विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो के संचालन को लेकर दियें निर्देश
पीएचसी आशा सुपरवाईजर की एक दिवसीय समीक्षा बैठक
राजसमंद, 9 अक्टूबर। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो की सैक्टर स्तर पर क्रियान्वयन एवं मोनिटरींग को लेकर जिला स्वास्थ्य भवन में जिलें के सभी पीएचसी आशा सुपरवाईजर की एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओं परिवार कल्याण डॉ एम.एल.मीणा ने सभी पीएचसी आशा सुपरवाईजर को निर्देशित किया की आशाओं के माध्यम से ही सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आशाओं को गांव स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में वांछित लक्ष्यों की जानकारी देना और कार्य में मार्गदर्शन देना आवश्यक है।
उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत आशाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुयें बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिमाह आशाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों के बारें सतत जानकारी देवे। उन्होंन परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत गांव स्तर पर सास - बहु सम्मेलनो का गुणवत्तापूर्ण आयोजन करने एवं आशाओं के माध्यम से गर्भनिरोधक इन्जेक्शन अंतरा को अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के लियें निर्देशित किया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम श्री आशीष दाधीच ने प्रदेश में जारी मिसाल कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुयें स्वास्थ्य सुचकांको के बारें बताया। जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा ने आशा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न परिपत्रों के बारें में जानकारी देते हुयंे लगातार विभिन्न सूचनाओं से अपडेट रहने के लियें निर्देशित किया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर कार्यरत सभी आशा सुपरवाईजर उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment