Wednesday 3 October 2018





टी.बी रोगियों की खोज अभियान का निरीक्षण करने पहुंची राज्य से टीम
खमनोर खंड मंे गांवो का दौरा कर किया पर्यवेक्षण 

राजसमंद, 3 अक्टूबर। जिलें में संचालित सक्रिय टी.बी खोज अभियान के तहत गांवों में गतिविधियों का निरीक्षण करने राज्य के टी बी अनुभाग से स्टेट आरएनटीसीपी आईईसी अधिकारी कमल पालीवाल एवं स्टेट पीपीएम कॉर्डिनेटर चन्द्र प्रकाश मीणा ने खमनोर ब्लॉक में विभिन्न गांवो का दौरा किया। 
उन्होंने ब्लॉक के सेमल, उनवास, कागमदारड़ा व खमनोर गांवो का दौरा किया तथा वहां स्वास्थ्य कार्मिको आशा, एएनएम द्वारा घर - घर जाकर टी.बी स्क्रीनिंग की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने टी.बी रोगियों से मुलाकात कर निक्षय पोषण योजना के तहत टी.बी रोगियों को प्रतिमाह मिलने वाली पोषण राशि के बारें में जानकारी ली। 
जिलें में आगामी 12 अक्टूबर तक अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत संभावित टी.बी रोगियों का बलगम लेकर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच करवायी जायेगी तथा टी.बी रोग होने पर तत्काल उपचार शुरू किया जायेगा। 
स्टेट टीम के साथ डीपीसी तरूण श्रीमाली एवं एसटीएस श्यामलाल सैन थें। 

No comments:

Post a Comment