशुल्क डायलिसीस किया जा रहा है। 

उदयलाल बताते हैै की पत्नी की इस बिमारी के कारण अब तक 10 लाख से अधिक रूपयंे खर्च हो गयें है। इस बिमारी में नियमित डायलिसिस करवाना जरूरी होता है कभी तो हर 2 दिन में डायलिसिस करवाने की जरूरत आ पड़ती है। और हर बार 2 हजार से अधिक रूपयें खर्चा हो जाता है। ऐसे में उदयलाल अपनी पत्नी की बिमारी के आगे हताश हो गये। लेकिन जब से प्रेदेश में सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन शुरू हुआ उदयलाल ने राहत की सांस ली।

 वह बताते है की खुद का बेटा ही ऐसी स्थिती में सहायता करना तो छोड़ मां को देखने भी नहीं आता ऐसी परिस्थितियों में सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना इस वृद्धावस्था में उपकृत कर आर्थिक व भावनात्मक संबंल को पूष्ट कर रहीं है।  

 

Tuesday 17 October 2017


अधिक पलायन वाले क्षैत्रों में एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर जारी
बड़ी संख्या में लोग कर रहें भागीदारी 



राजसमंद, 17 अक्टूबर। जिलें में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन व राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की और से अधिक पलायन वाले क्षैत्रों में एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में 9 अक्टूबर से आमेट, देवगढ़, दरीबा, गढ़बोर, वरदड़ा, मजेरा, झालो की मदार, शिशोदा, कुंवारिया, केलवा में जागरूकता कार्यक्रम  एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया । 
मंगलवार को राजसमंद ब्लॉक के कुंवारिया एवं घाटी गांव में शिविरों का आयोजन किया गया जहां आस - पास के गांवो में सुरभि कला संस्थान के कलाकारों द्वारा वंदना गुप्ता के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक, रेली व गीत संगीत द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को एड्स रोग के बारें में जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरीत किया किया गया। 
स्टेट कंट्रोल सोसायटी के राज्य अधिकारी डॉ बी. एल परिहार ने बताया की जिलें में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सफलता पुर्वक हो रहा जिसमें बड़ी संख्या में लोगो की भागीदार रही है। शिविर में स्वास्थ्य जांच बिल्कुल निःशुल्क की जा रही है। 
शिविर में स्थानिय संस्थान राजसमंद नेटवर्क फोर पीपल लिविंग विद् एचआईवी संस्थान द्वारा स्वैच्छीक परामर्श उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजकुमार खोलिया भी उपस्थित थें। 

Monday 16 October 2017


इस दिवाली मिठाई के पैकिट पर छाया बेटीयां अनमोल है का संदेश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का नवाचार 


राजसमंदए 16 अक्टूबर। आमजन को जागरूक करने के उदे्श्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जिलें में पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रो के सहयोग से जिलें के महत्पुर्ण मिठाई की दूकानों पर इस बार मिठाई के पैकिट के साथ ही बेटीयां अनमोल है का संदेश स्टीकर चस्पा कियें गयें है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा पंकज गौड़ ने बताया की आमजन में कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम में सहयोग करने एवं घर . घर में इस संदेश को पहंुचाने के लियें इस दिपावली पर मिठाईयांे के पैकिट पर जिलें के पंजीकृत सोनोग्राफी संस्थानों के सहयोग से बेटीयां अनमोल है स्टीकर का वितरण जिलें के महत्वपुर्ण मिठाईयांे की दूकानो पर करवाया गया है। उन्होंने बताया की जिलें के मिठाई विक्रेता भी इस पुनित कार्य में अपना सहयोग दे रहें है ।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की जिलें में कन्या भु्रण हत्या रोकथाम में कारगर मुखबिर योजना को प्रोत्साहित करने के उदे्श्य से निःशुल्क टोल फ्रि नम्बर 104ध्108 पर सूचना दियें की जानकारी भी स्टीकर में संजोयी गई है। 
आज सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एक दूकान पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने इस जागरूकता गतिविधि की शुरूआत अपने हाथ से ग्राहकों को मिठाई के पैकिट देकर की। इस अवसर पर शर्मा हॉस्पीटल की डॉ कुसुम शर्माए जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक कपिल भारद्वाज एवं जिला आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली उपस्थित थें।

फोटो कैप्शन. जिला मुख्यालय पर स्थित एक दूकान पर बेटी अनमोल है स्टीकर युक्त पैकिट का वितरण कर शुभारंभ करतें आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा।  

Sunday 15 October 2017



राहूल को इस दिवाली मिला सेहतमंद दिल का गिफ्ट
आर.बी.एस.के के तहत हुई निःशुल्क हार्ट सर्जरी, परिवार खुशियों से झुम उठा

राजसमंद, 15 अक्टूबर। जिलें के आंजना ग्राम पंचायत के सालिया खेड़ा गांव के 9 वर्षीय राहुल नाथ की हार्ट सर्जरी कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने इस दिवाली उसे सेहतमंद दिल का गिफ्ट दिया है। जिससें राहुल का पुरा परिवार खुशियों से झुम उठा है।  
  सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय सालिया खेड़ा में 9 वर्षीय राहूल कक्षा 3 में पढ रहा हैै। राहूल के हद्य में जन्म से ही बिमारी है। धड़कने असामान्य गति से तेज चलती है , थोड़ा सा चलने में हांफना और सामान्य कामकाज करनें में दिक्कत महसूस होती है।  पिता भंवर नाथ दो - तीन बिघा जमीन पर खेती - बाड़ी करतें है जीससे परिवार का गुजर बसर करनें में ही मुश्किल आती है। 
भंवर नाथ बताते है की पहले राहूल की भीलवाड़ा मे कहीं निजी हॉस्पीटल में जांच करवायी लेकीन उन्होंने बताया की बच्चें को किसी बडे़ शहर के हॉस्पीटल में ले जाकर ऑपरेशन करवाना पडे़गा। ईलाज की बड़ी रकम सून में बच्चें को घर लेकर आ गया और उपर वाले के भरोसे छोड़ दिया की जब पैसा होगा तब ऑपरेशन करवायेंगे। 
अभी एक माह पहले ही आर.बी.एस.के मोबाईल टीम सालिया खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने पहुंची तब राहुल की भी जांच हुई और उसे गंभीर हद्य रोग से ग्रस्त पाया। टीम के डॉ नरेश कुमार ने राहुल के पिता को निःशुल्क ऑपरेषन की जानकारी दी तो मानो उसकी मुराद पुरी हो गई। 
उदयपुर स्थित प्राईवेट हॉस्पीटल गीतांजली में सरकारी खर्च पर राहूल की सफल निःशुल्क हार्ट सर्जरी कर दी गई है राहूल अब घर आ गया है तथा स्वस्थ है। 
फोटो कैप्शन:- हॉस्पीटल में सफल हार्ट सर्जरी के बाद अपनी दादी के साथ राहूल । 

Wednesday 4 October 2017


सुरक्षित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें शुरू हुआ पहला कदम कार्यक्रम 
जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सामुहिक नवाचार 

राजसमंद, 4 अक्टूबर। सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सामुहिक नवाचार करतें हुयें जिलें में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत गुणवत्तापुर्ण प्रसव पुर्व जांच करने एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लियें सभी महिलाओं की ट्रेकिंग की जायेगी। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने खमनोंर में आयेाजित खंड स्तरीय विभागीय समीक्षा में सभी एनएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी। 
उन्होंने कहा की  कार्यक्रम जिलें के सभी ब्लॉक में चलाया जायेगा जिसमें पंजीकृत गर्भवती महिला के स्वास्थ्य संबंधी सूचनायें आशा के माध्यम से एकत्रित की जायेगी एवं सैक्टर, खंड व जिला स्तर पर सतत समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता बताते हुयें कहा की जिलें में कुल पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एवं संस्थागत प्रसव के आंकड़ो में काफी बड़ा अंतर है। इसलियें यह आवश्यक है की हम प्रत्येक गर्भवती महिला का चाहे उसका किसी निजी अथवा दूसरे जिलें मंे प्रसव हुआ हो हम प्रसुता महिला एवं शिशु के स्वास्थ्य की वस्तुस्थिती की जानकारी हमें हो।
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुयें कहा की समाज में पिछडे़ एवं वंचित वर्ग जो मुख्यधारा में नहीं है, अपने अधिकारों को लेकर जागरूक नहीं है तथा जो अशिक्षित है ऐसे क्षैत्र व समुदाय की जानकारी गांव स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी होनी चाहियें। उन्हें ऐसे क्षैत्र व समुदाय में विशेष प्रयास करनें चाहियें जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच वहां तक हो , उनकी समझ विकसीत हो और वे चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पहला कदम कार्यक्रम की मंशा के अनुरूप कार्य कर शत प्रतिशत परिणाम देने के लियें निर्देशित किया। उन्होंने कहा की जिला स्तर पर कार्यक्रम की प्रारूप तय कर दिया गया है। जिसमें जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी से लेकर गांव स्तर तक के कार्मिको की जिम्मेदारी तय की गई है। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने जिलें में शुरू कियें जा रहें अभिनव कार्यक्रम पहला कदम के तहत आशा स्तर एवं एएनएम स्तर से कियें जाने वाले कार्यो एवं सूचना प्रारूपों की विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के लियें निर्देशित किया। 
 समीक्षा बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्ीन चुड़ीगर, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष दाधिच, आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली सहित सभी विभागीय कार्मिक उपस्थित थें। 

खंड रेलमगरा में भी हुई विभागीय समीक्षा बैठक..................

रेलमगरा में भी आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने जिलें में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर शुरू कियें जा रहें पहला कदम कार्यक्रम की जानकारी सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कार्यक्रम के तहत तैयार कियें गयें रिपोर्टींग प्रारूप के बारें में विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।