Friday 31 August 2018





अब स्कूली विद्यार्थी बनंेगे स्वास्थ्य सारथी
जिला स्तर पर आर.बी.एस.के टीमो का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित 
राजसमंद, 31 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनओं, कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने एवं मौसमी बिमारीयों की रोकथाम संबंधी जागरूकता के लियें अब स्कूली छात्र- छात्रायें खुद जागरूक भी होंगे और घर के सदस्यों के साथ - साथ अपने गली - मौहल्ले और गांव- ढंाणी में लोगो को जानकारी देंगे। 
विभाग के सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन के निर्देश पर समुचे प्रदेश मंे यह विशेष जागरूकता अभियान विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा। 
जिलें में अभियान के संचालन को लेकर स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मोबाईल हैल्थ टीमो जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टॉफ एवं फार्मासिस्ट की बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ की अध्यक्षता में किया गया।  
 प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने कहा की विभाग की योजनायें प्रत्येक उम्र व वर्ग के व्यक्ति के लियें आवश्यक एवं उपयोगी एवं लाभदायक है। हमें वंचित, गरीब को ध्यान में रखकर विभाग की हर योजना के बारें में पूरी संवेदनशीलता के साथ स्कूली छात्र - छात्राओं को जानकारी देनी है जिससें वे अपने परिजनों एवं आस - पास के लोगो को जानकारी दे सकें तथा योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा की पूरे समर्पण के साथ इस जागरूकता अभियान को संचालित करें जिससें किसी को 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कहा की विभाग में अंतगर्त संचालित योजनाओं की जानकारी मोबाईल हैल्थ टीम के प्रत्येक सदस्य को होनी चाहियें जिससें वे किसी भी योजना के बारें में विस्तार से जानकारी दे सकें। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तार से टीमो के साथ समीक्षा की तथा टीमो को गुणवत्ता पर ध्यान देने के लियें निर्देशित किया। उन्होंने कहा की जिस भी गांव में आंगनबाड़ी या स्कूल में स्वास्थ्य जांच के लियें जायें वहां स्थानिय जनप्रतिनिधियों एवं मौतबीर लोगो से भी संवाद करें जिससें गांवो में यह कार्यक्रम लोकप्रिय हो तथा कोई भी बच्चा स्वास्थ्य जांच से वंचित ना हो तथा बिमारी से ग्रस्त सभी बच्चें इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो। 
अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के डॉ दिपिका दाधीच ने जिलें में 14 मोबाईल हैल्थ टीमो की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया तथा जिलें मंे प्रत्येक टीम द्वारा कियें गयें स्क्रीनिंग, रेफर एवं सर्जरी की वस्तुस्थिती को समीक्षा के लियें प्रस्तुत किया। 
आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली ने आर.बी.एस.के मोबाईल हैल्थ टीमो को जागरूकता अभियान में विभाग अंतर्गत संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लिंग परिक्षण रोकथाम के लियें डिकॉय एवं डॉटर्स आर प्रेसीयस अभियान, जननी सुरक्षा योजना, जीवन वाहिनी 104/108, मिशन परिवार विकास, संशोधित राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम एवं निक्षय पोषण योजना, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, बालिका सम्बल योजना, टेलीमेडिसीन योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण के साथ ही मौसमी बिमारीयों मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया के बारें जानकारी देते हुयें छात्र - छात्राओं सरल भाषा में संदेश देने के लियें कहा जिससें वे जानकारी को ग्रहण कर गांव ढाणियों में आमजन को जानकारी दे सकें। 
बैठक में जिलें के 14 मोबाईल हैल्थ टीमो के सभी आयुष चिकित्सा अधिकारी ,नर्सिंग स्टॉफ एवं फार्मासिस्ट उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment