उच्च जोखिम वाली महिलाओं के रिकॉर्ड का गुणवत्तापुर्ण संधारण करें - डॉ तरूण चौधरी राज्य परियोजना निदेशक
स्वास्थ्य भवन में कुशल मंगल कार्यक्रम के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड को जांचा
राजसमंद, 2 सितम्बर। प्रसव पुर्व जांच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हीत कर उनका नियमित फॉलोअप करने, योजनाबद्ध संस्थागत प्रसव करवानें एवं माता व शिशु की प्रसवोत्तर देखभाल से मातृ मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। लेकिन इसकें लियें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को गम्भीरता से रिकॉर्ड संधारित करना होगा वहीं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सतत पर्यवेक्षण करना होगा। यह निर्देश राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी ने स्वास्थ्य भवन में कुशल मंगल कार्यक्रम के तहत खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों की आयोजित बैठक में दियें।
उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के उदे्श्य से संचालित कुशल मंगल कार्यक्रम के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की लाईन लिस्टिंग व फॉलोअप हेतु सूचनाओं को गुणवत्ता पूर्वक संधारीत करनें से ही परिणाम प्राप्त कियें जा सकेंगे।
स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को अपने अधिन चिकित्सा संस्थानों से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं संे संबंधित सूचना संधारण रजिस्टर को लेकर उपस्थित होने के लियें निर्देशित किया।
बैठक में सभी चिकित्सा संस्थानों के रजिस्टर का अवलोकन राज्य परियोजना निदेशक डॉ तरूण चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरेश मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच, डीएनओं विनीत दवे ने किया तथा प्रविष्ठीयों को ऑनलाईन सोफ्टवेयर पीसीटीएस से जांचा।
सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों ने भी दूसरें ब्लॉक के रजिस्टरर्स का अवलोकन कर परीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं से फोन पर बात कर विभाग द्वारा दी जा रहीं सेवाओं के बारें में जानकारी ली तथा गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली कैल्शीयम व आयरन की गोलियों के साथ ही प्रसव पुर्व जांच के बारें में विस्तार से फिड बैक लिया।
राज्य परियोजना निदेशक ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारीयों को सैक्टर बैठक में जाकर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के फोलोअप को लेकर एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से चर्चा करनें के साथ ही ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में चिकित्सा अधिकारीयों को इस विषय पर सजग करनें के लियें कहा।
बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी.बूनकर , डॉ अनुराग शर्मा, डॉ कमलेश मीणा, डॉ राजेन्द्र शर्मा, डॉ राजकुमार खोलिया, डॉ शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment