Thursday 23 November 2017


सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट सेंवायें देने वाले चिकित्सा संस्थान एवं चिकित्सकों का आज होगा सम्मान
जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला कलक्टर करेंगे सम्मान

राजसमंद, 23 नवम्बर। सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करनें वाले चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सकों का आज शुक्रवार को जिला स्तर पर सम्मान किया जायेगा। सम्मान समारोह में जिला कलक्टर श्री पी.सी.बेरवाल चिकित्सकों एवं चिकित्सा संस्थानो का सम्मान करेंगे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड ने बताया की गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच गुणवत्तापूर्ण करने के उदे्श्य से सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक माह की 9 तारिख को जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के साथ ही चिकित्सक सेवायें दे रहें है। जिले में अभियान के तहत अब तक 21 हजार 577 गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है।

उन्होंने बताया की अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में गर्भवती महिलायें लाभान्वित हुई है। चिकित्सकों के माध्यम से प्रसवपुर्व जांच होने से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ का समय पर प्रसव प्रबंधन करने में सहायता मिली है। अभियान में जिलें के बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों से सहयोग करतें हुयें अपनी चिकित्सकीय सेवाओं को ग्रामीण क्षैत्र में स्थित राजकीय चिकित्साओं पर दी है। वही 13 निजी चिकित्सक स्वैच्छा से अभियान में पंजीकृत होकर अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहें है। 

अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबीन, युरीन एल्बुमीन, शुगर, वजन, ब्लड प्रेशर की जांच की जा रहीं है तथा गर्भावस्था के दौरान देखभाल, रेफरल परिवहन के साधनो का चयन के बारें में जानकारी देेने के साथ ही संस्थागत प्रसव, शिशु जन्म की तैयारी परिवार कल्याण सेवाओं के बारें में सलाह दी जा रही है। 

Wednesday 22 November 2017



नयें वर्ष की शुरूआत में मिल जायेगी मदर मिल्क बैंक सौगात

जयपुर से आई टीम ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं स्टॉफ को लेकर समीक्षा की

राजसमंद, 22 नवम्बर। नयें वर्ष शुरूआत आगामी जनवरी माह में आर.के.राजकीय जिला चिकित्सालय के परिसर में आंचल मदर मिल्क बैंक की शुरूआत हो जायेगी। बूधवार को जयपुर से मदर मिल्क बैंक के राज्य प्रभारी डॉ राजा चावला एवं सरकार के सलाहकार योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने पहुंचकर निर्माणाधीन ईमारत के निरीक्षण के साथ ही मदर मिल्क बैंक में कार्य करने वाले स्टॉफ को लेकर स्क्रीनिंग की।  
राज्य प्रभारी डॉ राजा चावला ने बताया की पुरे प्रयास कियें जा रहेें है कि आगामी जनवरी माह तक मदर मिल्क बैंक का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायें। उन्होंने बताया की लगभग 1 करोड़ रूपयें की लागत से यह मदर मिल्क बैंक बनकर तैयार होगा। 
सरकार के सलाहकार गुरू देवेन्द्र अग्रवाल, राज्य प्रभारी डॉ राजा चावला, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल ने मदर मिल्क बैंक में स्टॉफ नियोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर चिकित्सालय में कार्यरत लगनशील व योग्य नर्सिंग कर्मियांे का चयन किया।
 मदर मिल्क बैंक विशेष परिस्थितियों में जन्में शिशुओं के लियें लाइफ लाईन का कार्य करेगा जो मां के दूध से वंचित रह जाते है और आवश्यक पोषण के अभाव में मृत्यु हो जाती है। सलाहकार गुरू दैवेन्द्र ने बताया की इन कार्मिको को कम्प्यूटर ,कार्यालय प्रबंधन, नेतृत्व एवं काउन्सलिंग क्षमता को लेकर अलवर में गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। 


Tuesday 14 November 2017


1 लाख 28 हजार बच्चों को पीलायेंगे विटामिन ए खुराक
रतांेधी के साथ -साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लियें जरूरी


राजसमंद, 14 नवम्बर। जिलें में आज 15 नवम्बर से आगामी 15 दिसम्बर तक 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 28 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर विटामिन ए की खुराक पीलायी जायेगी। अभियान आगामी एक माह तक संचालित किया जायेगा। 
अभियान के तहत प्रदेश में यह 34 वां चरण है।  अभियान के तहत शहरी क्षैत्र में निजी विद्यालयों एवं निजी चिकित्सा संस्थानो पर भी विटामिन ए खुराक पीलाने की व्यवस्था की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ दी। 
विटामिन ए की खुराक 6 माह के अन्तराल से बच्चों को पिलायी जाती है। विटामिन ए आंखो की बीमारीयों जैसे रंतौधी अंधता से बचाव के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है। बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बिमारीयों के घातक प्रभाव में भी विटामिन ए कमी लाता है। जिससें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में कमी होती है। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को 2 एम.एल की खुराक पिलायेगी वहीं 9 माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन ए नहीं दी गई है को विटामिन ए की 1 एम.एल की खुराक पिलाती है। जिन स्थानो पर आंगनबाड़ी नहीं है वहां पर एएनएम बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायेंगी। 
उन्होंने बताया की विटामिन ए की उपलब्धता सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर सुनिश्चित कर दी गई है। अभियान के तहत निजी चिकित्सा संस्थान एवं निजी विद्यालयों में भी विटामिन ए पिलानें की व्यवस्था की गई है।  

Wednesday 8 November 2017

आज मनेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस
राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर होगी गर्भवती महिलाओं की प्रसवपुर्व जांचे

राजसमंद, 8 नवम्बर। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुणवत्तापुर्ण प्रसवपूर्व चिकित्सकीय जांच और परामर्श प्रदान किया जायेगा। हर माह 9 तारीख हो आयोजित होने वाले अभियान को लेकर सभी चिकित्सा संस्थानों पर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लियें निर्देशित किया गया है। 
जिलें में जिला चिकित्सालय राजसमंद, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सेवायें दी जायेगी। 
अभियान में वालेन्टरी सेवायें दे रहें निजी चिकित्सकों के साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक व आयुष चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी एवं एएनएम भी अपनी सेवायें देंगे। 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी आशा सहयोगीनियों से आव्हान किया है की वे अपने गांव में सभी गर्भवती महिलाओं को प्रेरीत कर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर लाकर अवश्य जांच करवाना सुनिश्चत करें। 
अभियान के सुचारू संचालन के लियें जिला स्तर से विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जो चिकित्सा संस्थानों पर जाकर पर्यवेक्षण करेंगे।  

Tuesday 7 November 2017


सवा दो सौ बच्चों पर छाई मुस्कुराहटे  
मोबाईल डेन्टल वेन के माध्यम से हुआ बच्चों का उपचार 

राजसमंद, 7 नवम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलें में संचालित मोबाईल डेन्टल वेन अब तक 225 बच्चों के दांतो का उपचार कर मुस्कान बिखेर रही है। जनजाति बाहुल्य क्षैत्र के सूदूर गांव - ढांणियों में रहने वाले इन बच्चों के लियें घर बैठे निःशुल्क दन्त सम्बन्धी उपचार मिलना किसी किसी तोहफे से कम नहीं है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में तीन स्थानो देलवाड़ा, केलवाड़ा व खमनोर में डेन्टल वेन के माध्यम से अब तक 225 बच्चों में दांतो सम्बन्धी बिमारीयों का उपचार किया गया है।
मोबाईल वेन पर कार्यरत दंत चिकित्सक डॉ मनीष शर्मा व डॉ आशुतोष पालीवाल ने डेन्टल स्केलिंग, टूथ फिलिंग, टूथ एक्सट्रेक्शन जैसी विभिन्न प्रक्रियाआंे के माध्यम से इलाज किया। 
दंत रोगो की रोकथाम के लियें मुख स्वास्थ्य से सम्बन्धी जानकारी एव परामर्श दिया। वे बच्चों को दांतो की नियमित सफाई के लियें भी प्रेरीत कर रहें है।

Thursday 2 November 2017



आर.बी.एस.के मोबाईल डेन्टल वेन बच्चों में बिखेर रही मुस्कान
जिलें में शुरू हुआ बच्चों के दांतो का उपचार

राजसमंद, 2 नवम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलें में मोबाईल डेन्टल वेन जिलें के विभिन्न 12 स्थानों पर जाकर बच्चों के दांतो का उपचार कर रही है। शिविर की शुरूआत देलवाड़ा से की गई जहां 59 बच्चों के दांतो संम्बन्धी विभिन्न बिमारीयों का उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में प्रत्येक स्थान पर दो दिवसीय शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को खमनोर में, दिनांक 6 नवम्बर को केलवाड़ा में,  8 नवम्बर को चारभुजा, 10 नवम्बर को भीम, 13 नम्बर को बार, 15 को देवगढ़, 17 को आमेट, 20 को केलवा में, 22 को कांकरोली, 24 को रेलमगरा व 27 को दरीबा में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की मोबाईल डेन्टल वैन में अत्याधुनिक दंत चिकित्सकी उपकरणों के साथ दो दंत चिकित्सक जिनके द्वारा रूट कैनाल, स्कैलिंग, केपिंग जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से बच्चों का उपचार किया जायेगा।
उन्होंने बताया की स्कूलों एवं आंगनवाड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेडिकल टीम द्वारा चिन्हीत बच्चों का उपचार ही नहीं बल्की उन्हें मुख स्वास्थ्य की बारें में जागरूक किया जायेगा। जिससे की उन्हें भविष्य में इस तरह की समस्याओं से ग्रस्त नहीं होना पड़े।



आप भी बने बेटी अनमोल है रक्षक  
 वॉलेन्टीयर्स बन महाविद्यालयों शिक्षण संस्थाओं में युवाओं को करें जागरूक  
जयपुर में मिशन निदेशक श्री नवीन जैन देंगे प्रशिक्षण

राजसमंद, 2 नवम्बर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन युवा पीढ़ी को कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम हेतु सजग करने के उदे्श्य से डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत व्याख्यान दे रहें है। 
इसी अभियान को संपूर्ण प्रदेश में व्यापकता के साथ क्रियान्वित करने के उदे्श्य से अधिक से अधिक युवाओं को कन्या भु्रण हत्या विषय पर संवेदीत और सजग करने के उदे्श्य से एनएचएम के मिशन निदेशन श्री नवीन जैन ने लोगो का आव्हान किया है कि वे इस महाअभियान में सहयोगी बननें के उदे्श्य से वॉलेन्टीयर बन जुडे़। 
ये वॉलेन्टीयर्स अपनी इच्छा से कोई भी महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान का चुनाव कर उसमें बेटी बचाओं अभियान को लेकर व्याख्यान देंगे जिससें यूवा पीढ़ी पीसीपीएनडीटी कानून, समाज में कम हो रही बेटीयों से भविष्य में होने वाली विसंगतियों और बेटी बचाने के लियें सरकार द्वारा कियें जा रहें प्रयासों के बारे में आमजन को जागरूक कर सकें। 
वॉलेन्टीयर्स को 4 नवम्बर को जयपुर में टोंक रोड़ स्थित एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के ऑडिटोरियम में राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन वॉलेन्टीयर्स को प्रशिक्षण देंगे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिले से वॉलियेन्टर्स के रूप में कोई भी अपना नाम पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ अथवा आईईसी प्रकोष्ठ में दे सकता है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्री कपिल भारद्वाज के व्हाट्सअप नम्बर 9460067299 व जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली के व्हाट्सअप नम्बर 9001011686 पर संपर्क कर अपना नाम दे सकते है। साथ ही राज्य स्तर पर ईमेल daughtersareprecious@gmail.com या व्हाट्सएप नम्बर 9602179555/9462944843 पर भी अपना नाम भेज सकतें है। 

Wednesday 1 November 2017



चैना राम को पथरी से मिली निजात बीएसबीवाई में हुआ निःशुल्क ईलाज

राजसमंद । मादड़ा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय चैना राम गुर्जर पेट असहनिय दर्द से रह - रह कराहते कभी - कभी तो पुरी रात ही बिना सोये गुजर जाती। चैना राम का दिन काटना मुष्किल हो गया।
चैना राम के बेटे भैरूलाल ने बताया की इसी दौरान पिता चैना राम को वे कांकरोली सीएचसी पहुंचें जहां डॉ भुपेष परतानी ने बताया की पित्त की थैली में पथरी है। जिसका एकमात्र उपाय ऑपरेषन ही है। 
उन्होंने परिवार को योजना में लाभार्थी होने की पुष्टी की तथा बताया की ऑपरेषन किसी भी योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालय में निःषुल्क हो जायेगा। 
परिवार वाले वृद्ध चैनाराम को अनन्ता हॉस्पीटल मंे लेकर पहुंचे जहां निःषुल्क सफल ऑपरेषन किया गया तथा अब चैनाराम स्वस्थ है। 
भैरूलाल ने बताया की इस योजना के अभाव में पिता चैनाराम का ईलाज करवाना बहुत मुष्किल था। चैनाराम के दो बेटे है लेकिन दोनो ही अलग रहतें है। दोनो बेटे भी दिहाड़ी मजदूरी कर जैसे तैसे अपने परिवार को पाल रहे है। 
 चैनाराम व उनकी पत्नी मोहनी बाई साथ रहतें है तथा खेतो में जो थोड़ी बहूत आमदनी होती है उसी पर गुजर बसर कर रहै है। 
बेटा भैरूलाल तो सरकार इस योजना को गरीबों के लियें संजीवनी मान रहा है। वह कहता की सरकार की इस योजना ने उसकें पिता को पुनः एक नया जीवन दे दिया है।