Thursday 1 June 2017


सीएचसी केलवाड़ा और पीएचसी मजेरा का सीएमएचओं ने किया निरीक्षण
स्टोर, विभिन्न वार्ड, लेबर रूम सहित पुरे चिकित्सालय परिसरों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दियें

राजसमंद, 1 जून। केलवाड़ा सीएचसी के स्टोर, लेबर रूम, जननी वार्ड, एनबीएसयू, जननी वार्ड एवं अन्य महिला - पुरूष वार्ड सहित पुरे चिकित्सालय के चप्पे - चप्पे का निरीक्षण कर डॉ पंकज गौड़ ने पुरा दिन सुबह 9 बजे से 4 बजें तक वहां रहकर व्यवस्थाओं को सुचारू करनें को लेकर आवश्यक निर्देश दियें तथा अस्पताल के प्रबंधन को लेकर रही समस्याओं का हाथो- हाथ निराकरण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने चिकित्सा संस्थान पर दी जा रहीं मातृ - शिशु स्वास्थ्य सेंवाओं, परिवार कल्याण सेवाओं, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, निःशुल्क दवा योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों से सम्बन्धित रिकार्ड का अवलोकन कर समीक्षा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने वहां कार्यरत स्टॉफ को कार्य का आवंटन कर जिम्मेदारी निर्धारित की तथा लेबर रूम में साफ- सफाई की व्यवस्थाओं, जननी वार्ड में नियमित अलग - अलग रंग की चद्दरों के उपयोग करनें, स्टोंर में पड़ी सामग्री के समुचित उपयोग, निःशुल्क दवा योजना अन्तर्गत प्राप्त दवाईयों के वितरण एवं प्रबंधन, प्रसुता डिस्चार्ज टिकट का सही से संधारण करनें जैसे कई विषयों पर एक - एक कर विस्तार से चर्चा कर इनमें रहीं कमीयों को तुरंत ठीक करनें की हिदायत दी। 
उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर दी जा रहीं मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धी ऑनलाईन पोर्टल पर अद्यतन नहीं होने को लेकर सीएचसी पर कार्यरत स्टॉफ चिकित्सा अधिकारी, मेलनर्स, वार्ड बॉय, अकाउटेंट, डाटा एन्टी ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रत्येक कार्य के लियें प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी तथा आगे से सूचना के सही संधारण एवं ऑन लाईन पोर्टल पर समय से डेटा फिड करने के लियें निर्देशित किया।
उन्होंने समय समय पर राज्य स्तर एवं जिला स्तर से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित भेजी जाने वाली आईईसी सामग्री को व्यवस्थित एवं त्वरीत प्रदर्शन के लियें भी निर्देशित किया साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना एवं जीवन वाहिनी सेवा के प्रचार प्रसार के लियें चिकित्सा संस्थान की बाउन्ड्री पर तत्काल वॉल पेन्टींग करवानें के लियें निर्देशित किया। 

उन्होंने मजेरा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया जहां चिकित्सा भवन की साफ सफाई, लेबर रूम में साफ - सफाई एवं प्रबंधन, समुचित एवं आकर्षक तरीके से आईईसी सामग्री के प्रदर्शन, लेबर रूम को लेकर खुशी व्यक्त की तथा वहां कार्यरत स्टॉफ की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सौलंकी, डीएनओं श्री विनीत दवे, जिला आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली साथ थें।

No comments:

Post a Comment