Monday 11 September 2017


सास बहू सम्मेलन में जाना परिवार के खुशी का मंतर
मिशन परिवार विकास के तहत गांव - ढाणी में आयोजित हुए सास - बहू सम्मेलन


राजसमंद, 11 सितम्बर। मिशन परिवार विकास के तहत जिले की गांव - ढाणियों में विभाग द्वारा सास - बहू सम्मेलन का आयोजन कर ज्ञानवर्द्धक खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से परिवार नियोजन, स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भ्रांतियों को दुर करने के कार्य का आयोजन किया जा रहा है। जिससें वे छोटे परिवार के महत्व एवं लाभ के बारें मे जान सकें तथा छोटे परिवार का अपनायें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की आगामी 30 सितम्बर तक जिलें की 969 गांव- ढाणियों में सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सम्बन्धित गांव की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा योग्य दम्पत्तियों में से बहू व सास को आमंत्रित कर सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन में नई शादी शुदा बहूएं एवं उनकी सास, गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाली बहूंए एवं उनकी सास भाग ले रही है।इन सम्मेलनों में सास - बहू अपने परिवार नियोजन से संबंधित अनुभव को साझा कर रही है। 
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने बताया की सास - बहू सम्मेलन का उद्ेश्य बेहतर संचार की सुविधा प्रदान करना है। सभी गांवो में आयोजित होने वाले सम्मेलनों की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। 
सम्मेलन में  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा  के माध्यम से सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले और दूसरे बच्चें में कम से कम 3 साल का अंतर , परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनो के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment