आज से शुरू होगा मोबिलाईजेशन पखवाड़ा, 11 जुलाई से शुरू होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
नयी लहर , नया विश्वास, सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास का नारा गुजेंगा गांव- ढाणीयों में
राजसमंद, 26 जून। आज 27 जून मंगलवार से सम्पूर्ण जिलें के गांव - ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षैत्र योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर सीमित परिवार के लाभ के बारें में जानकारी दी जायेगी तथा स्थाई व अस्थाई साधनो के बारें जानकारी देकर साधनो के उपयोग के लियें प्रेरीत किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर दो चरणों में गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। प्रथम चरण आज दिनांक 27 जून से 10 जूलाई 2017 तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा जिसके तहत योग्य दम्पत्तियों से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर - घर जाकर संम्पर्क करेंगे तथा समित परिवार के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम 3 साल का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवायें, पुरूषो की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारें में संपूर्ण जानकारी देकर सेवाओं की उपयोग के लियें प्रेरीत करेगी।
मोबिलाईजेशन पखवाडे़ की शुरूआत में गांव स्तर पर कार्यरत एएनएम, जीएनएम अपने क्षैत्र में अन्तराल साधनो के संभावित जोड़ो की ग्रामवार सूची तैयार कर सभी आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुष स्टॉफ, अन्य सहयोगी विभागो के कर्मचारीयों, सामुदायिक मुखिया व स्थानिय जनप्रतिनिधी को उपलब्ध करायेंगे।
सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्षित जोड़ो से संपर्क कर नसबन्दी व अन्तराल साधन अपनाने के प्रेरीत करेंगे। नसबन्दी व आयूडी निवेशन के लिये नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर आयोजित होने वाले विशेष शिविर के बारें मंे जानकारी देंगे तथा उन्हें साथ लेकर आना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया की सम्पूर्ण जिलें में आयोजित होने वाले मोबिलाईजेशन पखवाडे़ की रिपोर्ट प्रत्येक खंड से प्रतिदिन जिला स्तर पर भिजवाने के लियें खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है। पखवाडे के तहत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नसबंदी के लियें लक्षित दम्पत्ति से संपर्क कर उन्हें नसबंदी करवाने के लियें प्रेरीत करना है। आयूडी निवेशन के लियें लक्षित दम्पत्ति को प्रेरीत कर आयुडी निवेशन करना है। महिलाओं को ओरल पिल्स का वितरण करना है तथा दम्पत्तियों को निरोध का वितरण करना है।
11 जूलाई से शुरू होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ के तहत विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में छोटे परिवार के लाभ के बारें में जानकारी दी जायेगी। जिलें के विभिन्न चिकित्सा संस्थानो पर नसबंदी के लियें विशेष परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। चिकित्सा संस्थानों पर जिसमें नसबंदी , आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन की सेवाएं दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment