Thursday, 12 April 2018


भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने वृद्ध दम्पत्ति को दिया सम्बल
पत्नी के बच्चेदानी और पति के हाथ का ऑपरेशन संभव हुआ भामाशाह स्वास्थ्य योजना की बदौलत

राजसमंद। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना किस तरह गांव - ढाणी तक पहुंच अशिक्षित, गरीबों को बिना किसी खर्च के ईलाज उपलब्ध करवा इनको नया जीवन दे रही है। इसका एक जीवंत उदाहरण नाथद्वारा तहसील के गांव पिपलिया में निवासरत गणेश कुंवर और उनके पति बाघ सिंह है। जिनको जीवन की इस असहाय अवस्था में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने सहारा देकर एक नया जीवन दिया है। 
गणेश कुंवर ना जाने कब से बिमारी की पीड़ा भोग रही थी लेकिन अपने परिवार की आर्थिक स्थिती के चलते उसने हॉस्पीटल जाने की नहीं सोची। ना जाने बिमारी पर कितना रूपया खर्च हो जायें जब घर में एक धैला ना हो, जीवन बकरीयों को चराने और दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में बीत रहा हो ऐसे में ईलाज की सोचना भी दुश्वार सा था। 
वो एक दिन कैसे यूं ही मौहल्ले में अपने हमउम्र की महिलाओं के बीच बतियाते गणेश कुंवर की पीड़ा जुबां पर आ गई तो तपाक से एक महिला कह उठी भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड लेईन हॉस्पीटल जावो सरकार मुफत में ईलाज करी री है।  बस फिर क्या था गणेश कुंवर वहां से सीधी घर आई और भामाशाह कार्ड और आधार ढूंढ कर पहुंच गई उदयपुर जनाना हॉस्पीटल फिर क्या था। डॉक्टर ने बताया की बच्चेदानी का ऑपरेशन होगा ,गणेश कुंवर ने अपने पास एक प्लास्टिक की थैली में सहेजकर रखे भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड को बताया तो पात्र परिवार की पुष्टी कर गणेश कुंवर का बच्चेदानी का ऑपरेशन हो गया बिल्कुल कैशलेस। 
फिर 3 माह बाद पति बाघ सिंह गांव में लोकदेवता राड़ाजी के देवरे में घर में बनी रोटी का भोग लगाने गया तो सिढीयों से पैर फिसला और हाथ का फ्रेक्चर हो गया। गणेश कुंवर अब समझ गई भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड साथ लेकर आर.के. हॉस्पीटल में आई और कार्ड बतायें। बाघ सिंह के हाथ का ऑपरेशन कर आवश्यक इम्प्लान्ट डाले गयें। ऑपरेशन डॉ नरेन्द्र पालीवाल और टीम ने किया। बिना किसी खर्च बाघ सिंह का बिल्कुल कैशलेस ईलाज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में हो गया।  अभी बाघ सिंह आर.के हॉस्पीटल के ट्रोमा वार्ड मे भर्ती है।  
योजना के बारे में बात करते हुयंे डबडबाई आंखो के साथ अपनी कृतज्ञता व्यक्त करतें हुयंे कहती है ज्यादा भणी थकी नी हूं लेकिन हां अणी योजना म्हाने जीवाया है। रूपया वना ईलाज री वात रो दूर, कोई हाथ तक नी लगावे लेकीन यो कार्ड माणी बिमारी में राम है। अतार्थ रूपये बिना कोई बिमारी की जांच करने हाथ भी नहीं पकड़ता ऐसे में ईलाज की बात तो दूर ही समझो लेकीन भामाशाह कार्ड ने बिमारी में हमारा भगवान बनकर साथ दिया है। 

No comments:

Post a Comment