Monday, 15 January 2018



अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्रो पर रेफर करें - श्री पी.सी.बेरवाल जिला कलक्टर
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों सहित जिला स्तरीय अधिकारीयों की ली बैठक


राजसमंद, 15 जनवरी। चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें की आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अतिकुपोषित बच्चें कुपोषण उपचार केन्द्रो में रेफर हो और उन बच्चों का उपचार हो। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने स्वास्थ्य भवन में आयेाजित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों सहित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को संबोधित करतें हुयें कहें। 
उन्होंने कहा की चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोनिटरींग करे तभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। 
उन्होंने कहा की खंड स्तरीय समीक्षा एवं सैक्टर स्तर पर आयोजित की जाने वाली बैठकों में प्रत्येक योजना व कार्यक्रमों की समीक्षा गांव वाईज की जावें। साथ ही प्रत्येक एएनएम, आशा को अपने लक्ष्यों की जानकारी होने के साथ ही कार्य नहीं करने वाले स्वास्थ्य कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करें। 
उन्होंने राज श्री योजना के तहत सभी लाभार्थीयों को तत्काल भुगतान करने के लियें निर्देशित किया। उन्होंनंे दीन दयाल उपाध्याय दिव्यांग शिविरों के तहत शेष रहें लाभार्थीयों को शिघ्र प्रमाण पत्र बनाकर कर देने के लियें निर्देशित किया। 
  भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में भर्ती होने वाले मरीजों को योजना का पुरा लाभ देने तथा आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के लियें जानकारी देने के लियें निर्देशित किया। 
जिला कलक्टर ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को चिकित्सा संस्थानो के दवा स्टोर, प्रसवकक्ष एवं वार्डो का समय समय पर निरीक्षण करने के लियें निर्देशित किया तथा चिकित्सा संस्थानों में नियमित साफ सफाई के लियें निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की खंडवार प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को आगामी 7 दिवस में योग्य दम्पत्तियों की सूची ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करवानें के लियें निर्देशित किया। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ मृत्यु की सूचना एवं मातृ मृत्यु की समीक्षा करनें के लियें निर्देशित किया जिससें मातृ मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सकें। 
बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ प्रहलाद सिंह सौलंकी, डॉ कमलेश मीणा, डॉ धमेन्द्र शर्मा , डॉ मीठालाल मीणा उपस्थित थें।  

No comments:

Post a Comment