Thursday 7 September 2017


जिलें के 1036 आंगनबाड़ी केन्द्र होंगे तम्बाकू मुक्तआंगनबाड़ी के आस . पास के 100 वर्गगज के दायरे में तम्बाकु बेचने पर होगा प्रतिबन्ध


राजसमंदए 7 सितम्बर। बच्चों तथा गर्भवती धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य की दृष्टी से महत्वपुर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वास्थ्यकर एवं स्वच्छ वातावरण के लियें आंगनबाड़ी केन्द्रो को तम्बाकु मुक्त क्षैत्र घोषित किया गया है।  आंगनबाड़ी केन्द्रो पर किसी लाभार्थीए आगुन्तक एवं कार्मिक के द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ एवं पान . मसाले का उपयोग नहीं किया जायेंगा तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर तय प्रारूप में निर्धारीत साईज वाला तम्बाकू मूक्त आंगनवाड़ी केन्द्र का साईनेज प्रदर्शित करना होगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की आंगनबाड़ी केन्द्रो को तम्बाकु मुक्त क्षैत्र के रूप में विकसीत करनें के लियें जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया की आंगनबाड़ी केन्द्र के 100 गज के दायरे में तम्बाकू पदार्थो का विक्रय पाये जाने पर शिकायत निःशुल्क टोल फ्रि नम्बर 104 पर की जा सकती है। वहीं जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम को निर्देशित किया गया है कि वह संपूर्ण जिलें की आंगनबाड़ी केन्द्रो पर जाकर कार्मिको को सजग करें तथा कोटपा अधिनियम की पालना सुनिश्चित करावें। 


No comments:

Post a Comment