Wednesday 12 December 2018







सीएमएचओं एवं डिप्टी सीएमएचओं ने स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण 
आमजन को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा

राजसमंद, 12 दिसम्बर। सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ एवं डिप्टी सीएमएचओं डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने जिलें में स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र महा सतीयों की मादड़ी एवं ओलनाखेड़ा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कम्यूनिटी हैल्थ ऑफीसर एवं वहां कार्यरत अन्य स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दियें।   
सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने बताया की आयुष्मान भारत के तहत जिलें में 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो सेवंत्री एवं गलवा तथा 7 उपस्वास्थ्य केन्द्र ओलनाखेड़ा, महासतीयों की मादड़ी, पछमता, कुकरखेड़ा, स्वादड़ी, बड़गांव, बागोल का चयन कर स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो के रूप में संचालन शुरू कर दिया गया है। 
 इन स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो पर कम्यूनिटी हैल्थ ऑफीसर के माध्यम से समुदाय में मुख्यतः 30 वर्ष की आयु से उपर के नागरीको को गैर संक्रामक रोगो डायबीटीज, रक्तचाप, हद्य रोग एवं कैंसर के लियें स्क्रिनिंग एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही गैर संक्रामक एवं संक्रामक रोगो का प्रबंधन, प्रजनन एवं किशोर स्वास्थ्य सेवायें, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, योग एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली एवं स्वास्थ्य शिक्षा देने वाली गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
 सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ एवं डिप्टी सीएमएचओं इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर महासतीयों की मादड़ी  एवं ओलना खेड़ा सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहां कार्यरत कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर वन्दना पुरोहित, भावना बेन से गांव में अब तक की गई हैल्थ स्क्रीनिंग, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति, मातृ स्वास्थ्य एवं पोषण समिती एवं विद्यालयों में स्वास्थ्य शिक्षा के लियें की गई गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी ली तथा हैल्थ स्क्रीनिंग में तेजी लाने के लियें निर्देशित किया।
उन्होंने कार्यरत स्टॉफ को नियमित गैर संक्रामक रोगो से सम्बन्धी स्वास्थ्य जांच करने तथा रिपोर्ट करने के लियें निर्देशित किया। डिप्टी सीएमएचओं डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने महासतीयों की मादड़ी में कम्यूनिटी हैल्थ ऑफीसर से शुगर की जांच करवायी तथा यह सुनिश्चित किया की जांच सही हो रही है या नहीं। निरीक्षण में एपीडिमियोलोजिस्ट हरीश कुमार भी साथ में थें। 

No comments:

Post a Comment