सवा दो सौ बच्चों पर छाई मुस्कुराहटे
मोबाईल डेन्टल वेन के माध्यम से हुआ बच्चों का उपचार
राजसमंद, 7 नवम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिलें में संचालित मोबाईल डेन्टल वेन अब तक 225 बच्चों के दांतो का उपचार कर मुस्कान बिखेर रही है। जनजाति बाहुल्य क्षैत्र के सूदूर गांव - ढांणियों में रहने वाले इन बच्चों के लियें घर बैठे निःशुल्क दन्त सम्बन्धी उपचार मिलना किसी किसी तोहफे से कम नहीं है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की जिलें में तीन स्थानो देलवाड़ा, केलवाड़ा व खमनोर में डेन्टल वेन के माध्यम से अब तक 225 बच्चों में दांतो सम्बन्धी बिमारीयों का उपचार किया गया है।
मोबाईल वेन पर कार्यरत दंत चिकित्सक डॉ मनीष शर्मा व डॉ आशुतोष पालीवाल ने डेन्टल स्केलिंग, टूथ फिलिंग, टूथ एक्सट्रेक्शन जैसी विभिन्न प्रक्रियाआंे के माध्यम से इलाज किया।
दंत रोगो की रोकथाम के लियें मुख स्वास्थ्य से सम्बन्धी जानकारी एव परामर्श दिया। वे बच्चों को दांतो की नियमित सफाई के लियें भी प्रेरीत कर रहें है।
No comments:
Post a Comment