मां और बच्चें के लियें वरदान साबित होगा पहला कदम कार्यक्रम - श्री पी.सी बेरवाल जिला कलक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
राजसमंद , 27 फरवरी । महिला के गर्भवती होने से लेकर प्रसव के बाद तक सतत संपर्क एवं सलाह एवं मोनिटरींग के लियें जिलें में संचालित पहला कदम कार्यक्रम मां और बच्चें के लियें वरदान साबित होगा। ये विचार जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ब्लॉक रेलमगरा एवं देवगढ़ में कार्यक्रम के लागू करने के बाद गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं गर्भवती महिलाओं को दी जा रहीे सेवाओं में आये सकारात्मक परिणामों को लेकर कहें।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को एएनएम एवं आशा से सतत संपर्क रखतें हुयें पहला कदम कार्यक्रम की जानकारी देने तथा सपोर्टीव सुपरविजन के लियें निर्देशित किया। उन्होंने कहा की ये कोई शॉर्ट टर्म कार्ययोजना नहीं है बल्की इसके परिणाम भविष्य में मिलेंगे जो सुनिश्चित और सकारात्मक होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की पहला कदम कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण प्रसव पूर्व सेवायें प्रदान करने एवं शत प्रतिशत पंजीयन करने हेतु दिनांक 14 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे से जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी, सामान्य एवं जिला चिकित्सालयों में शिविर आयोजित कियें जायेंगे।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी एएनएम एवं आशा को पूर्व में सूचित करने एवं अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा की 14 मार्च को सभी चिकित्सा संस्थानो पर समस्त गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व पंजीयन, गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, खून, यूरीन सहित विभिन्न जांचे निःशुल्क की जायेगी। गर्भवती महिलाओं को आईरन, कैल्सीयम की गोलियों का वितरण किया जायेगा। उन गर्भवती महिलाओं जिनके बैक खाता नहीं है उनको बैंक खाता खुलवाने एवं जिनके भामाशाह कार्ड नहीं है उनको भामाशाह कार्ड बनवाकर प्राप्त करने हेतु सहायता की जायेगी।
जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया की प्रत्येक माह आयोजित होने वाली सैक्टर बैठक आशा दिवस जिसमंे एएनएम, आशा उपस्थित होती है उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं गांव वार प्रत्येक कार्यक्रम एवं योजना के रिपोर्ट की समीक्षा करें । जिससें आशा, एएनएम अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने कहा की पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरर्स को कार्य प्रबंधन के तहत सही तरीके से उपयोग करें जिससें विभागीय ऑनलाईन पोर्टल में क्षैत्र में दी जा रही सेवाओ की रिपोर्ट को समय पर फिड हो सके और कार्यक्रमों एवं योजनाओं की वस्तुस्थिती एंव प्रगति को सुनिश्चित किया जा सकें।
बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शको को जिला कलक्टर श्री पी.सी बेरवाल ने संस्थान में आ रहें मरीजों से संपर्क कर योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लियें निर्देशित किया।
इससे पहले उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने मौसमी बिमारीयों, गैर संचारी रोगो की जिलें में वस्तुस्थिती से अवगत कराया तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को एएनएम एवं आशा के माध्यम से लाभार्थियांे से संपर्क करने के लियें निर्देशित किया।
जिला नोडल अधिकारी मोनिटरींग एवोल्यूशन विनित दवे ने विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति को प्रजेन्टेशन के माध्यम से बैठक में सभी को अवगत कराया।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. डूंगरवाल, डॉ बी.पी जैन, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. बूनकर, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ प्रहलाद सिंह सोलंकी, डॉ कमलेश मीणा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ मीठालाल मीणा सहित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थें।