Thursday, 8 June 2017


21 जून की ग्राम सभाओं में होगा आशा का चयन
55 गांवो मंे होगा आशा का चयन 

राजसमंद, 8 जून। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में आशा का चयन किया जायेगा जिलें के 55 गांवो में आशा का पद रिक्त है।  आशा गांव में क्षैत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाओं से समुदाय को जोड़ने एवं सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपुर्ण भुमिका का निर्वहन करती है।
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की आमेट ब्लॉक में आंगनवाड़ी क्षैत्र जेवेलिया, ढुगा खेड़ा, रावियो का खेड़ा, गोलेरा कुआ, कोला खेड़ा, भीम ब्लॉक में आंगनवाड़ी क्षैत्र जेलवा, देवगढ़ ब्लॉक में आंगनवाड़ी केन्द्र माद, दुदालिया, भुण्डवास, वानिया हाटड़ी, ताल तृतीय, फुथिया का थड़, तपालो का खेड़ा, कालागुन, खमनोर ब्लॉक में आंगनवाड़ी क्षैत्र कागमदारड़ा, उपली ओड़न, मोलेला तृतीय, कुंठवा, कोठारिया चक अ, पीपलवास, कालीवास, कुण्डा उषाण, केलवाड़ा ब्लॉक में आंगनवाड़ी क्षैत्र उदावड़, सिया, आंतरी, झीलवाड़ा,  सावला की माची, नाथेला, सुथारो की भागल, भवानी की भागल, केसर, कोड़ाकड़ा, आमली का गुड़ा, जस्सा जी का गुड़ा, जवारिया, बौरी, हटा जी गुड़ा, वागुन्दा, पुठिया, रेलमगरा ब्लॉक में आंगनवाड़ी क्षैत्र सांवलिया खेड़ा, कोटड़ी प्रथम, ओड़ा द्वितीय, राजसमंद ब्लॉक में आंगनवाड़ी क्षैत्र झांझर, आत्मा, करेड़ा, पड़ासली, मादड़ी, रेबारी की ढाणी, बिनोल तृतीय, फियावड़ी प्रथम, कुंवारिया प्रथम, लालपुर, मोरवड़, दोवड़, काना देव का गुड़ा में आशाओं के पद रिक्त है जिन पर 21 जून को होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से महिलाओं का चयन किया जायेगा।  
         डॉ गौड़ ने बताया की आशा पर पर चयन के लियें अभ्यर्थी महिला, युवती की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहियें, उसी गांव की निवासी होनी चाहियें तथा न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहियें। 
         उन्होने बताया की आशा चयन के लियें सम्बन्धित गांव में एएनएम सर्वे कर रहीं तथा योग्य अभ्यर्थीयों की सूची तैयार कर रही है। आशा चयन हेतु महिला अथवा युवती सम्बन्धित क्षैत्र की एएनएम, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकती है। 

No comments:

Post a Comment