Wednesday, 26 December 2018





चिकित्सा संस्थाओं का हुआ मैराथन औचक निरीक्षण 
सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने निरीक्षण दौरान दियें आवश्यक निर्देश 
बनेडि़या एवं धनेरीया होंगे हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर रूप में विकसीत 

राजसमंद, 26 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने रेलमगरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेडि़या, धनेरीयागढ़ एवं सीएचसी दरीबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानो का विस्तार से अवलोकन कर चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दियें। 
उन्होंने चिकित्सा संस्थानो में लेबर रूम, दवा वितरण केन्द्र, स्टोर रूम, वार्ड एवं टीकाकरण कक्ष का विस्तार से निरीक्षण किया तथा जहां कही भी पर्दे, कुर्सी, डिजीटल वॉच, दवॉईयों के भण्डारण के लियें रेक्स, जांच उपकरणों की कमी नजर आई तुरंत अनटाईड फण्ड से इनको क्रय कर तत्काल उपब्लधता सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।  
उन्होनें निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर निर्धारित दवाओं एवं जांचो की उपलब्धता की जानकारी ली तथा हर हाल में रोगीयों के लियें दवाओं एवं जांचो की उपलब्धता रहें इसके लियें निर्देशित किया ।  
उन्होंने डॉक्टर्स एवं स्टॉफ को निर्देशित किया की वे निर्धारित पौशाक में पहचान पत्र के साथ चिकित्सा संस्थान में उपस्थित रहें तथा चिकित्सा संस्थान में इन्फा स्ट्रक्चर की आवश्यकता होने पर आगामी वर्ष के एनएचएम कार्यक्रम क्रियान्वयन प्लान में लेने के लियें निर्देशित किया ।
उन्होंने पीएचसी धनेरीयागढ़ एवं बनेडि़या के चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देेशित किया की इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसीत किया जायेगा जिसके लियें निर्धारीत मापदण्ड के अनुसार बिल्डींग की ब्राण्डींग करें एवं यूनिवर्सल गैर संचारी रोगो की स्क्रीनिंग के लियें तत्काल कार्यवाही शुरू करें।
निरीक्षण दौरान कार्यवाहक उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया भी साथ थें। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में गैर संचारी रोगो से सम्बन्धित रिकार्ड का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दियें। 

No comments:

Post a Comment