Monday, 10 July 2017


विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार विकास मेला आज स्वास्थ्य भवन में 
आज से जिलें में शुरू होगा परिवार नियोजन का नया साधन अंतरा

राजसमंद, 10 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के उपलक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से जिला स्तरीय परिवार विकास मेले का आयोजन सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम जनसंख्या स्थायित्व के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को पुरूस्कृत किया जायेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से श्नयी लहर, नया विश्वास , सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकासश्  के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जायेगा। वही परिवार नियोजन के साधनों के बारें में जानकारी दी जायेगी। 
कार्यक्रम में जनसंख्या स्थायित्व के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान पंचायत समिति राजसमंद, ग्राम पंचायत बग्गड़, पीपरड़ा, लाल मादड़ी, सांगावास व चिकित्सा संस्थान सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया की सभी ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। 
परिवार विकास मेले मे क्षैत्र की आशा सहयोगिनीयां, एएनएम, जनप्रतिनिधी, स्वयंसेवी संस्थान एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। 

गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा आज से 9 चिकित्सा संस्थानों पर होंगे उपलब्ध....................................

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में मिशन परिवार विकास के तहत नयें गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की शुरूआत आज से जिला चिकित्सालय राजसमंद, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देलवाड़ा, खमनोर, भीम, देवगढ़, रेलमगरा, आमेट व कमला नेहरू हॉस्पीटल कांकरोली में निःशुल्क की जा रही है। 18 से 45 वर्ष की महिलायें इस इंजेक्शन का उपयोग कर गर्भधारण को तीन माह रोक सकती है, स्वास्थ्यकर्मी से प्रत्येक तीन माह में एक बार इंजेक्शन लगवा कर गर्भधारण से बचाव कर सकती है। इसके कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है तथा जब महिला गर्भधारण करना चाहें तो इसका उपयोग बंद कर सकती है। 

No comments:

Post a Comment