सीमित परिवार के लियें जिलें में आयोजित होंगे सास - बहू सम्मेलन
जिलें के 969 गांवो में सास - बहू साथ मिलकर करेगी परिवार नियोजन पर चर्चा
राजसमंद, 26 सितम्बर। प्रदेश के उच्च प्रजनन दर वाले 14 जिले जिसमें राजसमंद भी शामिल है मिशन परिवार विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत ही जिलें में गांव स्तर पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन एएनएम एवं आशा मिलकर गांव में किसी उचित स्थान आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र अटल सेवा केन्द्र पर करेंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने दी।
उन्होंने बताया की जिलें मंे 969 गांवो में सास - बहू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दुसरे बच्चे में 3 वर्ष का अंतराल रखने पर चर्चा करने, परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनो के बारें में सम्पूर्ण दी जायेगी तथा नजदीकी संस्थान पर उपलब्ध परिवार कल्याण सेवाओं के बारें में बताया जायेगा।
डिप्टी सीएमएचओं परिवार कल्याण डॉ एम.एल. मीणा ने बताया की जिलें में दो चरणों में सास - बहु सम्मेलनो आयोजन किया जायेगा पहला चरण 15 अक्टूबर तक सम्पादित होगा तथा दूसरा चरण जनवरी एवं फरवरी माह में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया की सास - बहू सम्मेलन को रोचक बनाने के लियें इनमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी ब्लॉक पर भिजवायें गयंे है, ब्लॉक स्तर से प्लान बनाकर सास - बहु सम्मेलनो का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment