Thursday 2 August 2018


15 अगस्त तक जिले में मनाया जायेगा रोगो से आजादी पखवाड़ा
किशोर - किशारियों के साथ ही अभिभावको एवं अध्यापको करेंगे जागरूक 

राजसमंद, 2 अगस्त। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 15 अगस्त तक जिलें में रोगो से आजादी पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसके तहत किशोर - किशारियों के साथ ही अभिभावको एवं अध्यापको को किशोर स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिलें के विद्यालयों एवं ऐसे स्थान जहां किशोर बड़ी संख्या में उपस्थित हो वहां रोगो से आजादी पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। 
उन्होंने बताया की किशोरो के साथ उनके अभिभावकों एवं अध्यापको के साथ ही समुदाय के लोगो को शारीरिक स्वास्थ्य, सही खान - पान, अनीमिया के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य, किशोरावस्था में गर्भावस्था, माहवारी स्वच्छता, आरटीआई, एसटीआई अन्य मौसमी बीमारियां व उनके रोकथाम के घरेलू तरीको के बारें में संवाद, विडियों प्रदर्शन एवं विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। जिसमें सम्बधित क्षैत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एल.एच.वी, एएनएम एवं गांव की आशा उपस्थित रहेगी। 
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की आयोजन को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है । जिसके तहत गांव गिलुण्ड, रेलमगरा, सिन्देसरकलां, पीपली अहिरान, जवासिया, पछमता, कुरज, सकरावास, कोटड़ी, बामणियाकलां, भीम, बली जस्साखेड़ा, टोगी, डूंूगाजी का गांव, धर्मेशपुरी, नन्दावट, मण्डावर, भगवानदाकलां, मोरचणा, पीपरड़ा, कुंवारिया, घाटी, बिनोल, महा सतियों की मादड़ी, मोही, केलवा, खमनोर, मोलेला, खेड़ी, सेमा, राबचा, टांटोल, सेाई, मलिदा में कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना है।

No comments:

Post a Comment