Tuesday, 24 July 2018





मातृ - शिशु स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में रहा अव्वल
मिसाल कार्यक्रम में राजसमंद जिला संपूर्ण प्रदेश में दूसरे पायदान पर
राजसमंद, 24 जुलाई। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो इसके लियें निती आयोग द्वारा  मुख्य स्वास्थ्य सूचकांको पर की जाने वाली मोनिटरिंग को लेकर राज्य स्तर से मिसाल कार्यक्रम के तहत जून माह की रेंकिंग में राजसमंद जिले ने समुचे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं पहले स्थान पर झुंझनु रहा है। यह जानकारी आज आयोजित विडियों कॉन्फ्रेन्स में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने दी।
विडियों कॉन्फ्रेन्स में मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने निर्देशित किया की प्रतिमाह जारी की जाने वाली रेंकिंग से जिलो के विभागिय अधिकारीयों को यह देखना होगा की कोनसे स्वास्थ्य सूचकांक या कौनसा चिकित्सा संस्थान का प्रदर्शन कमजोर रहा है। वहां ध्यान देकर उनके प्रदर्शन में सूधार करें ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की मातृ स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, मलेरीया, डेंगु, टी.बी, चिकित्सा संस्थानो पर आवश्यक दवाओं एवं जांचो की उपलब्धता, बेहतर रिपोर्टींग, राजकीय चिकित्सा संस्थानों में रोगीयों की संतुष्टी जैसी अन्य कई महत्वपूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रंेकिंग की गई जिसमें जिला दूसरे पायदान पर रहा जो गौरव का विषय है। 
उन्होंने कहा की गांव स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता, चिकित्सा संस्थानो के स्टॉफ एवं चिकित्सा अधिकारी सहित पूरे जिले की टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिलें में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं मिले इसके लियें नियमित मोनिटरींग करके जिन कार्यक्रमो में कमजोर रहे है जिलें को पहले पायदान पर लायें ऐसा प्रयास करेंगे। 
जिला स्तर से विडियो कॉन्फ्रेन्स में सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के. राजकीय जिला चिकित्सालय डॉ नरेन्द्र पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय डॉ बी. पी जैन, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओं परिवार कल्याण डॉ मीठालाल मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष दाधीच सहित जिलें के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थें। 

No comments:

Post a Comment