Tuesday 18 July 2017



गुणवत्तापुर्ण प्रसव के लियें सजगता जरूरी - आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा
चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कार्मिको का दक्षता प्रशिक्षण

राजसमंद, 18 जुलाई। आपके लियें महिला का प्रसव करवाना रोजमर्रा का दैनिक कार्य हो सकता है लेकिन प्रसुता महिला एवं बच्चें और उनके परिवार वालों के लियें प्रसव का समय काफी महत्वपुर्ण होता है। इसलियें यह हमारी महत्वपुर्ण जिम्मेदारी है की पुरी सजगता ,संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ प्रसव करवायें। 
यह विचार जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने जिलें के अधिक प्रसव भार वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी , एएनएम, जीएनएम के लियें गुणवत्तापुर्ण प्रसव हेतु तुलसी साधना शिखर पर आयोजित 5 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण में व्यक्त कियें। 
उन्होंने कहा की कुल प्रसव में 40 फिसदी मातृ मृत्यु प्रसव पश्चात अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण होती है इसलियें प्रसव का सही समय पर प्रबंधन किया जाना आवश्यक है। प्रसव के सभी प्रोटोकॉल को हम प्रसव के दौरान व्यवहार में लाना शुरू करें तो धीरे - धीरे यह हमारी आदत हो जायेगी और मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने में लाभ होगा।  
उन्होंने बताया की लेबर रूम में प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक दवाईयां, सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही पार्टोग्राफ भरना व लेबर रूम का संक्रमण मुक्त होना काफी आवश्यक है। शिशु स्वास्थ्य के लियें आवश्यक रेडियन्ट वार्मर का उपयोग सुनिश्चित करना, कम वजन वाले बच्चों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करना, प्रसव पश्चात शिघ्रातिशिध्र स्तनपान करवाना जैसे छोटे - छोटे उपाय मां व बच्चें के जीवन के लियें काफी महत्वपुर्ण है। 
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक डॉ अंकुर माली चिकित्सा अधिकारीयों, एएनएम, जीएनएम को प्रसव के दौरान अपनायें जाने वाली महत्वपुर्ण तकनिको एवं प्रोटोकॉल के बारें में जानकारी दे रहें है। 

Wednesday 12 July 2017






मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने भीम सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण 
सीएचसी के चप्पे - चप्पे का किया निरीक्षण ,व्यवस्थाओं को आगामी 7 दिन मे सुधारने की दी चेतावनी 

राजसमंद, 12 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने भीम सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण में चिकित्सा संस्थान का प्रत्येक कौना अव्यवस्थित नजर आया। कही पूरानी रेफरल स्लिप से कमरा भरा हुआ है तो कही कई वर्षो से ताला लगाकर अंदर पड़े चिकित्सकीय उपकरणों को अनुपयोगी रख रखा है। सीएचसी में स्टोर भी एक नहीं कई कमरों में उपकरणों व सामानो को रख दिया गया है। पुराने व नयें उपकरणों को भी एक साथ रख कर ताले लगा रखें है। सीएचसी पर कार्यरत कार्मिक भी यूनिफॉर्म में नहीं मिलें। 
उन्होंने चिकित्सा संस्थान में कई समय से बंद कमरो को जब एक - एक कर खुलवाया तो अवस्थाओं की पोल खुलती चली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ सीएचसी भीम की व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से नाराजगी व्यक्त की तथा आगामी 7 दिनों में चिकित्सा संस्थान का काया कल्प कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लियें निर्देशित किया। 
उन्होंने पुरे चिकित्सा संस्थान में पुनः कमरो की नम्बरींग करवा इसका चार्ट चिकित्सा संस्थान के प्रवेश द्वार पर लगवाने व तथा नम्बरींग के अनुसार ही सम्बन्धित वार्ड जननी वार्ड, सामान्य वार्ड, शिशु वार्ड, टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, नवजात स्थिरीकरण युनिट, उजाला क्लिनिक, नर्सिंग स्टेशन, चिकित्सा अधिकारीयों के कक्ष व हौम्योपेथी क्लिनिक को संचालित करनें के लियें निर्देशित किया।
निरीक्षण दौरान उन्होंने देखा की कुछ कमरों में पुरानी धुल खाती स्टेशनरी, रिकार्ड पड़ा हुआ है। कई कमरों में काम में आने वाले उपयोगी चिकित्सकीय उपकरणों के साथ ही निलामी योग्य कबाड़ रखा हुआ है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने नाराजगी व्यक्त की तथा स्टोर प्रभारी को लताड़ पीलाई।
 चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया की उपयोग में आने वाली व नाकारा उपकरण व सामग्री की सूची बनाकर अलग - अलग करनें तथा नाकारा उपकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने ने कहा की सरकार ने कई बार पुराने नाकारा उपकरण व सामग्री निलामी के लियें अभियान संचालित किये तब इन नाकारा उपकरणों व सामग्री को निलाम क्यों नहीं किया। 
इन्जेक्शन रूम में कचरा निस्तारण की गाईड लाईन को दरकिनार कर मर्जी से कचरें को फेंकने को गंभीरता से लिया तथा बायोवेस्ट के नियमो का पालना करते हुयें रूम में अलग - अलग कलर के डस्टबीन का उपयोग करतें हुयें चार्ट प्रदर्शित करने के लियें निर्देशित किया। 
उन्होंने स्टोर में बड़ी संख्या में चद्दर होने तथा जननी वार्ड के निरीक्षण के दौरान पुराने गंदे चद्दर नजर आने पर रोष व्यक्त किया। निर्देशित किया की प्रतिदिन चद्दर बदलने , प्रत्येक वार को तय कलर के अनुसार चदद्र का कलर चार्ट प्रदर्शित करनें तथा वार्ड में मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित आईईसी सामग्री को व्यवस्थित लगाने के लियें कहा। निरीक्षण के दौरान साफ - सफाई व स्वच्छता तो कहीं नजर ही नहीं आई, ट्रोमा वार्ड में धुल से सना फर्श व पुराने बेड पडे़ हुयें है। उन्होंने चिकित्सा संस्थान के परिसर में स्थित बोर्ड पर पुरानी योजना के स्थान पर पेन्टींग करवा राज श्री योजना की जानकारी प्रदर्शित करनें के निर्देशित किया। 
उन्होंने सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इन्द्र पाल सिंह परिहार को सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, शिशु वार्ड, चिकित्सा संस्थान की साफ - सफाई, ओ.टी, आउटडोर, इनडोर , दवा वितरण केन्द्र, स्टोर के प्रबंधन के लियें एक चिकित्सा अधिकारी एवं एक नर्सिंग स्टॉफ की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनें के निर्देशित किया। जिससें कार्य के लापरवाही सामने आने पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। 
निरीक्षण के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश मीणा, सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ इन्द्रपाल सिंह परिहार, जिला नोडल अधिकारी विनित दवे, आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली व सीएचसी स्टॉफ मौजुद था।

Tuesday 11 July 2017

9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का हुआ शुभारंभ, 
आदर्श पीएचसी छापली व ताल का शुभारंभ किया मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि सिंह रावत ने 
ग्रामीणो को मिलेगी 24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें

राजसमंद, 11 जुलाई। 11 जूलाई मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर  जिलें के 9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का शुभारंभ माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साफ- सुथरे होने के साथ ही इनमें सुरक्षित प्रसव सेवायें, माता एवं शिशु सम्बन्धित चिकित्सा सेवायें, आर्युवेदिक और योगा केन्द्र, मुफ्त दवा और जांच सेवायें, 24 घंटे चिकित्सा सेवायें पर्याप्त एवं प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने जानकारी दी की भीम में आदर्श पीएचसी छापली व देवगढ़ में आदर्श पीएचसी ताल का शुभारंभ राजस्थान सरकार के मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री हरिसिंह रावत व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी ने किया। इस अवसर पर छापली मंे खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश मीणा, ताल में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, खंड कार्यक्रम समन्वयक उत्तम मेवाड़ा के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें।
उन्होंने बताया की ब्लॉक कुम्भलगढ़ में आदर्श पीएचसी का शुभारंभ पुर्व मंत्री व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सोंलकी एवं स्थानिय ग्रामीण उपस्थित थें।
रेलमगरा में आदर्श पीएचसी कोटड़ी का शुभारंभ सरपंच रेखा जाट ने किया। इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा , चिकित्सा अधिकारी डॉ  धमेन्द्र सिंह, डॉ कृष्णा मीणा, लेखाकार दिनेश आहलूवालीया उपस्थित थें। आमेट में आदर्श पीएचसी आगरीया का शुभारंभ स्थानीय सरपंच कन्हैयालाल सालवी व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग शर्मा ने किया।
खमनोर में आदर्श पीएचसी मचीन्द का शुभारंभ पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण सोनी व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. बूनकर किया। आदर्श पीएचसी सालोर का शुभारंभ सरपंच प्रमिला पालीवाल ने किया इस अवसर पर उप सरपंच सत्यनारायण व चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुलहरी व ब्लॉक डेटा मैनेजर मांगीलाल उपस्थित थें।
राजसमंद में आदर्श पीएचसी साकरोदा का शुभारंभ सरपंच सुमित्रा देवी भील व उपसरपंच हरिसिंह ने किया। आदर्श पीएचसी मोही का शुभारंभ सरपंच जगदीश तैली ने कीया इस अवसर पर खंड मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक विमलेश तिवारी व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थें।
शुभारंभ कार्यक्रमों आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रमों मंे बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें।


विश्व जनसंख्या दिवस
सीमित परिवार सुख का आधार, जनमानस में जागृत करें - कलक्टर बेरवाल
      राजसमन्द 11 जुलाई/ जिला कलक्टर पी.सी. बेरवाल ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग की आशा सहयोगिनों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि सीमित परिवार सुख का आधार की अवधारणा को जनमानस में जागृत करें तथा जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं।
      कलक्टर बेरवाल मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के समीप स्वास्थ्य भवन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि दुनिया की 18 फीसदी आबादी भारत में है। बढ़ती जनसंख्या घटते साधन, बेरोजगारी, चिकित्सा, शिक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं को आमजन तक सुलभ कराना एक बड़ी चुनौती है। इस विषय पर सभी को गंभीरता पूर्वक सोचने की ज़रूरत है। सीमित परिवार का जहां पालन पौषण आसान होता है। सभी आशा सहयोगिनी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम के लाभ को लेकर लोगों के मन में बदलाव लाएं। इसके लिए सभी उपलब्ध साधनों की भी जानकारी आम करें।
      इस अवसर पर नगर परिषद् के सभापति सुरेश पालीवाल ने सीमित परिवार की अवधारणा एवं बालकों के जन्म में अन्तर रखने के बारे में जानकारी दी। प्रारंभ में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चूड़ीगर ने विश्व जनसंख्या दिवस एवं विभाग द्वारा संचालित जिला खण्डों में इस दिशा में किए गए शिविरों आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालकों के जन्म में अन्तर रखने के लिए ‘‘अन्तरा’’ नामक एक इंजेक्शन लॉंन्च हुआ है, जिसके माध्यम से 18 से 45 आयुवर्ग की महिला को लगवाने के बाद तीन माह तक के अन्तराल का लाभ ले सकती है। यह राजकीय चिकित्सा केन्द्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है।
      समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने को लेकर पंचायत समिति, राजसमन्द को 2 लाख रूपए का चैक एवं प्रशस्ति पत्र विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इणानिया को प्रदान किया। इसी प्रकार सामान्य चिकित्सालय, नाथद्वारा को 50 हजार रूपए, भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत, बग्गड़, ग्राम पंचायत पीपरड़ा (राजसमन्द) एवं सांगावास, लालमादड़ी (खमनोर) को एक-एक लाख रूपए का चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं परिवार कल्याण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य के लिए भीम चिकित्सक कमलेश मीणा को तथा चिकित्सक भूपेश परतानी सहित आशा सहयोगिनियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी आगन्तुकों का आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़ ने व्यक्त किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन दिलीप श्रीमाली ने किया।

Monday 10 July 2017


जिले को आज मिलेगी 9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की सौगात 
ग्रामीणो को मिलेंगी 24 घण्टे गुणवत्तापुर्ण चिकित्सा सेवायें

राजसमंद, 10 जुलाई। आज 11 जूलाई मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर  जिलें के 9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का शुभारंभ किया जा रहा है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की ब्लॉक आमेट में पीएचसी आगरीया, भीम में छापली, रेलमगरा में कोटड़ी, कुम्भलगढ़ में लाम्बोड़ी, खमनोर में मचीन्द,  राजसमंद में मोही व साकरोदा, खमनोर में मचीन्द व सालोर, देवगढ़ में ताल को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में तैयार किया गया है।  
 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साफ- सुथरे होने के साथ ही इनमें सुरक्षित प्रसव सेवायें, माता एवं शिशु सम्बन्धित चिकित्सा सेवायें, आर्युवेदिक और योगा केन्द्र, मुफ्त दवा और जांच सेवायें, 24 घंटे चिकित्सा सेवायें पर्याप्त एवं प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा मिलेगी। 
उन्होंने बताया की जिलें मे पहले से 7 पीएचसी आदर्श पीएचसी के रूप में कार्य कर रही है अब इनकी कुल संख्या जिलें में 16 हो गई है। इससें ग्रामीण क्षैत्रो में चिकित्सा व्यवस्थायें सुदृढ होगी एवं ग्रामीणो को 24 घण्टे गुणवत्तापुर्ण सेवायें अपने ही क्षैत्र में मिलेगी। 
जिला स्तर से सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं सम्बन्धित पीएचसी के चिकित्स अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया गया है की वे शुभारंभ कार्यक्रम मंे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को आमंत्रित करें। 


विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार विकास मेला आज स्वास्थ्य भवन में 
आज से जिलें में शुरू होगा परिवार नियोजन का नया साधन अंतरा

राजसमंद, 10 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के उपलक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से जिला स्तरीय परिवार विकास मेले का आयोजन सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम जनसंख्या स्थायित्व के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को पुरूस्कृत किया जायेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से श्नयी लहर, नया विश्वास , सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकासश्  के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जायेगा। वही परिवार नियोजन के साधनों के बारें में जानकारी दी जायेगी। 
कार्यक्रम में जनसंख्या स्थायित्व के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान पंचायत समिति राजसमंद, ग्राम पंचायत बग्गड़, पीपरड़ा, लाल मादड़ी, सांगावास व चिकित्सा संस्थान सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया की सभी ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। 
परिवार विकास मेले मे क्षैत्र की आशा सहयोगिनीयां, एएनएम, जनप्रतिनिधी, स्वयंसेवी संस्थान एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। 

गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा आज से 9 चिकित्सा संस्थानों पर होंगे उपलब्ध....................................

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में मिशन परिवार विकास के तहत नयें गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की शुरूआत आज से जिला चिकित्सालय राजसमंद, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देलवाड़ा, खमनोर, भीम, देवगढ़, रेलमगरा, आमेट व कमला नेहरू हॉस्पीटल कांकरोली में निःशुल्क की जा रही है। 18 से 45 वर्ष की महिलायें इस इंजेक्शन का उपयोग कर गर्भधारण को तीन माह रोक सकती है, स्वास्थ्यकर्मी से प्रत्येक तीन माह में एक बार इंजेक्शन लगवा कर गर्भधारण से बचाव कर सकती है। इसके कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है तथा जब महिला गर्भधारण करना चाहें तो इसका उपयोग बंद कर सकती है। 

Wednesday 5 July 2017



हीर कुवंर ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बूते हराया कैंसर को 
वसुंधरा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बन रही गरीबों के प्रति वात्सल्य का प्रतिमान 

राजसमंद, 5 जूलाई। आमेट के हाकिया वास की रहने वाली हीर कंुवर के पति अमर सिंह का असामयिक निधन हो गया। पति अमर सिंह निधन के साथ ही हीर कुंवर पर दो छोटे - छोटे दो बच्चों को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी छोड़ गयें। बड़ी मुश्किल से दोनो बेटो को जैसे - तैसे बड़ा किया। दोनो बेटे सुरत में कपडे़ की दूकान पर दिहाड़ी नौकरी कर गुजारा कर रहें है।
ऐसे मुश्किल हालातो में हीर कंुवर के ब्रेस्ट में एक गांठ उभर आई। कई महिनो तक तो मंहगे ईलाज के डर से हीर कुंवर ने मर्ज को छुपायें रखा लेकिन जब असहनीय दर्द होने लगा तो हीर कुंवर कमला नेहरू चिकित्सालय में वरिष्ठ सर्जन डॉ भुपेश परतानी के पास जांच करवाने पहुंची। 
डॉ भुपेश परतानी नें चिकित्सकीय जांच कर स्टेज 4 का कंेसर बताया तो हीर कुंवर ने अपने घर की माली हालातो के बारें में बताया और कहा अब क्या होगा। डॉ परतानी ने भामाशाह कार्ड और पहचान पत्र के बारें पूछा तो हीर कुंवर ने मैली कुचैली पलास्टिक की थैली में भामाशाह कार्ड की रसीद और आधार कार्ड निकाल सामने रख दियें। चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शक ने दस्तावेजो की जांच कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में पात्रता देखकर कहा की योजना से पुरा ईलाज निःशुल्क हो जायेगा। 
फिर क्या था डॉॅ भुपेश परतानी ने बिना कोई समय गंवायें तुरंत ऑपरेशन कर केंसर की गांठ को निकाला और 6 माह तक लगातार किमोथेरेपी देकर हीर कुंवर को एक नया जीवन दिया। 
डॉ भुपेश परतानी ने बताया की ईलाज पर लगने वाली बड़ी राशि के कारण आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपने मर्ज को कई दिनो तक उजागर नहीं करता जिससें मर्ज बढ़ता रहता है। लेकीन सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना  गरीबो के लियें बड़ी से बड़ी बिमारी में संजीवनी का काम कर रही है। डॉक्टर भी गरीब के ईलाज के लियें असहाय नहीं है ,क्योकी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से कई विपन्न लोगो का ईलाज बिल्कुल कैशलेस हो रहा है। 
वहीं हीर कुंवर के छोटे बेटे महेन्द्र सिंह सरकार को दुआयें देता नहीं थकता, रूंधे गले से कहता है पिताजी तो दूध पीने की उम्र में छोड़ गयें मां और बाप जो भी है बस यही है, मां को कंेसर की गंभीर बिमारी मुक्त कर हम पर जो उपकार किया है वह उदाहरण है वसुंधरा सरकार का गरीबों के प्रति वात्सल्य का।  

फोटो:- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी हीर कुंवर निवासी हाकियावास आमेट।