चैना राम को पथरी से मिली निजात बीएसबीवाई में हुआ निःशुल्क ईलाज
राजसमंद । मादड़ा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय चैना राम गुर्जर पेट असहनिय दर्द से रह - रह कराहते कभी - कभी तो पुरी रात ही बिना सोये गुजर जाती। चैना राम का दिन काटना मुष्किल हो गया।
चैना राम के बेटे भैरूलाल ने बताया की इसी दौरान पिता चैना राम को वे कांकरोली सीएचसी पहुंचें जहां डॉ भुपेष परतानी ने बताया की पित्त की थैली में पथरी है। जिसका एकमात्र उपाय ऑपरेषन ही है।
उन्होंने परिवार को योजना में लाभार्थी होने की पुष्टी की तथा बताया की ऑपरेषन किसी भी योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालय में निःषुल्क हो जायेगा।
परिवार वाले वृद्ध चैनाराम को अनन्ता हॉस्पीटल मंे लेकर पहुंचे जहां निःषुल्क सफल ऑपरेषन किया गया तथा अब चैनाराम स्वस्थ है।
भैरूलाल ने बताया की इस योजना के अभाव में पिता चैनाराम का ईलाज करवाना बहुत मुष्किल था। चैनाराम के दो बेटे है लेकिन दोनो ही अलग रहतें है। दोनो बेटे भी दिहाड़ी मजदूरी कर जैसे तैसे अपने परिवार को पाल रहे है।
चैनाराम व उनकी पत्नी मोहनी बाई साथ रहतें है तथा खेतो में जो थोड़ी बहूत आमदनी होती है उसी पर गुजर बसर कर रहै है।
बेटा भैरूलाल तो सरकार इस योजना को गरीबों के लियें संजीवनी मान रहा है। वह कहता की सरकार की इस योजना ने उसकें पिता को पुनः एक नया जीवन दे दिया है।
No comments:
Post a Comment