Sunday 13 August 2017


डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आई..एस श्री नवीन जैन अणुविभा में आज देंगे व्याख्यान
कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लियें आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम
राजसमंद, 13 अगस्त समुचे राज्य मंे कॉलेज एवं सार्वजनिक व्याख्यानों के माध्यम से लिंग परीक्षण रोकथाम को लेकर युवाओं एवं आमजन को जागरूक करने के लियें संचालित डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आज दिनंाक 14 अगस्त को राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन राजसमंद में अणुविभा में कॉलेज एवं विद्यालयी युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की अणुव्रत विश्व भारती के सभागार में दोपहर 1.45 बजे डॉटर्स आर प्रीसीयस कार्यक्रम का आयोजन कीया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य वक्ता सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी देने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कियें जा रहें प्रयासों पर प्रकाश डालेंगे। वहीं अब तक राज्य एवं राज्य से बाहर कियें गयें सफल डिकॉय ऑपरेशन, बेटीयों को गर्भ में ही समाप्त करनें के लियें असहनीय अमानवीय तरीकों को उजागर कर जनमानस को संवेदित करेंगे।

उन्होंने बताया की विभाग के साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी जतन संस्थान, एजूकेट गर्ल्स, महिला मण्डल, नेहरू युवा केन्द प्रतिनिधी एवं एसआरके राजकीय महाविद्यालय, बी.एन. कन्या छात्रा महाविद्यालय, श्रीनाथ नर्सिंग इन्टीट्यूट धोइन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली, राजकीय छात्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली के युवा छात्र - छात्रायें भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment