उत्साह से गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सा संस्थानो पर आकर करवायी गुणवत्तापूर्ण जांच
जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
राजसमंद, 9 सितम्बर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बड़ी संख्या में उत्साह से गर्भवती महिलायें चिकित्सा संस्थान पर आकर प्रसव पूर्व जांच करवा रहीं है। जिलें के सभी चिकित्सा संस्थानों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा अधिकारी द्वारा गुणवत्तापुर्ण जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय सेवायें एवं परामर्श दिया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की अभियान के तहत 9 सितम्बर शनिवार को जिलें में 1487 गर्भवती महिलाओं ने राजकीय चिकित्सा संस्थानो में पहुंच प्रसव पूर्व गुणवत्तापूर्ण जांचे करवायी एवं चिकित्सा अधिकारी से परामर्श लिया।
उन्होंने बताया की अभियान के शुरू होने के बाद अब तक जिलें में 17 हजार 844 महिलाओं ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर आकर गुणवत्तापूर्ण जांच एवं चिकित्सा संेवाओं का लाभ लिया है। जिसमें हाई रिस्क प्रेगनेन्सी की दृष्टी से 3 हजार 334 गर्भवती महिलाओं को चिन्हीत कर निःशुल्क रेफर सुविधा 104 के माध्यम से उच्च चिकित्सा संस्थानो पर भेज कर स्त्री रोगी विशेषज्ञ की सेवायें उपलब्ध करवातें हुयें जांच एवं चिकित्सा सेवायें उपलब्ध करवायी गई है।
डॉ गौड़ ने बताया की जिलें में 14 निजी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ अभियान के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थान में आकर निःशुल्क चिकित्सा सेंवायें दे रहें है। जिससें अभियान का सुगमता से संचालन हो रहा है तथा ग्रामीण क्षैत्र में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों की सेवायें मिल रहीं है।
उन्होनें बताया की अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के तहत एचआईवी ,सिफलिस, ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, बच्चे के हद्य स्पंदन की जांच के साथ ही प्रसव पूर्व इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गर्भवती महिलाओं के लियें आवश्यक आईएफए की गोलियां, टीटी के इन्जेक्शन, कैल्शियम की गोली तथा हीमोग्लोबीन कम होने पर आईवी आयरन सुक्रोज निःशुल्क दिया जा रहा है।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सोंलकी, डॉ जे.पी. बूनकर, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ कमलेश मीणा, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ राजेन्द्र शर्मा ने अपने ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानो निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थानों में मनायें जा रहे अभियान का पर्यवेक्षण किया।
No comments:
Post a Comment