स्टेट टीम ने किया भीम व देवगढ़ ब्लॉक का निरीक्षण
सक्रीय टी.बी रोग खोज अभियान के तहत गांव में भ्रमण कर देखी गतिविधियां
राजसमंद, 4 अक्टूबर। जिलें में गांव ढाणीयों में सक्रीय टी.बी रोगियों की खोज के लियें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर - घर जाकर संभावित रोगियों के बलगम के नमुने एकत्रित कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुंचाने का कार्य जोरो - शोरो से संचालित किया जा रहा है।
गांव - ढाणियों में आशाओं के माध्यम से सक्रीय टी.बी रोगियों की खोज के लियें संचालित गतिविधियों का पर्यवेक्षण करनें एवं गांवो में टी.बी के मरीजो को निक्षय पोषण योजना में मिल रहें लाभ का फिड बैक लेने के लियें राज्य स्तर के क्षय अनुभाग से स्टेट आई.ई.सी ऑफीसर कमल पालीवाल एवं स्टेट पीपीएम कॉर्डिनेटर सी.पी मीणा ने दिवेर , छापली, ताल, लसानी ग्राम पंचायतो के विभिन्न गांवो का दौरा किया तथा टी.बी मरीजो से संपर्क किया।
उन्होंने संशोधित राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों एवं आशाओं को मिल रहीं प्रोत्साहन राशि के बारें में भी जानकारी ली। टीम के साथ ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम मेवाड़ा एवं डीपीसी तरूण श्रीमाली साथ थें।
No comments:
Post a Comment