नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिदंगी की
जिला स्तर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशोरनगर से हुआ अभियान का शुभारम्भ
राजसमंद, 11 मार्च। पल्स पोलियों अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने किशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नौनिहालों को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डॅूंगरवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दी चुड़ीगर, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ललित पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राष्ट्र सहना आजाद सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं वैक्सीनेटर उपस्थित थें।
अभियान के तहत जिला स्तर से गठीत टीमो द्वारा जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंड स्तर पर कार्यरत अधिकारीयों ने गांवो में स्थापित पोलियों बूथों का औचक निरीक्षण कर अभियान का पर्यवेक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ एवं उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने राजसमंद ब्लॉक में, प्रभारी जिला औषधी भण्डार डॉ अनिल जैन ने रेलमगरा, बीसीएमओं डॉ जे.पी बूनकर ने खमनोर में, बीसीएमओं डॉ प्रहलाद सिंह सौलंकी ने कुम्भलगढ़ में, बीसीएमओं डॉ अनुराग शर्मा ने आमेट में, बीसीएमओं डॉ कमलेश मीणा ने भीम में, बीसीएमओं डॉ मीठा लाल मीणा ने राजसमंद में, बीसीएमओं डॉ शैलेन्द्र सिंह ने देवगढ़ में, बीसीएमओं डॉ आर.पी शर्मा ने रेलमगरा में गांव - ढाणियों में अभियान के क्रियान्वयन का गहन पर्यवेक्षण किया।
जिलें भर में अभियान के उत्साह पूर्वक अभिभावक अपने बच्चों को नजदीकी पोलियों बूथ पर लेकर आयें तथा पोलियों रोधी दवा पीलाई।
सीएमएचओं डॉ पंकज गौड़ ने बताया की अभियान के तहत हाईरिस्क एरिया खनन क्षैत्र, ईंटभट्टो, निमार्णाधीन ईमारतो जैसे चिन्हित क्षैत्रो पर विशेष फोकस कर बच्चों को पोलियों रोधी दवा पीलाई गई। उन्होनें बताया की आगामी दो दिन में वंचित बच्चों को घर - घर जाकर दवा पीलाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment