Friday 22 October 2021







जिले में शुरू हुआ डेंगू पर वार अभियान 

घर - घर सर्वे के साथ ही बडे़ स्तर पर एन्टीलार्वा गतिविधियों की हुई शुरूआत


राजसमंद, 22 अक्टूबर। डेंगू और मौसमी बिमारियों पर काबू पाने के लिए डेंगू पर वार अभियान शुरू हुआ जो आगामी एक माह तक लगातार संचालित किया जायेगा। इस दौरान विभागीय टीमो ने घर - घर दस्तक देनी शुरू कर दी है और मच्छरो को पनपने से रोकने के लिये एन्टीलार्वा गतिविधियां की जा रही है। वही अन्य विभागो के साथ समन्वय कर फोगिंग एवं अन्य गतिविधियां शुरू की गई है। 
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बिमारियों से बचाव को लेकर अभियान के तहत सघनता से विभिन्न गतिविधियां शुरू कर दी गई है। हांलाकि विभागीय टीमे पिछले दो माह से अधिक समय से लगातार आवश्यक गतिविधियां गंभीरता से कर रही है, फिर भी पुनः नए सिरे से गतिविधियो पर जोर दिया जा रहा है ताकि डेंगू जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। जिलास्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम की संचालन के साथ ही रेपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है।
जिले में चिकित्सा कर्मियो के अवकाश पर रोक लगा दी गई है ताकि किसी भी केन्द्र पर अव्यवस्था ना हो। वही सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो को निर्देश दिये गये है कि वे लगातार मोनिटरिंग एवं निरीक्षण करते हुए आवश्यक गतिविधियां सम्पादित करवाएं। वही मौसमी बिमारियो की रोकथाम को लेकर आमजन विभागीय कंट्रोल रूम 02952-221716 एवं टोल फ्री नम्बर 181 पर संपर्क कर सकते है। 
विभाग की अपील..........
विभाग ने अपील की है कि घर में नियमित रूप से साफ सफाई रखे। आस - पास पानी एकत्रित न होने दे। कूलर के साथ ही फ्रिज की पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करे। घर में रखे गमले, बेम्बू, परिंडे, पानी की टंकी के पानी को हर सप्ताह बदले। छत पर रखे खाली मटके, कबाड़ या टायर आदि में पानी ना ठहरने दे। आमजन इन दिनो पूरी बाजू के कपडे़ पहने। बुखार आदि होने पर झोलाछाप लोगो के पास ना जाएं बल्कि नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें। नीम की पत्तीयों धुंआ घर में फैलाएं, पानी के बर्तनो का खुला ना रखे। घर के आस पास उग आई झाड़ीयो को साफ करे। 
डेंगू के शुरूआती लक्षणो में रोगी को ठंड लग सकती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी पर लाल चकते और आंखो में तेज दर्द हो सकता है। इसके साथ ही मरीज को लगातार बुखार रहता है। जोड़ो में दर्द, बेचैनी, उल्टीयां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती है। जरूरी है की इन लक्षणो को पहचान कर व्यक्ति बिना देरी के डॉक्टर से परामर्श ले। इस दौरान अधिक से अधिक पानी व पेय पदार्थ लेने चाहिये और आराम करना चाहिये। बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल ले और तत्काल डॉक्टर से संपर्क करे। झोलाछाप व सीधे मेडिकल स्टोर से दवा लेने से बचे। 


 

Thursday 21 October 2021

 




बिमारीयो से बचाव के लिये शीघ्र जांच और तुरंत उपचार देना सुनिश्चित करे - डॉ तरूण चौधरी राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य