Friday 9 February 2018


उत्साह के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
अभियान के तहत अब तक 27 हजार 256 गर्भवती महिलायें हुई लाभान्वित 

राजसमंद , 9 फरवरी। जिलें के सभी राजकीय अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया जिसमंे गांव - ढाणी की गर्भवती महिलाओं ने बड़ी संख्या मंे पहुंच प्रसव पुर्व जांच करवायी। जिलें में सरकारी चिकित्सकों के साथ ही विशेषज्ञ निजी चिकित्सकों ने भी सम्बन्धित चिकित्सा संस्थानों पर जाकर अभियान में अपनी सेवायें दी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में अब तक 14 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलता पूर्वक आयोजित कियें गयें जिसमें अब तक 25 हजार 256 गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है। आज आयोजित कियें गयें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 2173 गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है।   
उन्होंने बताया की अभियान में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का समय पर चिन्हीकरण एवं प्रसव का प्रबंधन में काफी सहायता मिल रही है। अभियान के तहत अब तक उच्च जोखिम वाली 2 हजार 79 गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण किया गया है । 
अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के तहत एचआईवी ,सिफलिस, ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, बच्चे के हद्य स्पंदन की जांच के साथ ही प्रसव पूर्व इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गर्भवती महिलाओं के लियें आवश्यक आईएफए की गोलियां, टीटी के इन्जेक्शन, कैल्शियम की गोली तथा हीमोग्लोबीन कम होने पर आईवी आयरन सुक्रोज निःशुल्क दिया जा रहा है। 
जिला प्रजनन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश मीणा ने बताया की अभियान की सफलता मे आशा सहयोगिनी महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन कर रही है तथा आशा अपने गांव - ढाणीयों से गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने के लियें प्रेरीत कर रही है। 

No comments:

Post a Comment