Sunday, 10 March 2019





जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ
1 लाख 27 हजार 219 बच्चों ने घटकी दो बून्द जिदंगी की
गांव - कस्बों में नौनिहालों को दवा पिलाने को लेकर रहा उत्साह

राजसमंद , 10 मार्च। जिलें पोलियों महाअभियान का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने किषोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थित पोलियों बूथ पर नौनिहालों को पेालियों रोधी दवा पिलाकर किया। अभियान के पहले दिन जिलें में गांव, ढांणियों, कस्बों में स्थित पोलियो बूथ पर 1 लाख 27 हजार 219 बच्चों ने दवा पी। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी बूनकर ़, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेष मीणा, शहर में पोलियों अभियान के प्रभारी डॉ ललित पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी डॉ राष्ट्रसहना आजाद उपस्थित थें। 
जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी पोलियों अभियान डॉ सुरेष मीणा ने अभियान के तहत लक्षित बच्चों, बूथ की संख्या एवं अपेक्षित बूथ कवरेज के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया की अभियान तीन दिन का है जिसमें पहले दिन बूथ पर तथा वंचित बच्चों को घर - घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दवा पिलाई जायेंगी।  

जिला स्तरीय अधिकारीयों ने किया अभियान का सघन निरीक्षण................
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी बूनकर  ने अभियान के तहत कुंचोली, बागोल, मोलेला, परावल, खमनोर गांव में स्थित बूथो का निरीक्षण कर आवष्यक निर्देष दियें वहीं जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेष मीणा ने मुण्डोल, पुठोल, भुडान, सापोल, थोरिया, गजपुर, झितरिया , कोयल गांवो में दौरा कर अभियान के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। वहीं जिला औषधी भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ अनिल जैन ने भीम ब्लॉक के कालागुमान, जितेला, दिवेर, कुम्भलगढ क्षैत्र के लाम्बोड़ी, देवगढ में मादा की बस्सी  गांवो का दौरा कर पोलियों बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जांची। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलाद सिंह सौलंकी ने कुम्भलगढ में डॉ नरेन्द्र दुलारा ने भीम, डॉ सी.पी सूर्या ने आमेट, डॉ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने रेलमगरा, डॉ मीठालाल मीणा ने राजसमंद ब्लॉक के गांवो में पोलियों बूथ का निरीक्षण किया। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आषीष दाधीच ने रेलमगरा, डीएनओ विनित दवे ने खमनोर क्षैत्र में, कृष्णकांत वसीटा ने शहरी क्षैत्र राजसमंद में पल्स पोलियों अभियान की मोनिटरिंग की।   

बच्चों को दवा पिलाने को परिजनों में देखा गया उत्साह..............
अभियान के तहत कस्बों के साथ ही गांव - ढाणियों में भी परिजनों में बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाने को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह - सुबह ही परिजन उत्साह के साथ अपने बच्चों को लेकर पोलियों बूथ पर पहुंचे और बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलवाई।

Saturday, 9 March 2019




आज पोलियों रविवार, नौनिहालों को पिलावें पोलियों रोधी दवा
जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल करेंगे पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ

राजसमंद, 9 मार्च। आज रविवार 10 मार्च को समुचे जिले में पल्स पोलियों अभियान आयोजित किया जायेगा। पोलियों अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल किशोर नगर मण्डा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से करेंगे। 
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी बूनकर ने बताया की सम्पुर्ण जिलें में 1145 पोलियों बूथ बनायें गयें है जिनमें से 1072 ग्रामीण क्षैत्रों में एवं शहरी क्षैत्रो में 70 पोलियों बूथ बनायें गयें है। अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 83 हजार 122 बच्चों को पालियों रोधी दवा पीलाई जावेगी। 
   जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की जिलें में अभियान के तहत 352 हाईरिस्क एरिया जैसे ईंट भट्टो, निर्माणरत ईमारतों, खनन क्षैत्रों में विशेष ध्यान दिया जा कर इन क्षैैत्रों में स्थित बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जायेगी। वहीं घुम्मकड़ जाति वाले क्षैत्रों को विशेषतया चिन्हीत कर अभियान के पहले दिन ही पोलियों रोधी दवा पीलाई जायेगी।
उन्होंने बताया की बूथ पर बच्चों कों लानें वालें बूलावा टोली के बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप टॉफिया भी वितरीत की जावेंगी। अभियान के सूचारू संचालन के लियें जिले के 50 सेक्टरों में 153 पर्यवेक्षक तथा 3058 वेक्सीनेटर्स नियोजित रहेंगे। जिलें में कोई भी बच्चा न छुटे इसके लिये 8 मोबाईल टीमें व 20 ट्रांजिट टीमें कार्यरत रहेगी। बस स्टेण्ड, चौराहों पर भी बच्चों को पोलियों रोधी दवा पीलाई जायेगी। 
सीएमएचओं ने बताया कि जिले में सभी पोलियों बूथ के लिये आवश्यक प्रचार व अन्य सामग्री व पोलियों रोधी दवा पहंुचा दी गई है। अभियान के प्रचार प्रसार के लिये माईंकिंग के माध्यम से आम जन कों जानकारी दी गई है। उन्होंने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरीकों एवं परिजनों से अभियान में सक्रीय भुमिका निभानें का आग्रह किया है।
 उन्होंने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जिन्होने पहले भी दवा पी है उनकों दवा पीलाना आवश्यक है। परिजन अपने घर के नजदीकी पोलियों बूथ पर जा कर बच्चें को पोलियों रोधी दवा पीलावें जिससेें बच्चा की जीवनभर पोलियों जैसी गम्भीर बिमारी से बचा रहे। 




जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे यह सुनश्चित करेंगे - डॉ जे.पी बूनकर सीएमएचओं
डॉ जे.पी बूनकर ने सीएमएचओं का कार्यभार ग्रहण किया 

राजसमंद, 9 मार्च । राज्य सरकार के आदेश तहत आज स्वास्थ्य भवन में डॉ जे.पी बूनकर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। वे इससे पूर्व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खमनोर के पद पर कार्यरत थें।
इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीठालाल मीणा, एपिडिमियोंलोजिस्ट हरिश कुमार पलासिया, तम्बाकू प्रकोष्ठ के जमील अहमद गौरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एस.पी सिंह उपस्थित थें।  
उन्होंने बताया की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फ्लेगशीप जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना को सुदृढ करते हुयें आमजन को चिकित्सा संस्थान में पूरा उपचार मिले तथा उन्हें कोई समस्या नही हो यह सुनिश्चत किया जायेगा। 
उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर संचालित गतिविधियों , शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को प्रमुखता से क्रियान्वित किया जायेगा। तथा साथ ही मौसमी बिमारीयों के नियंत्रण के प्रभावी कदम उठायें जायंेगे।