Tuesday 9 October 2018




  गर्भवती महिलाओं की हुई चिकित्सकीय जांचे
पीएमएसएमए में 1479 महिलाएं उत्साह से पहुंची सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर  

राजसमंद, 9 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिलें के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण जांच कर आवश्यक परामर्श एवं इलाज किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबीन की जांच, वजन, एचआईवी, सिफलिस, हाइपोथायराडिसम, सोनोग्राफी जैसी जांचो को कर कर संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की जा रही है तथा निःशुल्क दवॉईयां एवं आवश्यकता होने पर उपचार किया जा रहा है। वहीं गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान देखभाल, गर्भावस्था में होने वाले खतरो के लक्षणो की पहचान, पोषक तत्वों की आवश्यकता, कैल्शियम सम्पुरकता, शिशु जन्म की तैयारी, रैफरल परिवहन के साधन का चयन, स्तनपान एवं 6 माह उपरांत ठोस आहार के बारें में भी संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। 
जिलें में अभियान के तहत 1479 महिलाओं ने सरकारी चिकित्सा संस्थानों  पर जांच करवायी। अभियान के तहत आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष दाधीच ने पीएचसी सालोर, आकोदड़ा का निरीक्षण किया। वहीं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी बूनकर ने भी खमनोर ब्लॉक की सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर अभियान में दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दियें। 
जिलें में सरकारी चिकित्सकों के साथ ही अभियान के तहत निजी चिकित्सकों ने भी ग्रामीण क्षैत्रों में जाकर गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। 


No comments:

Post a Comment