Tuesday, 3 July 2018



तम्बाकू के दुष्प्रभावो पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगितायें होगी आयोजित

गांवो में निकलेगी जागरूकता रेलीया 

राजसमंद, 3 जुलाई। किशोर विद्यार्थीयों को तम्बाकू से सेहत पर पड़ने वाले दूष्प्रभावों की जानकारी देने जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ की और से इस माह विभिन्न स्कूलों में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित करवायी जायेगी साथ ही गांव मंे तम्बाकू के व्यसन से मुक्ति के लियें विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रेलीयों का आयोजन किया जायेगा।। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया कि दिनांक 6 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय छापली व दिवेर, 7 जुलाई को बालिका विद्यालय देवगढ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ , 9 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय मझेरा एवं बालिका विद्यालय केलवाड़ा, 10 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया एवं गलवा, 11 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलेला एवं मचींद, 12 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी एवं धनेरीया, 17 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेडि़या एवं सुन्दरचा, 16 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनावली एवं धोइन्दा में तम्बाकू से सेहत पर होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में पुरूस्कार का वितरण भी किया जायेगा। 
विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु तंबाकू प्रकोष्ठ से हार्दीक जोशी, जमील अहमद गौरी, कपील भारद्वाज एवं अंकित कुमार एवं ब्रम्हकुमारी संस्थान की टीम को नियोजित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment