बेटीयों के नाम रहा दिन, बेटीयां अनमोल है से गुंजे शिक्षण संस्थान
डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत 30 हजार से अधिक युवाओं ने माना बेटीयां अनमोल है
कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लियें लियें शपथ ली, एक साथ एक समय पर गाया जन-गण-मन
राजसमंद, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलें में 100 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में जिला पीसीपीएनडी एवं आईईसी प्रकोष्ठ की और से डॉटर्स आर प्रीसीयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 30 हजार से युवाओं ने शामिल होकर पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन एवं विडियों फिल्मस के माध्यम से कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और इस विषय पर संवाद कर बेटी अनमोल है अभियान में शामिल हुयें।
आईएएस श्री नवीन जैन के नेतृत्व में पुरें प्रदेश में बालिका दिवस के अवसर पर राज्य के 5 हजार से अधिक शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसकें तहत जिलें के शिक्षण संस्थाओं ने भी इस मुहिम में साथ देते हुयें 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित इन कार्यक्रमो में 11.30 बजें सभी स्थानों पर राष्ट्रगान गाया गया।
अभियान के तहत जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल पहुंचे खमनोर बालिका विद्यालय में ................
बालिका दिवस के अवसर पर जिलें के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आयोजित कियें जा रहें डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत जिला कलक्टर श्री पी.सी बैरवाल खमनोर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और बालिकाओं को संबोधित करतें हुयें कहा की कन्या भ्रुण हत्या रोकने में आने वाली पीढी की अहम भुमिका होगी और यह पीढी ही बिगड़ते लिंगानुपात को सुधारेगी। उन्होंने कहा की बेटी - बेटे में भेदभाव को मिटाना होगा जिसके लियें स्वयं को ही जागरूक होना होगा। उन्होंने सभी बालिकाओं से पढ़ाई में निरंतरता बनायें रखने के लियें प्रेरीत किया। कार्यक्रम को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर ने भी संबोधित किया एवं विभाग द्वारा चलायें जा रहंे डॉटर्स आर प्रीसीयस के उद्ेश्य पर विस्तार से जानकारी दी।
सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ पहुंचे जे.के लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल में...................................
लक्ष्मीपत सिंघानिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित हो रहें कार्यक्रम में शिरकत करतें हुयंे सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने उपस्थित युवाओं से कहा की बेटी से ही परिवार का अस्तित्व है बिना बेटी स्नेह, प्यार, दुलार जैसे शब्द केवल किताबों में ही रह जायेंगे इसलियें बिना बेटी यह संसार अधूरा है। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय अविशेका ने प्रदेश में कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम को लेकर प्रदेश में कियें जा रहें अभिनव प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम में युवाओं को प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिती की जानकारी देते हुयें, समाज में बेटीयों की सुरक्षा, वंशवाद, पित्तृ सत्तात्मक समाज, धार्मिक कारणों की भ्रान्तियों पर युवाओं से चर्चा कर उन्हें दूर करने के लियें प्रेरीत किया गया। वहीं सोनोग्राफी मशीन के दुरूपयोंग को रोकने, एक्टीव ट्रेकर के संचालन, इम्पेक्ट सॉफ्टवेयर, मुखबिर योजना, राज्य एवं राज्य से बाहर हुयें 101 डिकॉय ऑपरेशन, टोल फ्री नम्बर 104/108 की विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बेटी जन्म पर बधाई संदेश एवं राज श्री योजना के बारें में भी बताया गया। कार्यक्रम में विडियों फिल्म के माध्यम से कोख में बेटी को मारनें के अमानवीय तरीको को बताया गया तथा युवाओं से अपील की गई कि वे इस कुप्रथा के विरोध में अपनी आवाज बुलन्द करें तथा अपने परिवार, समाज में बेटी और बेटे में भेदभाव करना छोड़े।
कार्यक्रमों युवा छात्र - छात्राओं ने बढ-चढ कर कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंचे डैप रक्षकों से पीसीपीएनडीटी एक्ट, एक्टीव ट्रेकर एवं अभियान को लेकर सवाल पूछे जिनका समाधान किया गया। सभी कार्यक्रमों कुल 30 हजार से अधिक युवा छात्र - छात्रायें शामिल थें जिन्होंने कन्या भ्रुण हत्या ना करने तथा किसी प्रकार से सहयोग नहीं करने के लियें शपथ ली।
जिलें में इन शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुआ बेटी अनमोल है संवाद.......................
राजकीय बालकृष्ण सी.सै स्कूल कांकरोली, उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर, सोफिया पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, गांधी सेवा सदन, गायत्री पब्लिक स्कूल धोइन्दा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर, बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरड़ा, पॉलिटेक्निक कॉलेज राजसमंद , सुभाष पब्लिक स्कूल, आलोक पब्लिक स्कूल, संगीता पब्लिक स्कूल, विद्यानिकेतन स्कूल गुड़ली, उच्च माध्यमिक विद्यालय भाणा, केलवा, कुंवारिया, मोही, एमडी, धोईन्दा, पसून्द, भावा, महासतीयों का मादड़ी, राज्यावास, पीपली आचार्यन, गजपुर, थोरिया, बड़गांव, साकरोदा, नवप्रभात एमडी, सुर्योदय, अड़किया, चौकड़ी, हरीता इन्टरनेशनल, धांयला, तासोल, ओरेन्ट काउन्टी, नमाणा, बड़ारड़ा, मॉडल स्कूल आमेट, बालिका विद्यालय आमेट, उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया, गलवा, जिलोला, सिंयाणा, विद्यानिकेतन आमेट, मित्रमण्डल स्कूल आमेट, केन्द्रीय विद्यालय देवगढ़, स्वामी विवेकानन्द स्कूल देवगढ़, उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल, लसानी, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़, कुन्दवा, कुंवाथल, कांकरोद, सुबोध बाल मन्दिर देवगढ़, केरीयर संस्थान देवगढ़, स्वामी विवेकानन्द स्कूल रेलमगरा, भारती शिशु निकेतन स्कूल रेलमगरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलमगरा, पीपली अहिरान, कुरज, धनेरीया, कोटड़ी, गिलुण्ड, बनेडि़या, कुंचोली, समीचा, केलवाड़ा, बालिका केलवाड़ा, चारभुजा, मजेरा, रिछेड़, लाम्बोड़ी, अंटालिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम, बालिका भीम, छापली, बली जस्सा खेड़ा, गुरूकुल विद्या मन्दीर भीम, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरार, खमनौर, बड़ा भाणुजा, नेड़च, सालोर, बालिका खमनोर, कोठारीया, देलवाड़ा, सलोदा, सगरूण, सेमा, शिशोदा, नाथद्वारा, बालिका नाथद्वारा, श्री जी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा, श्री नाम फार्मेसी कॉलेज, श्रीनाथ मैनेजमेंट कॉलेज नाथद्वारा में हुआ ।
No comments:
Post a Comment