Friday, 29 December 2017



जिला कलक्टर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किया निरीक्षण 

राजसमंद, 29 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री पी.सी. बैरवाल ने गुरूवार देर शाम को देवगढ़ में भगवान महावीर हॉस्पीटल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी रजिस्टर, एक्टीव ट्रेकर के संचालन एवं विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम कांशीराम चौहान , पीसीपीएनडीटी समन्वयक कपिल भारद्वाज , सोनोग्राफी संस्थान के संचालक डॉ सी.पी. जैन उपस्थित थें।


एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर जिलें में आमुखीकरण सम्पन्न
आशाओं एवं एएनएम ने जाना वॉउचर स्कीम के बारे में 

राजसमंद, 29 दिसम्बर। जिलें के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं ने एचबीएनसी वॉउचर को लेकर विस्तार से आशाओं एवं एएनएम को जानकारी दी।   
आशाओं एवं एएनएम को योजना के तहत बताया गया की प्रसूता महिला के घर पर नवजात शिशुओं में खतरे के लक्षण जैसे हाथ पैर सामान्य रूप से नहीं हिला पाना, स्तनपान ना कर पाना, दुर्बलता, पेट का फूलना तथा उल्टियां होना, शरीर का ठंडा पड़ना, दौरे पड़ना मॉं को बुखार होना, अत्यधिक रक्त स्त्राव होना, दौरे आने जैसी स्थिती में परिवार को खतरे के लक्षणो एवं रेफरल के बारे में जानकारी देकर तत्काल नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर रेफर करें। 
बैठक में बताया गया की वॉउचर स्कीम का मुख्य उदे्श्य गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल को गुणवत्तापूर्ण तरीके पूर्ण करना है जिससें शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेंगी। 
बैठक में बताया की आशा को 45 दिनों में कम से कम 7 बार बच्चे की जांच अवश्य करें। आशा एवं एएनएम यह मिलकर सुनिश्चित करेंगे की बच्चे का विकास ठीक तरीके से हो रहा है और उसका वजन सामान्य रूप से बढ़ रहा है। 

Thursday, 28 December 2017


जिला कलक्टर ने एचबीएनसी वॉउचर स्कीम को लेकर दियें निर्देश
सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने एचबीएनसी वॉउचर स्कीम के क्रियान्वयन के रोड़मेप के बारें दी जानकारी

राजसमंद, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री पी.सी. बेरवाल ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लियें प्रदेश के राजसमंद एवं डूंगरपूर जिलें में पायलट स्कीम के रूप में 1 जनवरी से प्रारम्भ होने वाली एचबीएनसी वाउचर स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारीयों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दियें। 
जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने कहा की इस योजना को सफलता के साथ विभागीय अधिकारी क्रियान्वित करें जिससें मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की शुक्रवार दिनांक 29 दिसम्बर को सम्पूर्ण जिलें में सैक्टर बैठको का आयोजन किया जा रहा है। जहां चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, स्वास्थ्य मार्गदर्शिका एवं पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजर एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों को योजना के सम्बन्ध में बताते हुयंे रिकार्ड संधारण के बारें में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने बताया की जिलेें में सभी चिकित्सा अधिकारीयों, लेबर रूम प्रभारी एवं चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत स्टॉफ नर्स को योजना की पूरी जानकारी दी गई है। 
योजना से प्रसूूता महिला को घर बैठे स्वयं एवं शिशु के स्वास्थ्य जांच आशा एवं एएनएम के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकेंगी और जन्म के समय कम वजन वाले नवजात, समय पूर्व जन्मे नवजात एवं स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट से डिस्चार्ज किये गयें नवजात और बीमार नवजात शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी।  
जिला आशा समन्वयक श्री हरिशंकर शर्मा ने बताया की जिलें मंे सभी चिकित्सा संस्थानों पर एचबीएनसी वॉउचर का वितरण सुनिश्चित कर दिया गया है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रतिदिन जिला स्तर से मोनिटरिंग की जायेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, डिप्टी सीएमएचओं डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर भी उपस्थित थें। 

Wednesday, 27 December 2017


नया साल लेकर आया जिलें की माताओं और शिशुओं के लियें सुनिश्चित स्वास्थ्य की सौगात 
 31 दिसम्बर रात्रि 12 बजें से बतौर पायलट, एचबीएनसी वॉउचर स्कीम होगी लागु

राजसमंद, 27 दिसम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें संचालित गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश के दो जिलों राजसमंद एवं डूंगरपूर में एचबीएनसी वॉउचर स्कीम की शुरूआत बतौर पायलट के शुरू की जा रही है। 
स्वास्थ्य भवन में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में जिलें की सभी महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं की बैठक का आयोजन कर वॉउचर स्कीम के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। 
राज्य स्तर से जिलें के सभी जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय अधिकारीयों के साथ ही चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं लेबर रूम प्रभारी एवं नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में 31 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे बाद होने वाले प्रसवों पर यह योजना लागु होगी। योजना के तहत प्रसव के पश्चात डिस्चार्ज टिकट के साथ प्रसुता महिला को एचबीएनसी वॉउचर दियें जायंेगे। यह एचबीएनसी वॉउचर जिलें के सभी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध करवायें जायेंगे।
उन्होंने बताया की आशा द्वारा पूर्व में ही प्रसव के बाद प्रसुता महिला के घर पर मां और शिशु की स्वास्थ्य देखभाल हेतु प्रसव के 1, 3, 7, 14 ,21, 28 एवं 42 वे दिन विजिट कर बच्चें का वजन , तापमान, साफ सफाई, स्तनपान, टीकाकरण, जन्मजात विकृति की पहचान करनें के साथ ही परिवार नियोजन की जानकारी एवं शिशु में खतरें के चिन्ह पहचान कर रेफर करने का कार्य किया जा रहा है। लेकीन इस कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु एचबीएनसी वाउचर स्कीम की शुरूआत की गई है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की यह चिकित्सा संस्थान पर नामित कार्मिक की जिम्मेदारी होगी की वह प्रसुता महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज के समय वॉउचर के महत्व के बारें मंे जानकारी देंवे। जिससें प्रसुता महिला वॉउचर को आशा सहयोगिनीयों की प्रत्येक विजिट पर घर पर मॉ व शिशु की देखभाल के बाद देगी।
 उन्होंने बताया की सरकारी चिकित्सा संस्थानों के अलावा अन्य कहीं प्रसव होने पर प्रसुता सम्बन्धित क्षैत्र की एएनएम से एचबीएनसी वॉउचर ले सकेगी तथा आशा के माध्यम से घर पर स्वयं के साथ ही शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल का लाभ ले सकेगी। 
बैठक में जिला नोडल अधिकारी विनित दवे ने योजना की रिपोर्टिंग फॉरमेट के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया की सैक्टर स्तर पर एएनएम एवं आशाओं को वॉउचर स्कीम के बारें में पुरी तरह से जानकारी देवे ताकी सही रिपोर्ट मिल सकें।
जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा ने बताया की आशाओं के लियें भी यह योजना काफी महत्वपुर्ण होगी जिससें वे अपने कार्य को आसानी बता सकेंगी। संस्थान पर कार्यरत कार्मिक डिस्चार्ज के समय प्रसुता महिला को यह जानकारी अवश्य देवे की वे एक ही बार में सभी वाउचर आशाओं को नहीं देवें।

Sunday, 17 December 2017



चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी को सराहा प्रभारी मंत्री ने
बेटीयां अनमोल है हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज, बीएसबीवाई योजना के 2 वर्ष पुरा होने पर काटा केक 
राजसमंद, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के 4 वर्ष पुरें होने उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का जिला प्रभारी मंत्री कृष्णैद्र कौर दीपा, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह रावत, सांसद हरिऔम सिंह राठौड़, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने अवलोकन किया। 
प्रदर्शनी में चिकित्सा विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जीवन वाहिनी 104/108, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, तंबाकु नियंत्रण के लियें जिलें में कियें जा रहें प्रायासों एवं गैर संचारी रोगो की रोकथाम के उपायों के साथ ही एनएचएम के माध्यम से जिलें में चिकित्सा विभाग के आधारभुत ढांचे का सुदृढीकरण हेतु कियें गयें कार्यो को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ एवं जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली ने प्रभारी मंत्री एवं अतिथीयों को कार्यक्रमांे एवं योजनाओं में गत 4 वर्षो में हांसिल की गई उपलब्धियों से रूबरू करवाया।
प्रभारी मंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता की कहानियां देखकर प्रभारी मंत्री कृष्णैद्र कौर दीपा के साथ ही अन्य अतिथियों ने प्रशंसा की तथा योजनाओं के अच्छे क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारीयों को बधाई दी।   

बेटी अनमोल है हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज...........

जिलें में बेटी अनमोल है अभियान के समर्थन में जिला प्रभारी मंत्री कृष्णैन्द्र कौर दीपा ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हस्ताक्षर से किया। इस अवसर पर सांसद हरिओम सिंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह राठौड़, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने भी बेटी अनमोल है जागरूकता अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कियें। जिला आईईसी समन्वयक श्री दिलीप श्रीमाली ने राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम द्वारा कियें जा रहें जागरूकता अभियान एवं लिंग परिक्षण की रोकथाम के लियें डिकॉय ऑपरेशन के बारें में जानकारी दी।  

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के 2 वर्ष पूरें होने पर प्रभारी मंत्री ने काटा केक...........

चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना योजना के सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री कृष्णैन्द्र कौर दीपा, सांसद हरिओम ंिसंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक भीम हरि सिंह रावत, विधायक कुम्भलगढ़ सुरेन्द सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को 2 साल में मिले राहत को लेकर केक काटा तथा खुशी व्यक्त की।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर उपस्थित थें। 

गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लियें लगाया शिविर........................
प्रदर्शनी में गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लियें ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक होने पर निःशुल्क दवांईयों को वितरण किया गया। शिविर में विधी महाजन, विनोद पुरोहित के साथ ही पैरा मेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवायें दी। 

Wednesday, 13 December 2017



आशाओं का आधारभुत प्रशिक्षण सम्पन्न
सीएमएचओं एवं डिप्टी सीएमएचओं ने दियें प्रमाण पत्र
राजसमंद, 13 दिसम्बर। समुदाय में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपुर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को पहुंचाने वाली आशा के लियें 21 महिलाओं को चयन के बाद आधारभुत प्रशिक्षण दिया गया। 
अब ये आशायें अपने क्षैत्र में जाकर विभागीय गतिविधियों मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु टीकाकरण सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने में अपनी भुमिका का निभाएगी।  
8 दिवसीय प्रशिक्षण के सम्पन्न होने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने आशाओं को सम्बोधित करतें हुयें कहा की आशा अपने पदनाम के अनुरूप ही कार्य करें तथा आमजन की उम्मीद पर खरा उतरें। 
उन्होंने कहा की स्वास्थ्य एक महत्वपुर्ण विषय है तथा आमजन की भ्रांतियों का निवारण कर उन्हें उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सेवायें लेने के लियें प्रेरीत करना एक बड़ी चुनौती है जिसें नव चयनित आशाओं को अपने क्षैत्र में कार्य के माध्यम से पहचान बना कर पुरा करना होगा। 
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने सभी आशाओं को कार्य के प्रति निष्ठावान रह कर कार्य में आ रही किसी भी समस्या के लियें तत्काल अधिकारीयों से संपर्क करनें एवं आमजन से जुड़ाव रखनें के लियें कहा। 
जिला आशा समन्वयक श्री हरिशंकर शर्मा ने कहा की प्रशिक्षण में सभी आशाओं में पुरी सजगता के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारें में जाना है। 
सभी आशाओं को सफलता पुर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न करने पर सीएमएचओं एवं डिप्टी सीएमएचओं ने प्रमाण पत्र दिया।

जन्मजात विकृतियों से छूटकारें के लियें आरबीएसके के तहत हुआ प्रशिक्षण 
डिलीवरी पोइन्ट स्टॉफ को दिया प्रशिक्षण 
राजसमंद, 13 दिसम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानो के डिलीवरी स्टॉफ को स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ की उपस्थिती में प्रशिक्षण दिया गया ।  
प्रशिक्षण के दौरान एएनएम और स्टॉफ नर्स को बच्चों में 9 जन्मजात विकृतियों न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, डाउन सिंड्रोफ, क्लेफ्ट लिप एण्ड पेलेट, क्लब फुट, डवलपमेन्टल डिस्प्लेजिया ऑफ हिप, कन्जेनाइटल केटरेक्ट, कन्जेनाइटल हार्ट डिफेक्ट, कन्जेनाइटल डिफनेस, रेटाइनोपैथी ऑफ प्री मेच्योरीटी के बारें में विस्तार से प्रशिक्षण डॉ दीपिका दाधीच ने दीया। उन्हें जन्मजात विकृतियों के निदान के पश्चात उपचार हेतु रेफर करनें की प्रक्रिया के बारें में समझाया गया। 
प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने सम्बोधित करते हुयें कहा की बच्चों में जन्मजात विकृति को दूर करने एवं बिमारीयों के निःशुल्क ईलाज में आरबीएसके कार्यक्रम महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों की पहचान कर तुरंत ईलाज करवानें से वे बच्चे पूर्णतया स्वस्थ होकर सक्षम हो सकेंगे। 

Tuesday, 12 December 2017

संयुक्त निदेशक जोन एवं सीएमएचओं ने खमनोर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया 
सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं फार्मासिस्ट को दियें नोटिस

राजसमंद, 12 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ आर.एन.बैरवा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही को लेकर खमनोर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जीवन सीमलावत व फार्मासिस्ट दीपक मित्तल को मौके पर ही कारण बताओं नोटिस दिया गया। 
 दवा वितरण केन्द्र के स्टोर में बड़ी संख्या में अवधीपार दवांईयां मिलनें एवं पुरानी प्रेस्कीप्शन स्लीप के नियमानुसार निस्तारण नहीं करने पर सीएमएचओं ने फार्मासिस्ट दीपक मित्तल को नोटिस दिया गया। वहीं टीकों के भण्डारण, जननी वार्ड में गंदी बैडशीट होने एवं प्रतिदिन नहीं बदलनें, साफ - सफाई के अभाव , पुरानी प्रेस्कीप्शन स्लीप के नियमानुसार निस्तारण नहीं करनें एवं दवा वितरण केन्द्र स्टोर में अनियमितता मिलने पर खमनोर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जीवन सीमलावत को भी मौके पर ही सीएमएचओं ने कारण बताओं नोटिस दिया।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़, आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधिच ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे. पी बूनकर, ब्लॉक अकाउन्टेंट मनोज बियाला से विभागिय प्रगति को लेकर आवश्यक चर्चा की। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने राज श्री योजना के तहत मिलने वाली द्वितिय किश्त के बकाया भुगतान को तत्काल लाभार्थीयों को देने के लियें निर्देशित किया। उन्होंने चिरायु कार्यक्रम के तहत क्षैत्र से बाहर होने वाले प्रत्येक प्रसव की सूचना का संधारण करनें, प्रसव के बार घर पर नवजात शिशु की देखभाल के लियें आशा एवं एएनएम विजिट की रिपोर्ट भिजवानें, इन्टीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत ऑनलाईन निरीक्षण करने, माह में एक बार गुरूवार को गांव में आयोजित होने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रसुति नियोजन दिवस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत खंड स्तर से नियमित निरीक्षण एवं मोनिटरींग के लियें निर्देशित किया साथ ही इन कार्यक्रमों की ऑललाईन फिडिंग के लियें भी सम्बन्घित स्टॉफ को निर्देशित किया। 
उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न मद में प्राप्त राशि का उपयोग करने के लियें भी निर्देशित किया।  
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने पल्स पोलियों का माईक्रोप्लान तैयार कर भिजवानें, निपी की रिपोर्ट एवं खंड में संचालित प्री प्ले स्कूलों की सूची शिघ्र भिजवानें के लियें निर्देशित किया।  
उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ आर.एन. बैरवा ने सीएचसी परिसर में तैयार धर्मशाला की ईमारत का समुचित उपयोग करने के निर्देशित किया तथा चिकित्सा अधिकारीयों को टीम वर्क के साथ कार्य करने के लियें कहा।