Monday, 25 September 2017



सोनोग्राफी सेन्टर भी बेटीयां अनमोल है जागरूकता अभियान भागीदार बने - श्री पी.सी बैरवाल जिला कलक्टर 
जिला पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमंद, 25 सितम्बर। जिला पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुयें जिला कलक्टर श्री पी.सी बैरवाल ने कहा की लोगो में पीसीपीएनडीटी अधिनियम, मुखबीर योजना को लेकर आमजन में जागरूकता हेतु जिलें  में पंजीकृत सोनोग्राफी सेन्टर को भी भागीदारी निभाना चाहियें। यह निर्देश जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं जिला कलक्टर श्री पी.सी बैरवाल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में व्यक्त कियें। 
उन्होंने बताया की प्रत्येक ब्लॉक में बेटीयां अनमोल है जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोनोग्राफी केन्द्रो की मदद से आयोजित कियें जायें। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने कहा की दीपावली के त्यौहार के दौरान मिठाई के पैकिट पर बेटीयां अनमोल है के स्टीकरर्स सोनोग्राफी केन्द्रो के माध्यम से संपूर्ण जिलें में भिजवायें जायें जिससें आमजन में जागरूक हो सकें। 
बैठक में सभी सोनोग्राफी सेन्टर्स के चिकित्सकों ने बताया की सोनोग्राफी सेन्टर्स पर मुखबीर योजना की जानकारी का प्रदर्शन आमजन हेतु किया गया है। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजकुमार दक ने लिंगानुपात रोकने को लेकर अपने सुझाव दियें।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी श्री कपिल भारद्वाज ने पूर्व बैठक में लियें गयें निर्णयों की अनुपालना के संबंध में जानकारी दी। बैठक में उपखंड समुचित प्राधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा, डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर, जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ दीपक आचार्य, जिला आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली, जिला सलाहकार समिति के सदस्य एवं सभी सोनोग्राफी केन्द्रो के चिकित्सक उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment