Thursday, 23 August 2018



चिकित्सकीय उपकरणों के रखरखाव एवं ई उपकरण सॉफ्टवेयर को लेकर दिया प्रशिक्षण
स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण 

राजसमंद,  23 अगस्त। चिकित्सा संस्थानो में लैब, क्रिटिकल केयर एवं रेडियोलोजी से सम्बन्धित उपकरणो के संचालन, रख - रखाव , ई - उपकरण सॉफ्टवेयर संचालन तथा उपकरणों के समस्या के समाधान के लियें जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 
प्रशिक्षण में मनीष शर्मा एवं विक्रम राठौड़ ने जिले के चिकित्सा संस्थानो से आयें लेब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, स्टोर प्रभारी, नर्सिंग कर्मचारीयों को उपकरणों के संचालन एवं रखरखाव के साथ ही उपकरणों के संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान एवं ई - उपकरण सॉफ्टवेयर के संचालन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। 
ई उपकरण के जिला प्रभारी अधिकारी डॉ अनिल जैन ने सभी चिकित्सा संस्थानों से आयें कार्मिको को निर्देशित किया की वे प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी को कार्य के दौरान उपयोग में ले तथा उपकरणों को अनुपयोगी नहीं पडे़ रहने दे, उपकरणों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल ई उपकरण सॉफ्टवेयर में इन्द्राज करें। जिससे के चिकित्सा संस्थानो में उपकरणों की वस्तुस्थिती की जानकारी हो सकें तथा तत्काल ठीक करवाया जा सकें। 
प्रशिक्षण में सेवाप्रदाता कम्पनी प्रतिनिधी अनुराग शर्मा, भास्कर जायसवाल, सोमवीर उपस्थित थें। 

No comments:

Post a Comment