Wednesday, 13 December 2017

जन्मजात विकृतियों से छूटकारें के लियें आरबीएसके के तहत हुआ प्रशिक्षण 
डिलीवरी पोइन्ट स्टॉफ को दिया प्रशिक्षण 
राजसमंद, 13 दिसम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानो के डिलीवरी स्टॉफ को स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ की उपस्थिती में प्रशिक्षण दिया गया ।  
प्रशिक्षण के दौरान एएनएम और स्टॉफ नर्स को बच्चों में 9 जन्मजात विकृतियों न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, डाउन सिंड्रोफ, क्लेफ्ट लिप एण्ड पेलेट, क्लब फुट, डवलपमेन्टल डिस्प्लेजिया ऑफ हिप, कन्जेनाइटल केटरेक्ट, कन्जेनाइटल हार्ट डिफेक्ट, कन्जेनाइटल डिफनेस, रेटाइनोपैथी ऑफ प्री मेच्योरीटी के बारें में विस्तार से प्रशिक्षण डॉ दीपिका दाधीच ने दीया। उन्हें जन्मजात विकृतियों के निदान के पश्चात उपचार हेतु रेफर करनें की प्रक्रिया के बारें में समझाया गया। 
प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने सम्बोधित करते हुयें कहा की बच्चों में जन्मजात विकृति को दूर करने एवं बिमारीयों के निःशुल्क ईलाज में आरबीएसके कार्यक्रम महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों की पहचान कर तुरंत ईलाज करवानें से वे बच्चे पूर्णतया स्वस्थ होकर सक्षम हो सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment