Wednesday, 8 August 2018



गांव हो या नगर आशा पहुंच रही टी.बी रोगी के द्वार
निक्षय पोषण योजना में टी.बी मरीजो को लाभान्वित करने की मुहिम

राजसमंद, 8 अगस्त। टी. बी मरीजो को पोषण सहायता के लियें 500 रूपयें प्रतिमाह सीधे मरीजो के खाते में जमा करवानें की योजना निक्षय पोषण योजना को गति देने के लियें  विभाग ने मुहिम छेड़ते हुयें आशाओं के माध्यम से सभी टी.बी रोगियों केे बैंक खाता संख्या और आधार नम्बर संकलित करने के लियें मुहिम छेड़ दी है। आशा अपने - अपने गांव व वार्ड में टी.बी रोगियों के घर पहुंच जानकारी संकलित कर रही है।  
योजना का लाभ टी.बी मरीजो को तभी मिल सकता है जब लाभार्थी के बैंक खाता संख्या एवं उनके आधार नम्बर टी.बी के निक्षय पोर्टल पर हो। इसके लियें सभी आशाओं को अपने गांव में रहने वाले टी.बी रोगियों की सूची उपलब्ध करवाई गई है। जिससे वे अपने गांव में  टी.बी रोगियों के बैंक खाता संख्या एवं आधार नम्बर लेकर पोर्टल पर अपडेट करवा सकें। 
मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने निर्देशित किया है की आशायें आगामी 14 अगस्त तक अपने गांव में रहने वाले टी.बी रोगियों के शत - प्रतिशत बैंक खाता संख्या एवं आधार नम्बर संकलित करेगी तथा 31 अगस्त तक शतप्रतिशत डेटा को पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा। जिससे सभी टी. बी रोगियों को योजना का लाभ मिल सके और वे प्रति माह अपने बैंक खाते में पोषण सहायता के लियें सरकार से मिलने वाले 500 रूपयें की राशि प्राप्त कर सकें। 


No comments:

Post a Comment