प्रशिक्षण , परिणाम में बदले तभी उपादेयता - श्री पी.सी बेरवाल जिला कलक्टर
तीन दिवसीय क्वालिटी एश्योरंस प्रशिक्षण समन्पन्न
उन्होंने कहा की इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आपकों विभिन्न स्तरों के चिकित्सा संस्थानो में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के मानक एवं उन मानकों को प्राप्त करने के लियें रणनितीयों को साझा किया गया है।
उन्होंने कहा की चिकित्सा का आधारभूत ढांचा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से मजबूत किया गया है। अब गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लियें आप सभी को इस प्रशिक्षण के बाद मिलकर अपने चिकित्सा संस्थान में कार्य करना होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी प्रशिक्षण में शामिल सभी चिकित्सा अधिकारीयों एवं प्रभारी कार्मिको को निर्देशित किया वे अपने चिकित्सा संस्थानों में छोटी- छोटी कमीयों को दूर करना शुरू करें तथा फिर बड़ी कमीयों की और बढ़े। प्रतिदिन सुबह बैठक कर तैयार योजना पर चर्चा करें और उनकों दूर करने में लग जायें।
कार्यशाला में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल , राज्य स्तर से आये प्रशिक्षक डॉ प्रदीप सिनसिनवार, हैल्थ मेनेजर ज्योति मीणा एवं सभी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment