Friday, 29 December 2017


एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर जिलें में आमुखीकरण सम्पन्न
आशाओं एवं एएनएम ने जाना वॉउचर स्कीम के बारे में 

राजसमंद, 29 दिसम्बर। जिलें के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं ने एचबीएनसी वॉउचर को लेकर विस्तार से आशाओं एवं एएनएम को जानकारी दी।   
आशाओं एवं एएनएम को योजना के तहत बताया गया की प्रसूता महिला के घर पर नवजात शिशुओं में खतरे के लक्षण जैसे हाथ पैर सामान्य रूप से नहीं हिला पाना, स्तनपान ना कर पाना, दुर्बलता, पेट का फूलना तथा उल्टियां होना, शरीर का ठंडा पड़ना, दौरे पड़ना मॉं को बुखार होना, अत्यधिक रक्त स्त्राव होना, दौरे आने जैसी स्थिती में परिवार को खतरे के लक्षणो एवं रेफरल के बारे में जानकारी देकर तत्काल नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर रेफर करें। 
बैठक में बताया गया की वॉउचर स्कीम का मुख्य उदे्श्य गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल को गुणवत्तापूर्ण तरीके पूर्ण करना है जिससें शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेंगी। 
बैठक में बताया की आशा को 45 दिनों में कम से कम 7 बार बच्चे की जांच अवश्य करें। आशा एवं एएनएम यह मिलकर सुनिश्चित करेंगे की बच्चे का विकास ठीक तरीके से हो रहा है और उसका वजन सामान्य रूप से बढ़ रहा है। 

No comments:

Post a Comment