स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान जिले में हुआ शुरू
मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लियें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्यवाही
राजसमंद, 17 दिसम्बर। मौसमी बिमारीयों स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका एवं स्क्रब टायफस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समुचे जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 दिसम्बर तक आशा, एएनएम एवं नर्सिंग छात्र - छात्राओं के माध्यम से गतिविधियां की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने दी।
उन्होंने बताया की अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर - घर जाकर सर्दी ,खांसी व जुखाम के मरीजो की स्क्रीनिंग की जायेगी तथा स्क्रब टाईफस के लियें बुखार के मरीजो की स्क्रीनिंग एवं वैक्टर जनित बिमारीयों के लियें एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ड गतिविधियां सम्पादित की जायेगी।
अभियान के तहत राजकीय चिकित्सालयो, निजी चिकित्सालयो, रेन बसेरा, हॉस्टल, सार्वजनिक क्षैत्र, पार्क, मन्दिरों, कॉलेज एवं स्कूलो में भी सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जायेगी। जिसके तहत पानी की टंकियों में टेमीफोस, गन्दे पानी के गड्ढो में बर्न ऑयल डालना, तालाब व नाडि़यों में गम्बूचिया छोड़ी जायेगी साथ ही बुखार के रोगियों को उपचार देते हुयें ब्लड स्लाईड ली जायेगी।
अभियान के सूचना संचालन के जिलें प्रत्येक खंड में अभियान प्रभारी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहायक प्रभारी खंड कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम को बनाया गया है।
जिला स्तर पर अभियान की दैनिक मोनिटरिंग के लियंे जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की संचालित किया गया है जहां एपीडिमीयोंलोजिस्ट हरिश कुमार प्रभारी के रूप मंे प्रतिदिन समुचे जिलें की रिर्पोर्ट संकलन व समीक्षा उपरांत आवश्यकतानुसार हाईरिस्क एरीया में अतिरिक्त एन्टीलार्वल एवं एन्टीएडल्ट फोगिंग गतिविधियां जिला स्तर की रेपीड रेस्पोन्स टीम के माध्यम से संपादित करवायेंगे।
No comments:
Post a Comment