Thursday 31 August 2017



मौसमी बिमारीयों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहें घर - घर सर्वे
विभाग बडे़ स्तर पर कर रहा एन्टीलार्वा गतिविधियां 

राजसमंद, 31 अगस्त। मौसमी बिमारीयों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर - घर जाकर परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच कर रहै है। जिलें मंे अब तक 8 हजार 935 घरों का सर्वे पूरा हुआ है जिसमें सामान्य सर्दी जुखाम व बुखार के 14334 मरीजों को सर्वे के दौरान घर पर ही दवाईयां दी गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने दी। 
उन्होंने बताया की सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा 79255 ब्लड स्लाईड ली गई जिसमें से मलेरीया पी.वी के 209 तथा मलेरीया पी.एफ के 4 मरीज पॉजीटीव पायें गयें जिनका उपचार किया गया।  
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने बताया की जिलें में मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लियें 209 जलाशयों में गम्बूचिया मछली डाली गई है। वहीं गन्दे पानी के 156 गड्डो , स्थानों पर मलेरीया लार्वल साईड ऑयल डाला गया है। 
  उन्होंने बताया की जिलें  में 12 स्थानों जिला मुख्यालय पर 100 फिट रोड़, महावीर नगर, सिविल लाईन, माणक चौक, खमनोर ब्लॉक में पाखंड, केसरपूरा, सेमा, रेलमगरा मंे दरीबा, भीम ब्लॉक में छापली, कालावास, लाखागुड़ा, कुम्भलगढ़ ब्लॉक में चारभुजा गांव में फोगिंग की गई है।
उन्होंने बताया की मलेरीया पी.एफ, चिकनगुनिया व डेंगु पॉजीटीव पायें जाने पर रोगी के घर के साथ ही आस - पास के 20 से 30 घरों में पायरेथ्रम का छीड़काव कीया जा रहा है। 
उन्होंने बताया की मौसमी बिमारीयों के मध्येनजर जिला स्तर पर एपीडिमियोंलोजिस्ट हरीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है जो तुरंत प्रभावित क्षैत्र में जाकर मौसमी बिमारीयों की रोकथाम को लेकर कार्यवाही करती है। 

फोटो कैप्शन:- केलवा में मच्छर रोधी फोगिंग करते हुयें स्वास्थ्य कार्यकर्ता।

Wednesday 30 August 2017


अब टी.बी व टी.बी सम्भावित मरीज आधार कार्ड से होंगे लिंक
राजसमंद 30 अगस्त। जिले में टी.बी का ईलाज ले रहे नयें व पुराने समस्त टी.बी रोगियों को आधार कार्ड़ से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इस हेतु जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर निक्षय सोॅफ्टवेयर के माध्यम से समस्त टी.बी संम्भावित रोगियों व टी.बी से ग्रस्त रोगीयों का ऑन लाईन ईन्द्राज के साथ ही आधार कार्ड़ नम्बर से लिंक किया जायेगा । 
           जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.एम.एल मीणा ने बताया कि जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर जहां टी.बी. मरीजों की बलगम की जॅाच होती है । वहॉ पर 1 सितम्बर से टी.बी रोग के सम्भावित मरीज जिन्हें दो सप्ताह से ज्यादा खंासी, षाम के समय बुखार , शरीर का वजन कम होना व भूख नहीं लगती है ऐसे सभी मरीजों को टी.बी कि जॉच के लियें अपना आधार कार्ड़ अथवा आधार कार्ड के नम्बर साथ में ले जाने हांेगे । 
           उन्होंने बताया ने बताया कि टी.बी मरीजों के आधार कार्ड़ से लिंक हो जाने से ऐसे मरीजो जो पूर्ण पते के अभाव में टी.बी के  ईलाज से वंचित रह जाते थें । उन मरीजों का अब निक्षय सोॅफ्टवेयर के माध्यम से शिघ्र पता लगाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से टी.बी का पूरा कोर्स देकर ईलाज किया जा सकेगा। पुर्व में निक्षय सोॅफ्टवेयर में केवल टी.बी मरीजों का ही ईद्राज किया जाता था । किन्तु अब से समस्त टी.बी संम्भावित रोगियों का ईन्द्राज निक्षय सोॅफ्टवेयर में किया जाएगा । 
          इस हेतु जिले के जिला चिकित्सालय राजसमंद,सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा सहित जिले के समस्त  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत कम्प्युटर डाटा अॅापरेटर को निक्षय सोॅफ्टवेयर का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया गया है। साथ ही आर.एन.टी.सी.पी. रिक्यूवेंट फॉर्म एवं टी.बी रेफर फॉर्म जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर भेजे गयंे है।  

Thursday 17 August 2017


सीएमएचओ ने राजसमंद एव रेलमगरा ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण
राज्य की फ्लेगशीप कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार के लियें दियें निर्देश

राजमसंद, 17 अगस्त । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सुबह आठ बजें से ही ब्लॉक राजसमंद एवं रेलमगरा के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर। चिकित्सा अधिकारीयों एवं कार्मिकों की उपस्थिती के साथ ही चिकित्सा संस्थानों में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन को लेकर वस्तुस्थिती की समीक्षा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोही, पीपली आर्चायन, पीपली अहिरान व कूरज का सघन निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थान पर विभिन्न कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार सामग्री के प्रदर्शन, लेबर रूम व वार्ड में सफाई की स्थिती, निःशुल्क दवा योजना में उपलब्ध दवांईयों एवं जांच योजना मे पीएचसी स्तर पर होने वाली जांचो के बारें में जानकारी ली तथा मौसमी बिमारीयों के मध्येनजर क्षैत्र में एण्टीलार्वल गतिविधियांें एवं चिकित्सकीय आपात स्थितीयों से निपटनें के इंतजाम के बारें में विस्तृत समीक्ष की। 
उन्होंने पीएचसी स्तर पर कम संस्थागत प्रसव होने को लेकर चिकित्सा अधिकारीयों एवं एएनएम को आमजन को स्थानीय चिकित्सा संस्थान पर ही प्रसव के लियें प्रोत्साहित करनें के लियें निर्देशित किया। 
सीएचसी रेलमगरा में उन्होंने जननी वार्ड, सामान्य वार्ड के साथ ही पूरे परिसर का अवलोकन किया तथा वहां प्रसूताओं से सरकार द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत दियें जा रहें लाभों के बारें में फिडबैक लिया।
उन्होंने संस्थान पर भर्ती होने वाले मरीजों में से मात्र 10 प्रतिशत मरीजो को ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक को निर्देशित किया की वे भर्ती मरीजों को योजना की जानकारी देवे तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों तक योजना का लाभ पहुंचायें। 

Wednesday 16 August 2017


सीएमएचओं ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण
कुम्भलगढ़ ब्लॉक में पीएचसी समीचा एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव का किया निरीक्षण

राजसमंद, 16 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने कुम्भलगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समीचा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारीयों एवं कार्मिको को संस्थान पर मिलने वाली सभी चिकित्सा सेवाओं को आमजन को प्रदान करनें के निर्देश दियेें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सौलंकी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ  मस्तराम मीणा को तत्काल लैब टैक्नीशियन की व्यवस्था कर पीएचसी स्तर पर मिलने वाली 15 आवश्यक जांचों को प्रारम्भ करनें के लियें निर्देशित किया।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को पीएचसी स्तर सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चितता करनें हेतु ऑनलाईन डिमांड करनें के लियें कहा तथा क्षैत्र में मौसमी बिमारीयों की रोकथाम हेतु एन्टीलार्वल गतिविधियों को सम्पादित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र बडगांव का भी निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत एएनएम को शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का रजिस्टेªशन एवं प्रसव पुर्व आवश्यक चार जांचों को अनिवार्यतः करनें के लियें कहा। उन्होंने एएनएम को उपस्वास्थ्य केन्द्र पर संस्थागत प्रसव के लियें भी निर्देशित किया।

Monday 14 August 2017



कन्या भ्रुण हत्या जड़ हमारें समाज में ही है जिसें खत्म करना होगा - श्री नवीन जैन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
अणुविभा में हुआ डॉटर्स आर प्रीसीयस कार्यक्रम
राजसमंद, 14 अगस्त । हम सभी को शर्म आनी चाहियें की हम सभी ऐसे समाज में है जहां  बेटीयांे को गर्भ में इतनी अमानवियता से मारा जा रहा है, हम सभी इसकें जिम्मेदार है। बेटीयों को बचानें के लियें हम सभी को इस मुद्दे पर संवेदनशील होना होगा, हमारी मानसीकता में परिवर्तन लाना होगा। यह आव्हान राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं सचिव श्री नवीन जैन ने अणुविभा में आयोजित डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता किया। 
समाज की झूठी धारणाओं पर किया कटाक्ष...........
अपने प्रजेन्टेशन के दौरान उन्होंने कहा की ऐसा क्या है जो लोग कन्या भ्रुण हत्या जैसे कृत्य को कर पाप करतें है। उन्होंने कहा की विभिन्न मंच एवं समुदाय से बात करने पर यह सामने आया की बेटो से वंश चलता है। उन्होंने सभागार में बैठे जनसमुदाय से पुछा की आप में से कौन अपने पड़ दादा का नाम जानते है तो कोई भी नहीं बोला तो उन्होंने कहा की जब आपके पड़दादा ने यह सोच कर बेटा चाहा की वंश चलेगा। फिर यह तो झूठ साबित हुआ। इसी तरह उन्होंने कहा की बेटीयों की गर्भ में हत्या यह कहकर भी की जाती है कि समाज में बेटीयों की सुरक्षा नहीं है तो इसका जिम्मेदार कौन है, कहीं ना कही हमारा समाज ही है की बेटों को नैतिकता नहीं सीखातें।  
मुखबीर योजना हो रही सफल..............
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु मुखबीर योजना योजना संचालित की जा रही है योजना की राशि में वृद्धि करनें के अच्छे परीणाम सामनें आ रहें है। वर्तमान में योजना के तहत  2 लाख 50 हजार रूपयें की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में सूचना सही पायी जाने पर मुखबीर को 1 लाख रूपयें, गर्भवती डमी महिला को 1 लाख रूपयें तथा डमी गर्भवती महिला की सहयोगी को 50 हजार रूपयें की राशि प्रदान की जाती है। भ्रुण लिंग परीक्षण की शिकायत टोल फ्री नम्बर 104/108 पर की जा सकती है।  
अब तक हुयें 83 डिकॉय ऑपरेशन.......................
कार्यक्रम को संबोधित करतें हुयें श्री नवीन जैन ने कहा की अब तक 83 डिकॉय ऑपरेशन हुयें है । उन्होंने बताया की उनकी पीसीपीएनडीटी टीम ने राज्य के साथ - साथ अन्य राज्यों में भी 20 सफल डिकॉय आपरेशन कियें है। उन्होंने कहा की लिंग परीक्षण रोकथाम अधिनियम को प्रभावी बनाने के लियें हमने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 315 का उपयोग कर दोषीयों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य कर रहें है।
दुसरे प्रदेश भी सीख ले रहें है हमसें...............................
उन्होंने बताया की एक के बाद डिकॉय ऑपरेशन से हम खुश नहीं है। हम चाहतें है कि समाज में होने वाला यह घृणीत कार्य बंद हो लेकिन हम संतुष्ट होते है की हम दोषीयों को पकड़ पा रहें है और सजा दिलवा रहें है। प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने हॉल ही में हमारें मॉडल को लागु किया है साथ ही अन्य राज्यों की टीमे आकर क्रियान्वयन की जानकारी ले रहीं है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला कलक्टर श्री पी.सी बैरवाल ने कहा की हमें गर्व है कि प्रदेश ऐसे कुशल नेतृत्वकर्ता अधिकारी के कारण हम लिंग परीक्षण रोकथाम अधिनिय का सफल क्रियान्वयन कर रहें है। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा ने कहा की श्री नवीन जैन ऐसे अधिकारी है जो किसी भी कार्य को शुरू करनें के साथ ही परिणामों तक पहुंचाते है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी अतिथीयों का स्वागत करतें हुयें कहा की अधिनियम का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कठीन कार्य है जिसकों नवीन जैन के कुशल नैतृत्व में इस प्रदेश में सफलता के साथ क्रियान्वीत कर परीणाम प्राप्त कीेयें जा रहें है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल डूंगरवाल ने कहा की राजसमंद में जिला कलक्टर के रूप में बहूत कम समय कार्य करने पर भी नवीन जैन के कार्य करने की कार्यशैली के कारण जिलें के आमजन के मन में अमिट छाप है।
शुरूआत में वरिष्ठ साहित्याकर प्रमोद सनाढ्य ने बेटी के महत्व को दर्शाने वाली उनकी साहित्यीक कृति युक्त स्मृति चिन्ह सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन एवं जिला कलक्टर श्री पी.सी बैरवाल को भेट की। वहीं बेटी पर लिखी उनकी प्रमुख कविता मॉ मुझे बन्दूक दिला दे में सीमा पर जाउंगी पढ कर सुनायी गई। 
कार्यक्रम के अंत में श्री नवीन जैन के कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम को लेकर कियें जा रहें अविस्मरणीय कार्यो को लेकर जिलें के विभिन्न समाजों, सोसायटीयों एवं संस्थानो के प्रतिनिधीयों ने पगड़ी उपरणा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री राजकुमार दक एवं दिनेश श्रीमाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात विधिवेत्ता श्री बसन्तीलाल बाबेल सहित विभागीय अधिकारी उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा सहित जिले के प्रबुद्धजन एवं स्थानिय महाविद्यालय एवं विद्यालय की छात्र - छात्रायें उपस्थित थी। 

Sunday 13 August 2017


डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आई..एस श्री नवीन जैन अणुविभा में आज देंगे व्याख्यान
कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लियें आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम
राजसमंद, 13 अगस्त समुचे राज्य मंे कॉलेज एवं सार्वजनिक व्याख्यानों के माध्यम से लिंग परीक्षण रोकथाम को लेकर युवाओं एवं आमजन को जागरूक करने के लियें संचालित डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आज दिनंाक 14 अगस्त को राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन राजसमंद में अणुविभा में कॉलेज एवं विद्यालयी युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की अणुव्रत विश्व भारती के सभागार में दोपहर 1.45 बजे डॉटर्स आर प्रीसीयस कार्यक्रम का आयोजन कीया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य वक्ता सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी देने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कियें जा रहें प्रयासों पर प्रकाश डालेंगे। वहीं अब तक राज्य एवं राज्य से बाहर कियें गयें सफल डिकॉय ऑपरेशन, बेटीयों को गर्भ में ही समाप्त करनें के लियें असहनीय अमानवीय तरीकों को उजागर कर जनमानस को संवेदित करेंगे।

उन्होंने बताया की विभाग के साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी जतन संस्थान, एजूकेट गर्ल्स, महिला मण्डल, नेहरू युवा केन्द प्रतिनिधी एवं एसआरके राजकीय महाविद्यालय, बी.एन. कन्या छात्रा महाविद्यालय, श्रीनाथ नर्सिंग इन्टीट्यूट धोइन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली, राजकीय छात्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली के युवा छात्र - छात्रायें भाग लेंगे।
डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आई..एस श्री नवीन जैन अणुविभा में आज देंगे व्याख्यान
कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लियें आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम
राजसमंद, 13 अगस्त समुचे राज्य मंे कॉलेज एवं सार्वजनिक व्याख्यानों के माध्यम से लिंग परीक्षण रोकथाम को लेकर युवाओं एवं आमजन को जागरूक करने के लियें संचालित डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत आज दिनंाक 14 अगस्त को राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन राजसमंद में अणुविभा में कॉलेज एवं विद्यालयी युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की अणुव्रत विश्व भारती के सभागार में दोपहर 1.45 बजे डॉटर्स आर प्रीसीयस कार्यक्रम का आयोजन कीया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य वक्ता सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी देने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कियें जा रहें प्रयासों पर प्रकाश डालेंगे। वहीं अब तक राज्य एवं राज्य से बाहर कियें गयें सफल डिकॉय ऑपरेशन, बेटीयों को गर्भ में ही समाप्त करनें के लियें असहनीय अमानवीय तरीकों को उजागर कर जनमानस को संवेदित करेंगे।

उन्होंने बताया की विभाग के साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी जतन संस्थान, एजूकेट गर्ल्स, महिला मण्डल, नेहरू युवा केन्द प्रतिनिधी एवं एसआरके राजकीय महाविद्यालय, बी.एन. कन्या छात्रा महाविद्यालय, श्रीनाथ नर्सिंग इन्टीट्यूट धोइन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली, राजकीय छात्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली के युवा छात्र - छात्रायें भाग लेंगे।

Thursday 3 August 2017



दुकानो पर तम्बाकू उत्पाद खुले में प्रदर्शित होते नजर आये तो होगी कार्यवाही - सीएमएचओ डॉ पंकज गौड़
दुकानो पर तम्बाकु उत्पाद प्रदर्शन पर लगी रोक
राजसमंद, 3 अगस्त। अब किसी भी दूकान, कियोस्क, तम्बाकू बिक्री केन्द्र पर तम्बाकु उत्पाद खुलें में प्रदर्शित आयें तो सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने दी। 
उन्होंने बताया की कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 6 (क) के संशोधित नियम 2011 के अनुसार यह प्रावधान किया गया है कि तम्बाकू उत्पादो को इस तरह से प्रदर्शित नही किया जाये जिससे कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तम्बाकू उत्पाद सुलभता से उपलब्ध हो सकें। 
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वीनू गुप्ता ने परिपत्र जारी कर कोटपा अधिनियम के तहत  प्राधिकृत कियें गयें सभी एनफोर्समेंट अधिकारीयों को निदेशर््िात किया है कि वे अपने क्षैत्र में किसी भी तम्बाकू उत्पाद विक्रेता द्वारा इस संसोधित नियम के उल्लंघन पर कार्यवाही करें। 
डॉ गौड़ ने बताया की कोटपा अधिनियम  2003 की धारा 6 (क) के संशोधित नियम 2011 की पालना हेतु जिला तम्बाकु प्रकोष्ठ की ओर से जिलें में सघन अभियान चला कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी तथा सभी एनफोर्समेंट अधिकारीयों का सहयोग लिया जायेगा। 

कोटपा अधिनियम के तहत कौन है एनफोर्समेंट अधिकारी........................................(बॉक्स)

सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) के तहत इस नियम की धारा 6 (क) की पालना सुनिष्चित करने हेतु जिला कलक्टर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थाना अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,  विभागाध्यक्ष, विद्यालयो के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक को एनफोर्समेंट अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है।

Wednesday 2 August 2017




मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर ध्यान दे - आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा

राजसमंद, 2 अगस्त। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सेवाओं को गुणवत्तापुर्ण देना विभाग का मुख्य उदे्श्य है। जिसकें लियें गांव स्तर प्रसव पुर्व जांच हेतु शिघ्र रजिस्टेªशन, गुणवत्तापुर्ण जांच, संस्थागत प्रसव, बच्चों का टीकाकरण और कम वजन वाले बच्चों की घर पर गुणवत्तापुर्ण देखभाल और आवश्यक होने पर उच्च चिकित्सा संस्थानो रेफर करना आपकी प्रमुख जिम्मेदारी है। आशाओं के सहयोग से यह कार्य सहजता पुर्वक किया जा सकता है। इसकें लियें आवश्यक है की एएनएम आशाओं की मोनिटरींग करें तथा आशाओं का मार्गदर्शन करें। यह निर्देश जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने देवगढ़ में खंड स्तरीय मासीक समीक्षा बैठक में खंड की सभी एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सा अधिकारीयों की बैठक में दियें। 
बैठक में उन्होंने कहा की एएनएम द्वारा दी जा रहीं सेवाओं को समय पर शत प्रतिशत ऑनलाईन फिड करें जिससें सही रिर्पोट प्राप्त हों। उन्होंने गांव में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन सुनियोजित तरीके से करने तथा इस विशेष दिवस पर टीकाकरण के अलावा गर्भवती महिला का पंजीकरण, प्रसव पुर्व देखभाल, किशोरीयों को खुन की कमी पर आयरन गोलियों का वितरण, कुपोषित बच्चों के लियें पोषण के इंतजाम के साथ ही अतिकुपोषित बच्चों को रेफर करने व परिवार नियोजन अपनाने की सलाह देना आवश्यक है। 
स्वास्थ्य शिघ्र एएनसी पंजीयन की दृष्टी से कमजोर उपस्वास्थ्य केन्द्र वार समीक्षा करतें हुयें भारत सिंह जी गुड़ा, पीली का चौड़ा, पुनियाना, नरदास का गुड़ा एवं देवगढ़ शहरी क्षैत्र की एएनएम को अपने स्तर पर समीक्षा करने तथा शत प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लियें निर्देशित किया। 
उन्होंने राज श्री योजना में द्वितिय किश्त के भुगतान को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा सभी लाभार्थीयों को तत्काल द्वितिय किश्त का भुगतान करने के लियें निर्देशित किया । जिले में शिघ्र ही लागु होने वाली एनबीएनसी वॉउचर स्कीम के बारें में जानकारी देते हुयें बताया की आशा द्वारा घर पर जाकर नवजात शिशु देखभाल गतिविधी को मजबूत करने के उदे्श्य से एनबीएनसी वाउचर प्रसुता को दियें जायेंगे जिससें शिशु की गुणवत्तापुर्ण देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी ।  
 बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोबाईल हैल्थ टीम के आयुष चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित कीया की वे माईक्रोप्लान चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं एएनएम के साथ शेयर करें जिससे स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रो में स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा की स्क्रीनिंग के बाद उस क्षैत्र की एएनएम एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को रेफर होने वाले बच्चों की सूची अवश्य देवे जिससें सभी बच्चों का फॉलोअप कर उच्च चिकित्सा संस्थानों पर पहुंचा निःशुल्क ईलाज सुनिश्चित किया जा सके। 
उन्होंने मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लियें एन्टीलार्वल गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से पुर्ण करने के लियें निर्देशित किया तथा गांव में मौसमी बिमारी के फैलने पर तुरंत सूचित करने के लियें निर्देशित किया। 
बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह , सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी , जीएनएम एवं एएनएम उपस्थित थें।