Tuesday, 11 July 2017

9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का हुआ शुभारंभ, 
आदर्श पीएचसी छापली व ताल का शुभारंभ किया मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि सिंह रावत ने 
ग्रामीणो को मिलेगी 24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें

राजसमंद, 11 जुलाई। 11 जूलाई मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर  जिलें के 9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का शुभारंभ माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साफ- सुथरे होने के साथ ही इनमें सुरक्षित प्रसव सेवायें, माता एवं शिशु सम्बन्धित चिकित्सा सेवायें, आर्युवेदिक और योगा केन्द्र, मुफ्त दवा और जांच सेवायें, 24 घंटे चिकित्सा सेवायें पर्याप्त एवं प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने जानकारी दी की भीम में आदर्श पीएचसी छापली व देवगढ़ में आदर्श पीएचसी ताल का शुभारंभ राजस्थान सरकार के मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री हरिसिंह रावत व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी ने किया। इस अवसर पर छापली मंे खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश मीणा, ताल में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, खंड कार्यक्रम समन्वयक उत्तम मेवाड़ा के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें।
उन्होंने बताया की ब्लॉक कुम्भलगढ़ में आदर्श पीएचसी का शुभारंभ पुर्व मंत्री व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सोंलकी एवं स्थानिय ग्रामीण उपस्थित थें।
रेलमगरा में आदर्श पीएचसी कोटड़ी का शुभारंभ सरपंच रेखा जाट ने किया। इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा , चिकित्सा अधिकारी डॉ  धमेन्द्र सिंह, डॉ कृष्णा मीणा, लेखाकार दिनेश आहलूवालीया उपस्थित थें। आमेट में आदर्श पीएचसी आगरीया का शुभारंभ स्थानीय सरपंच कन्हैयालाल सालवी व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग शर्मा ने किया।
खमनोर में आदर्श पीएचसी मचीन्द का शुभारंभ पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण सोनी व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. बूनकर किया। आदर्श पीएचसी सालोर का शुभारंभ सरपंच प्रमिला पालीवाल ने किया इस अवसर पर उप सरपंच सत्यनारायण व चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुलहरी व ब्लॉक डेटा मैनेजर मांगीलाल उपस्थित थें।
राजसमंद में आदर्श पीएचसी साकरोदा का शुभारंभ सरपंच सुमित्रा देवी भील व उपसरपंच हरिसिंह ने किया। आदर्श पीएचसी मोही का शुभारंभ सरपंच जगदीश तैली ने कीया इस अवसर पर खंड मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक विमलेश तिवारी व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थें।
शुभारंभ कार्यक्रमों आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रमों मंे बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment