सुरक्षित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें शुरू हुआ पहला कदम कार्यक्रम
जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सामुहिक नवाचार
राजसमंद, 4 अक्टूबर। सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सामुहिक नवाचार करतें हुयें जिलें में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की शतप्रतिशत गुणवत्तापुर्ण प्रसव पुर्व जांच करने एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लियें सभी महिलाओं की ट्रेकिंग की जायेगी। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने खमनोंर में आयेाजित खंड स्तरीय विभागीय समीक्षा में सभी एनएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी।
उन्होंने कहा की कार्यक्रम जिलें के सभी ब्लॉक में चलाया जायेगा जिसमें पंजीकृत गर्भवती महिला के स्वास्थ्य संबंधी सूचनायें आशा के माध्यम से एकत्रित की जायेगी एवं सैक्टर, खंड व जिला स्तर पर सतत समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता बताते हुयें कहा की जिलें में कुल पंजीकृत गर्भवती महिलाओं एवं संस्थागत प्रसव के आंकड़ो में काफी बड़ा अंतर है। इसलियें यह आवश्यक है की हम प्रत्येक गर्भवती महिला का चाहे उसका किसी निजी अथवा दूसरे जिलें मंे प्रसव हुआ हो हम प्रसुता महिला एवं शिशु के स्वास्थ्य की वस्तुस्थिती की जानकारी हमें हो।
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुयें कहा की समाज में पिछडे़ एवं वंचित वर्ग जो मुख्यधारा में नहीं है, अपने अधिकारों को लेकर जागरूक नहीं है तथा जो अशिक्षित है ऐसे क्षैत्र व समुदाय की जानकारी गांव स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी होनी चाहियें। उन्हें ऐसे क्षैत्र व समुदाय में विशेष प्रयास करनें चाहियें जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच वहां तक हो , उनकी समझ विकसीत हो और वे चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पहला कदम कार्यक्रम की मंशा के अनुरूप कार्य कर शत प्रतिशत परिणाम देने के लियें निर्देशित किया। उन्होंने कहा की जिला स्तर पर कार्यक्रम की प्रारूप तय कर दिया गया है। जिसमें जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी से लेकर गांव स्तर तक के कार्मिको की जिम्मेदारी तय की गई है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने जिलें में शुरू कियें जा रहें अभिनव कार्यक्रम पहला कदम के तहत आशा स्तर एवं एएनएम स्तर से कियें जाने वाले कार्यो एवं सूचना प्रारूपों की विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के लियें निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्ीन चुड़ीगर, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष दाधिच, आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली सहित सभी विभागीय कार्मिक उपस्थित थें।
खंड रेलमगरा में भी हुई विभागीय समीक्षा बैठक..................
रेलमगरा में भी आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने जिलें में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर शुरू कियें जा रहें पहला कदम कार्यक्रम की जानकारी सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कार्यक्रम के तहत तैयार कियें गयें रिपोर्टींग प्रारूप के बारें में विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment